Education and CareerFull Form

ED full form in Hindi – ED का फुल फॉर्म क्या है? – ED के सभी जानकारी

आपको ED Full Form पता होनी ED का Full Form (DIRECTORTE OF ENFORCEMENT) होता है। ED को हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय कहा जाता है।

ED full form in Hindi : अगर आप भारतीय हैं तो आपने ED का नाम जरूर सुना होगा ईडी ने आज इस के यहां छापा मारा और उसके घर से इतने पैसे बरामद किए क्या आप Ed Full Form या full form of ed, Ed क्या होता है, ईडी का अधिकार क्या है, ईडी की स्थापना कब हुई, ईडी जांच क्या होता है, एडी में शिकायत कैसे करें, ईडी का प्रमुख कौन होते हैं, ED कैसे बने, ED के कार्यालय एवं उनके नाम, तू आज के इस लेख में हम ईडी फुल फॉर्म (ED Full Form) के साथ-साथ ED बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं तो Ed Full Form लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप भी ईडी फुल फॉर्म (ED Full Form) और ईडी (ED) के बारे में सभी जानकारी जान सके।

full form of ed – ED का फुल फॉर्म क्या है?

ईडी क्या है जानने से पहले आपको ED Full Form पता होनी ED का Full Form (DIRECTORTE OF ENFORCEMENT) होता है। ED को हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय कहा जाता है। DIRECTORTE ENFORCEMENT यानी कि प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक जांच संगठन है मुख्यालय नई दिल्ली में है

ED क्या होता है?

प्रवर्तन निदेशालय जिसे ED (Directorate General of Economic Enforcement) हां जाता है ED भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक विशेष वित्तीय जांच संगठन है। प्रवर्तन निदेशालय एक बहुत ही अनुशासनात्मक लोकप्रिय जांच एजेंसी है। भारत में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के किए गए अपराध और साथ में विदेशी मुद्रा के अपराध और उल्लंघन की जांच करता है। जिसमे – धन शोधन निवारण अधिनियम, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, शामिल है इनमें से किसी भी अधिनियम में उल्लंघन करने वालों पर चित करवाई और जुर्माना लगाने कि जिम्मेवारी होती है।

यह भी पढ़ें –

ED का अधिकार?

भारत में मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के किए गए अपराध और साथ में विदेशी मुद्रा के अपराध और उल्लंघन करने वालों पर उचित कार्यवाई और जुर्माना लगाने का अधिकार होता है जिसमें से – (1). धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए), (2). विदेशी मुद्रा प्रबन्धन अधिनियम, 1999 (फेमा), (3). भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 (एफईओए), जाँच करने और निर्णय लेने का अधिकार होता है।

  • धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) : यह अधिनियम धन शोधन करने वालों के लिए धन शोधन रोकने और कुर्की में मिले धन संपत्ति को जप्त करने और उसके प्रासंगिक मामलों के लिए विदेशी मुद्रा प्रबन्धन अधिनियम, 2002 बनाया गया है। ED को कुर्की करने के बाद मिले धन एवं संपत्ति को जांच करने एवं उसके अपराधिक मामलों की मुकदमा चलाने की जिम्मेवारी PMLA अधिनियम को दी गई है।
  • विदेशी मुद्रा प्रबन्धन अधिनियम, 1999 (FEMA) : यह अधिनियम बाहरी व्यापार और लेनदेन और भुगतान से संबंधित कानून को लागू करती है। भारत में विदेशी मुद्रा को रखरखाव और बढ़ावा देने के लिए एक नागरिक अधिनियम है। इस अधिनियम में ईडी को बाहरी मुद्रा और के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निर्णय लेने और जुर्माना लगाने के लिए बनाया गया कानून है।
  • भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 (FEOA) : यह अधिनियम भारत सरकार के अदालतों के बाहर विदेश रहकर बचने वाले के लिए बनाया। अधिनियम उन सभी भगोड़ा के लिए बनाया गया है जो भारत सरकार की गिरफ्तारी से विदेश भाग गया है। विदेश भागे हुए अपराधियों की कुर्की करने एवं धन संपत्ति जप्त करने की केंद्र सरकार को सौंपने का प्रावधान है।

ED कि स्थापना कब हुई है?

Directorate of Enforcement यानी कि प्रवर्तन निदेशालय का स्थापना 01 मई, 1956 को हुआ था इसका मुख्य उद्देश्य विनिमय नियंत्रण कानून के उल्लंघन से निपटने के लिए किया गया था। इसे विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1947 (फेरा ’47) के तहत आर्थिक मामलों के विभाग में एक ‘प्रवर्तन इकाई’ का गठन किया गया था। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से प्रतिनियुक्ति पर लिए गए एक अधिकारी और विशेष पुलिस स्थापना के 03 निरीक्षकों द्वारा सहायता प्रदान की गई थी। बंबई और कलकत्ता में इसकी 02 शाखाएँ थीं।

ED में शिकायत कैसे करें?

यदि आप ED में शिकायत करना चाहते हैं तो आपको ED से सम्पर्क करने के लिए आपको विदेशों में खरीदी गई संपत्ति,भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा होना,विदेशी मुद्रा का अवैध व्यापार निर्यात मूल्यों को अधिक आंकना और आयात मूल्यों को कम आंकना
,हवाला लेनदेन,विदेशी विनिमय नियमों का उल्लंघन और FEMA के तहत आने वाले अन्य उल्लंघन के खिलाफ जुड़ी कुछ न कुछ शिकायत होनी चाहिए। यदि आप विदेशी मुद्रा और मनी लोंड्रिंग से जुड़ी शिकायतें निदेशालय को भेजना चाहते हैं तो आपको पुलिस या ED से संपर्क कर सकते हैं उसके लिए दिए गए नंबर पर फोन कर सकते हैं या email भी कर सकते हैं निचे दिए गए लिंक पर Click कर के Online Contact भी कर सकते हैं।

Head Office : Directorate of Enforcement
Pravartan Bhawan, APJ Abdul Kalam Road
New Delhi – 110 011
Phone: 2333 9124, 011- 24692055, पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा dir-enforcement@nic.in पर ईमेल के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Official Website : Directorate of Enforcement

ED का जोनल कार्यालय एवं उप जोनल कार्यालय क्षेत्र ?

प्रवर्तन निदेशालय का मुख्यालय, नई दिल्ली में है ED (Directorate of Enforcement) का 10 जोनल कार्यालय हैं जिनमें से प्रत्येक का अध्यक्ष एक उप निदेश है। और 11 उप जोनल कार्यालय है सभी का 11 उप जोनल अधिकारी भी हैं। जिनमें से प्रत्येक का अध्यक्ष एक सहायक निदेशक है।

क्र.-जोनल कार्यालयउप जोनल कार्यालय
मुंबईजयपुर
दिल्लीजालंधर
चेन्नईश्रीनगर
कोलकातावाराणसी
चंडीगढ़गुवाहाटी
लखनऊकालीकट
कोच्चि इंदौर
अहमदाबादनागपुर
बंगलौरपटना
हैदराबादभुवनेश्वर
मदुरै
Full Form of Ed

ED कैसे बने?

ED officer अगर आप प्रवर्तन निदेशालय बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 12th 12वीं कक्षा पास करने के बाद किसी भी भारत के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी से स्नातक /बैचलर (ग्रेजुएशन) पास करना होगा। इसके बाद ईडी ऑफिसर बनने के लिए SSC CGL या UPSC CSE के वैकेंसी निकलेगी उसमें आपको आवेदन करना होगा और SSC CGL या UPSC CSE कि परीक्षा पास करनी होगी और IRS (Indian Revenue Service) रैंक हासिल करनी होगी क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय का पद IRS (Indian Revenue Service) रैंक में होता है। अगर आप IRS (Indian Revenue Service) रैंक हासिल कर लेते हैं तो आप ED प्रवर्तन निदेशालय बन सकते हैं।

FAQ

Q. ED का फुल फॉर्म क्या है?

ED का फुल फॉर्म DIRECTORTE OF ENFORCEMENT होता है

Q. प्रवर्तन निदेशालय ईडी का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

प्रवर्तन निदेशालय ईडी का मुख्यालय दिल्ली मे स्थित है

Q. मनी लॉन्ड्रिंग में ईडी की क्या भूमिका है ?

मनी लॉन्ड्रिंग में ऐसी गतिविधियाँ या प्रक्रियाएँ जिनमें अपराधिक गतिविधियां या अपराध से जमा की हुई आय छिपाना कब्जा करना या अधिग्रहण करना से सम्बंधित अपराध में ED जांच जुर्माना एवं सजा का निर्णय ले सकती है

Q. मुख्य रूप से ईडी के द्वारा कौन से आर्थिक कानून पर काम किया जाता है?

1. The Prevention of Money Laundering Act, 2002 (PMLA)

2. The Foreign Exchange Management Act, 1999 (FEMA)

3. The Fugitive Economic Offenders Act, 2018 (FEOA)

4. The Foreign Exchange Regulation Act, 1973 (FERA)

5. Sponsoring agency under COFEPOSA

Q. भारत में ईडी कौन है ?

भारत में ED लोकप्रिय जांच एजेंसी है

Q. प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख कौन है?

प्रवर्तन निदेशालय ED के प्रमुख संजय मिश्रा हैं

Q. ईडी का फुल फॉर्म हिंदी में?

ईडी का फुल फॉर्म हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय होता है

Q. प्रवर्तन निदेशालय क्या है?

प्रवर्तन निदेशालय एक बहुत ही अनुशासनात्मक लोकप्रिय जांच एजेंसी है

Q. ED के कार्यपालक निदेशक कौन है?

संजय कुमार मिश्रा, आईआरएस,

Q. ED के कार्यपालक विशेष निदेशक कौन है?

सीमांचल दास, आईआरएस

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको ED full form के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर यह पोस्टअच्छा लगा होगा और यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप भी ED full form in Hindi के बारे में  जान गए होंगे और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद All THE BEST जय हिंद जय भारत

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button