Education and CareerHow To

Film Director Kaise Bane | फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपके क्रिएटिविटी माइंड के अलावा आपको फिल्म डायरेक्टर कोर्स करने की भी आवश्यकता होगी जिससे आपको एक अच्छा फिल्म डायरेक्टर बनने में काफी मदद मिलेगी।

फिल्म डायरेक्टर (Film Director) कैसे बन सकते है

दोस्तों अगर आप भी फिल्मी दुनिया में दिलचस्प रखते हैं और आपको भी अपना करियर फिल्मी दुनिया में बनाना है और आप भी एक फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बने तो आप सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इस आर्टिकल में आपको फिल्म डायरेक्टर कैसे बने, फिल्म डायरेक्टर का काम क्या होता है, फिल्म डायरेक्टर का कैरियर क्या है, फिल्म डायरेक्टर कौन से काम कर सकते हैं, फिल्म डायरेक्टर कोर्स, भारत में फिल्म डायरेक्टर कोर्स, भारत के बेस्ट फिल्म डायरेक्टर कॉलेज, फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है, भारत के बेस्ट फिल्म डायरेक्टर, इसके अलावा भी फिल्म डायरेक्टर कैसे बने और फिल्म डायरेक्टर के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले हैं जिससे आपको फिल्म डायरेक्टर बनने में आसान हो जाएगा और आप समझ जाएंगे कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बनना है।

Film Director Kaise Bane | फिल्म डायरेक्टर कैसे बने?

सबसे पहले जानते हैं कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बने (Film Director Kaise Bane) फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको फिल्मी दुनिया में दिलचस्पी होना चाहिए और आपके मन में यह बात बैठ जाना चाहिए कि मुझे फिल्म डायरेक्टर बनना है और फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं। फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपका दिमाग तेज होना चाहिए और आपको क्रिएटिव होना चाहिए क्योंकि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्रिएटिव माइंड होना जरूरी है जिससे आप अपने आप को लोगों के बीच में एक फिल्म डायरेक्टर के तौर पर जगह बना सकते हैं। अगर आपके क्रिएटिव दिमाग वाले व्यक्ति है तो आप जो भी मूवी पर काम करेंगे उस मूवी में आपकी शानदार Creativety नजर आएगी और आपकी मूवी लोगों के बीच काफी पसंद की जाएगी।

आपको एक अच्छा फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपके क्रिएटिविटी माइंड के अलावा आपको फिल्म डायरेक्टर कोर्स करने की भी आवश्यकता होगी जिससे आपको एक अच्छा फिल्म डायरेक्टर बनने में काफी मदद मिलेगी। वैसे तो भारत में कई ऐसे इंस्टिट्यूट है जो Film Direction Course करवाते हैं। जब आप Film Direction Course कर लेते हैं तो इसके बाद आपको शुरुआती समय में Assistant director बनकर असिस्टेंट डायरेक्टर वाले काम भी कर सकते हैं। Film Direction Course करने के बाद अगर आपको TV Production House मैं काम करने का मन है तो आपको टीवी प्रोडक्शन हाउस में भी आसानी से काम मिल जाएगा। फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप फिल्म डायरेक्टर कोर्स किए रहे तभी आप फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं अगर आपके पास एक क्रिएटिव माइंड है और आप अच्छा सोच सकते हैं तब भी आप एक अच्छा फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं

Film Direction Course

लेकिन अगर आप Film Direction Course कर लेते हैं तो आपको फिल्म डायरेक्टर बनने में काफी आसानी होगी अगर आप फिल्मी दुनिया में Film Direction Course कर के आते हैं तो आपको फिल्मों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो जाती है जिससे आपको एक अच्छा फिल्म डायरेक्ट करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है और आपको यह अनुभव हो जाता है कि एक फिल्म को कैसे डायरेक्ट करना है।

Film Direction Course करने का फायदा आपको सबसे ज्यादा उस समय होता है जब आप नए होते हैं और आप Assistant Director के रूप में छोटे स्तर पर कार्य करते हैं। अगर आप असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं और आपको सीनियर डायरेक्टर कुछ काम करने के लिए बोलता है तो अगर आप फिल्म डायरेक्शन कोर्स नहीं किया हो तो आपको कुछ चीजें समझ में नहीं आता है लेकिन अगर आप वहीं पर फिल्म डायरेक्शन कोर्स कर चुके हैं तो वह चीजें आपको बहुत जल्दी समझ आने लगती है और आप सीनियर डायरेक्टर द्वारा बताए गए कामों को काफी आसानी से कर लेते हैं।

अगर आप फिल्म डायरेक्शन कोर्स किए बिना ही असिस्टेंट डायरेक्टर बनते हैं तो आपको फिल्म डायरेक्टर से जुड़ी कामों को समझने में थोड़ी ज्यादा ही समय देनी पड़ सकती है। जो भी लोग Film Director बनना चाहते हैं और उनके पास फिल्म डायरेक्शन कोर्स करने की सुविधा नहीं है वाह शुरुआती समय में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करके जब आपको फिल्म को कैसे डायरेक्ट करना है अनुभव हो जाए तो आप अपने क्रिएटिव माइंड से एक सीनियर डायरेक्टर या चीफ डायरेक्टर के तौर पर काम करके एक सीनियर डायरेक्टर बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- भारत के टॉप साइंस कॉलेज

Film Director का काम क्या होता है

फिल्म डायरेक्टर बनने से पहले आपको यह भी जानना जरूरी है कि फिल्म डायरेक्टर का काम क्या होता है फिल्म डायरेक्टर एक इंग्लिश वर्ल्ड है फिल्म डायरेक्टर को हिंदी में निर्देशक कहते हैं फिल्म डायरेक्टर का वास्तविक काम फिल्म में निर्देश देने का होता है यानी कि फिल्म में आज्ञा देने का काम होता है।

एक फिल्म डायरेक्टर का काम यह है कि वह फिल्म की शूटिंग लोकेशन किस जगह पर होनी चाहिए, डायरेक्टर ही फिल्म की कहानी किस तरह की होगी बताता है, एक्टर एक्ट्रेस या जो लोग भी एक Movie में काम कर रहे हैं उनको बताना समझाना कि उनका इस मूवी में क्या-क्या रोल होने वाले हैं। किस तरह एक Movie को सूट करना है कहां पर Camera होनी चाहिए, एक अच्छी मूवी बनाने के लिए डायरेक्टर का ही काम रहता है कि वह एक्टर और एक्ट्रेस को सिलेक्ट करें किस मूवी में किस एक्टर को और किस-किस को काम करने से मूवी लोगों के बीच अच्छी साबित हो सके कुल मिलाकर पूरी movie को तैयार करने का काम Film Director का ही होता है।

Film Director Career

अगर आप एक फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि फिल्म डायरेक्टर में कैरियर क्या है अगर आप अभी फिल्म डायरेक्शन कोर्स करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि वर्तमान समय में Bollywood, Tollywood, Hollywood, सभी फिल्म जगत काफी तेजी से बढ़ रहे हैं फिल्म जगत में कैरियर की अपार संभावनाएं है ऐसे में अगर आप भी फिल्मी जगत में निर्देशक के रूप में कार्य करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फिल्म डायरेक्टर बनने का एक सुनहरा अवसर है

अगर मैं फिल्मी जगत में कैरियर बनाने की बात करूं तो इसमें एक अच्छा कैरियर है इसमें आप अपना कैरियर बना सकते हैं क्योंकि आजकल के लोग आज के समय में अपने मनोरंजन के लिए फिल्म, प्रोग्राम, वीडियो टीवी सीरियल, वेब सीरीज, देखना काफी पसंद करते हैं और फिलहाल के समय में लोग मनोरंजन करने के अपने आपको आदत सी डाल चुके हैं।जब आप एक फिल्म डायरेक्टर बन जाते हैं तो फिल्म डायरेक्टर बनने के बाद आप बॉलीवुड में भोजपुरी में साउथ की फिल्मों में या फिर टीवी सीरियल में एक निर्देशक के रूप में कार्य कर सकते हैं और अपना करियर फिल्मी जगत में बना सकते हैं।

इसके अलावा भी आपके लिए फिल्मी दुनिया में कई सारे विकल्प मौजूद हैं जिसमें से आप किसी टीवी चैनल के लिए निर्देशक के रूप में काम कर सकते हैं क्योंकि अबकी डिजिटल दुनिया में भारत में बहुत सारे टीवी प्रोग्राम और सीरियल बनाए जा रहे हैं क्योंकि अब फिल्मों से ज्यादा सुपरहिट सीरियल और प्रोग्राम हो रहे हैं अगर आपके द्वारा निर्देशित की गई कोई भी टीवी सीरियल या प्रोग्राम या फिर मूवी सुपर डुपर हिट हो जाती है तो आपको एक नई पहचान मिलेगी और आपको दर्शकों के बीच में बहुत ही ज्यादा प्यार और शोहरत मिलेगी जिससे आपका काफी नाम हो जाएगा।

 

फिल्म डायरेक्टर (Film Director) किन क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं?

अगर आप फिल्म डायरेक्शन कोर्स करके एक अच्छे फिल्म डायरेक्टर बनते हैं तो फिल्म डायरेक्टर बनने के बाद अब बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें आप फिल्म डायरेक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं। जिसमें से कुछ Sector जो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है नीचे बताया गया है….

  • TV serial – अगर आप एक फिल्म डायरेक्टर हैं तो आप किसी टीवी सीरियल में निर्देशक के रूप में काम कर सकते हैं।

  • Web series – अगर आप film director बनते हैं तो आप वेब सीरीज में काम कर सकते हैं भारत में अभी के समय वेब सीरीज की काफी मांग है और लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

  • South Indian movies – अगर आप एक अच्छा फिल्म डायरेक्टर बनते हैं तो आप हिंदी फिल्मों के अलावे साउथ इंडियन फिल्में बना सकते हैं क्योंकि अब हिंदी फिल्मों की लोगों में क्रेज बहुत कम हो चुका है और साउथ इंडियन फिल्मों में लोगों की दिलचस्पी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है तो आप साउथ इंडियन फिल्म में निर्देशक के रूप में काम कर सकते हैं।

  • Bollywood movies – अगर आप एक फिल्म डायरेक्टर है और आपका क्रिएटिव माइंड है तो आप बॉलीवुड मूवीस में फिल्म डायरेक्टर के तौर पर काम कर सकते हैं फिलहाल के समय में बॉलीवुड का क्रेज लोगों काफी गिर चुका है लेकिन अगर आप एक अच्छे निर्देशक के रूप में फिल्म को डायरेक्ट करेंगे तो आपकी फिल्म ही नहीं बल्कि बॉलीवुड भी लोगों में अपना शोहरत फिर से हासिल करेगी।

Qthre Sector

  • Bhojpuri movies – अगर आप एक फिल्म डायरेक्टर हैं और आपको भोजपुरी फिल्मों में ज्यादा इंटरेस्ट है तो आप भोजपुरी मूवीस में भी डायरेक्टर के रूप में फिल्म को डायरेक्ट कर भोजपुरी फिल्मों में कार्य कर सकते हैं।

  • Documentary Film – अगर आप फिल्म डायरेक्टर बनते हैं तो आप डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी डायरेक्टर के तौर पर फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं और किसी भी जानी-मानी हस्ती के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना सकते हैं

  • Educational movies – अगर आप फिल्म डायरेक्टर हैं या डायरेक्टर बनने की सोच रहे हैं तो आप एजुकेशन मूवीस भी डायरेक्ट कर डायरेक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं।

  • Advertisement – अगर आप एक फिल्म डायरेक्टर बन चुके हैं तो आप Advertisement यानी की प्रचार को भी निर्देशित कर सकते हैं अब के समय में प्रचार को देखना लोगों की मजबूरी हो चुकी है क्योंकि यूट्यूब पर सोशल मीडिया पर टीवी पर हर एक जगह एडवर्टाइजमेंट किया जाने लगा तो आप Advertisement को भी डायरेक्ट कर सकते हैं और फिल्म डायरेक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं।

Film Direction Course | फिल्म डायरेक्शन कोर्स

अगर आप एक Film Director बनना चाहते हैं तो आप चाहते की आपके सफलता में मदद करें तो आपको Film Direction Course जरूर करनी चाहिए एक अच्छा फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए कोर्स में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं। वैसे तो हम ने यह भी बताया है कि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए किसी भी कोर्स की आवश्यकता नहीं होती है फिर भी अगर आप एक सफल Film Director बनना चाहते हैं तो आपको Film Direction Course करनी ही चाहिए Film Direction Course करने के आपको अनेक फायदे होने वाले हैं जिसमें आपको फिल्म डायरेक्ट करने की संपूर्ण जानकारी मिलती है हमारी आपसे यही सलाह है कि आपको अगर फिल्म डायरेक्टर बनना है तो Film Direction Course करके ही फिल्मी क्षेत्रों में बढ़ना चाहिए।

अगर आपको फिल्म डायरेक्टर बनाना है तो पूरे भारत में फिल्म डायरेक्शन कोर्स कराने वाले बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट है जहां से आप अपना फिल्म डायरेक्टर कोर्स (Film Direction Course) करके कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं। Film Direction Course के अंतर्गत आपको यह सभी महत्वपूर्ण चीजें सिखाई जाती है जैसे –
. Film For Motion Picture

. Type Of Digital Film Making

. Processing and printing

. Film Dimension and Packaging

. Film Shooting format

आपको फिल्म डायरेक्शन कोर्स में यह सभी चीजें सिखाई जाती है इसके अलावा भी और कई तरह की चीजें सिखाई जाती है यह सभी चीजें सीखने के बाद आप एक अच्छा फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं और फिल्म डायरेक्ट करने के बाद दर्शकों के बीच अपना पहचान बना सकते हैं।

सबसे ज्यादा Film Direction course जो किए जाते हैं

  •  Bachelor of cinematic

  •  Diploma in Documentary Film Making

  •  PG in Film Direction

  • Post Graduate Diploma in Radio and TV Production

  • Bachelor in Film Direction

  • PGD in Digital Film Making

  •  PG Diploma in Film and TV Production

  •  Master of Creative Arts in Creative Documentary

  •  B.Sc Cinema Diploma in Direction

  •  Film & TV Directing

  •  Diploma and PG Diploma in Film Direction

  •  PG Diploma Course in Screenwriting (Film, TV & Web Series)

  •  PG Diploma in Media and Communication

  •  Master of Performing arts

Film Direction Course Fees in India

अगर आप एक फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो उसके लिए जो कोर्स बताए गए हैं वह करने के लिए आपके पास बजट होनी चाहिए आपके अपने बजट के अनुसार फिल्म डायरेक्शन कोर्स कर सकते हैं Film Direction Course की फीस ड्यूरेशन के अनुसार अलग-अलग होती है। और आप जिस कोर्स को करना चाहते हैं उसको उसके हिसाब से अलग-अलग फिश होती है। अगर आप 3 महीने तक फिल्म डायरेक्शन कोर्स करते हैं तो उसकी कीमत लगभग आपको 40 हजार से ₹50000 हजार देनी पड़ेगी।

वहीं अगर आप music diploma film direction course करना चाहते हैं जिसकी कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की होती है जिस की फीस 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक अलग-अलग इंस्टिट्यूट के अनुसार होते हैं।इसके अलावा अगर आप बैचलर हैं कोर्स करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं जिसमें PG Diploma Film Direction Course भी कर सकते हैं। इसके अलावा भी PG Piploma अनेक प्रकार के कोर्स है जिसे आप कर सकते हैं।

जिसके लिए आपको ₹50000 से लेकर 1000000 रुपए तक की होती है यह फिर इंस्टिट्यूट के अनुसार भी अलग अलग हो सकती है इन सभी कोर्स की अवधि 3 साल की होती है जिसे आप अपने समय अनुसार और अपने बजट के अनुसार किसी भी कोर्स को कर सकते हैं। आप जिस किसी भी कोर्स को कर रहे हैं तो कोर्स करने से पहले उस कोर्स की पूरी फीस और उस कोर्स की कितनी अवधि है यह इंस्टिट्यूट में जान ले और कोर्स की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही फिल्म डायरेक्शन कोर्स करने के लिए एडमिशन ले और किसी भी व्यक्ति के बहकावे में आकर इधर-उधर पैसे ना दे सीधे इंस्टिट्यूट से संपर्क करें।

 

Best Film Making College in India

अगर आप फिल्मी दुनिया से जुड़ना चाहते हैं और फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको Film Direction Course करनी होती है जिसके लिए आपको एक अच्छी इंस्टिट्यूट कॉलेज की तलाश रहती है यहां पर आपको भारत के सबसे अच्छे जाने-माने फिल्म इंस्टीट्यूट के बारे में बताई जाएगी जहां से आप अच्छी तरह से अपनी कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं। याद रखने योग्य बात यह है कि एडमिशन लेने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें नीचे भारत के अच्छे फिल्म मेकिंग इंस्टिट्यूट की लिस्ट दी गई है।

  •  National School of Drama Delhi

  • Isha Film and Television Academy Mumbai

  •  Maya Academy of Advanced Cinematics Nagpur

  •  Arena Animation Bangalore

  •  YMCA New Delhi New Delhi

  • Atharva Institute of Film and Television Institute Mumbai

  •  Film and Television Institute of India

  •  Mumbai Film Academy Mumbai

  •  Satyajeet Rai Film and Television Institute Kolkata

  •  National Institute of Film and Fine Arts Kolkata

  •  Whistling Woods International Institute Film Mumbai

  •  Asian Academy of Film and Television (AAFT) Noida

Film Director फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है?

अगर आप एक फिल्म डायरेक्टर बनने की सोच रहे हैं या फिर एक फिल्म डायरेक्टर बनने के कगार पर है तो आपके मन में सबसे पहले यह सवाल आता होगा कि आखिर फिल्म डायरेक्टर की सैलरी कितनी होती है। आप सोच रहे होंगे कि जैसे किसी भी अन्य नौकरी में सैलरी के रूप में पैसे मिलते हैं उसी प्रकार फिल्म डायरेक्टर को भी मिलते होंगे तो यह बिल्कुल गलत है बता दें कि फिल्म डायरेक्टर की कोई भी फिक्स सैलरी नहीं होती है फिल्म डायरेक्टर अपने अनुभव अपने स्किल के अनुसार कमा सकते हैं

फिल्म डायरेक्टर की सैलेरी 1 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपए हो सकती है। लेकिन एक फिल्म डायरेक्टर को करोड़ों रुपए कमाने के लिए उनके अनुभव और काम पर निर्भर करता है। फिल्म डायरेक्टर की कमाई प्रोडक्शन पर निर्भर करता है कि वह जिस फिल्म में निर्देशक के रूप में कार्य कर रहा है उस फिल्म की बजट क्या है और उस फिल्म की स्टोरी क्या है लेकिन डायरेक्टर की कम से कम बजट वाली निर्देशित की हुई फिल्म के लिए भी 2 से 5 लाख रुपए आसानी से मिल जाते हैं लेकिन मैं फिर से बताना चाहता हूं की सर को उनके अनुभव और काम के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

Top 10 Directors in India

अगर आप भारत के टॉप डायरेक्टर के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे अनुसार नीचे 10 ऐसे डायरेक्टर हैं जो बहुत सारी सुपर डुपर हिट फिल्में बना चुके हैं।

  •  S. S. Rajamouli

  •  Rajkumar Hirani

  •  Yash Chopra

  •  Karan Johar

  •  Prakash Jha

  •  Rohit Shetty

  •  Kamal Haasan

  •  Anurag Basu

  •  Mahesh Bhatt

  •  Anurag Kashyap

Film Director Kaise Bane

https://youtu.be/MNfuEBt5F_k

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें ? के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप भी फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है? के बारे में जान गए होंगे और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद All THE BEST जय हिंद जय भारत

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button