BiographyCricket

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी | Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi

अगर बात की जाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी की तो वह हमारे देश भारत की महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज है जिनका नाम सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी में सबसे ऊपर आता हैमिताली राज जिनका पूरा नाम मिताली दोराई राज है उनका जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर राजस्थान में हुआ था। मिताली राज के पिता का नाम धीरज राज दोराई था

Table of Contents

Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi

Hello दोस्तों स्वागत है आपका Nayiidea.com में तो दोस्तों आज हम जानने वाले हैं की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है (Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi)और उनके संपूर्ण जीवन परिचय के बारे में जानेंगे इसके अलावा ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है,Test में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी,T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी, विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है, अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

दोस्तों वैसे तो फुटबॉल दुनिया का सबसे ज्यादा खेले जाने वाला सबसे ज्यादा पॉपुलर खेल है लेकिन क्रिकेट भी उससे कहीं कम नहीं क्रिकेट भी दुनिया में सबसे ज्यादा खेलने वाले खेल के मामले में दूसरे नंबर का खेल है फुटबॉल के बाद सबसे ज्यादा फैंस क्रिकेट के ही है और वह सभी फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है

अगर बात की जाए Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi की तो वह हमारे देश भारत की महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज है जिनका नाम सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी में सबसे ऊपर आता है मिताली राज टीम इंडिया के सबसे विश्वासी और भरोसेमंद बल्लेबाज हैं वह भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं और उनका नाम पूरी दुनिया में रिकॉर्ड बनाने के लिए जाना जाता है मिताली राज राइट हैंड बैट्समै हैं और यह क्रिकेट के सभी प्रारूप में क्रिकेट खेलते हैं। और यह भारत ही नहीं बल्कि विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं।

Sabse jyada run banane wali mahila khiladi Top 5 

क्र.स.PlayerMatRuns10050
1Mithali Raj333 10868868
2Charlotte Edwards309102731367
3Suzie Bates28187271352
4Stafanie Taylor2598488759
5Meg Lanning22178151735
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

मिताली राज जीवन परिचय

दोस्तों कुछ लोग भीड़ को देख कर चलना शुरू करते हैं और कुछ लोगों को देखकर भीड़ चलना सीखती हैं मिताली राज क्रिकेट वर्ल्ड में उस वक्त कदम रखा जिस वक्त क्रिकेट में पैसों की कमी थी और पैसों की कमी की वजह से इस खेल को छोड़ रहे थे टैलेंट की कमी की वजह से प्लेयर को ड्रॉप किया जा रहा था महज 16 साल की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ अपना ODI डेब्यू मैच खेला6 बार वर्ल्ड कप खेलने के बाद भी महिला क्रिकेट में इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी लेकिन 23 साल की इस क्रिकेट के अपनी जर्नी में मिताली राज पूरी दुनिया को यह बताया कि सपना देखना और उन को पूरा करने का हक सभी को है

MITHALI RAJ INSTAGRAM PROFILE 

मिताली राज

1 पूरा नाम मिताली दोराई राज
2 जन्म जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर राजस्थान में
3 बल्लेबाजी की शैली Right- Handed
4 गेंदबाजी की शैली Right Arm Leg Break
5 भूमिका आलराउंडर
6 पिता धीरज राज दोराई
7 माता लीला राज
8 राष्ट्रीयता भारतीय
9 टेस्ट – डेब्यू 14 जनवरी 2002 vs ( England )
10 लास्ट टेस्ट 30 सितम्बर 2021 Vs ( Australia )
11 ODI डेब्यू 26 जून 1999 Vs ( Ireland )
12 लास्ट ODI 27 मार्च 2022 Vs ( South Africa )
13 T20 – डेब्यू 05 अगस्त 2006 Vs ( England )
14 लास्ट-T20 07 मार्च 2019 Vs ( England )
15 T- Shirt No. 03
मिताली राज बायोग्राफी

मिताली राज का जन्म कब हुआ है?

मिताली राज जिनका पूरा नाम मिताली दोराई राज है उनका जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर राजस्थान में हुआ था। मिताली राज के पिता का नाम धीरज राज दोराई था वह राज बैंक में नौकरी करने के पूर्व एयरफोर्स में थे मिताली राज के पिता स्वयं भी क्रिकेटर रह चुके हैं उन्होंने मिताली को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है

Read More :-   हाइट बढ़ाने के तरीके, Hight Badhane Ke Upay

मिताली राज का बचपन

उनके क्रिकेट खेलने के लिए खर्च उठाने के लिए अपने खर्चों में कमी भी की और उनकी माता का नाम लीला राज था जो एक अधिकारी थी मिताली राज के माता ने भी मिताली राज की क्रिकेट खेलने की वजह से अपनी नौकरी की कुर्बानी दे दी और उन्होंने अपनी बेटी की सहायता करने के लिए नौकरी छोड़ दी ताकि वह अपनी बेटी को खेल के अभ्यास के बाद थकी हारी जब घर लौटे तो वह अपनी बेटी का अच्छे से ख्याल रख सके मिताली राज जब बचपन में छोटी थी तब उनके अपने भाई को क्रिकेट की कोचिंग दी जाती थी लेकिन मिताली राज भी वही खेलती थी

एक दिन जब मिताली राज मौका पाने पर गेंदबाजी की और गेंद को काफी घुमा देती थी उनके भाई को क्रिकेट की कोचिंग क्रिकेटर ज्योति प्रसाद दे रहे थे उसी समय ज्योति प्रसाद ने नोटिस किया कि वह गेंद को बहुत घुमा दे रही है तो क्रिकेटर ज्योति प्रसाद ने कहा कि वह क्रिकेट की अच्छी खिलाड़ी बनेगी और इसके बाद मिताली राज के माता-पिता ने क्रिकेटर ज्योति प्रसाद की बात मानते हुए अपने कदम आगे बढ़ाएं और मिताली राज को क्रिकेट खेलने के लिए काफी प्रोत्साहित किया और जहां तक बना वहां तक सहायता की जिस कारण आज मिताली राज इस मुकाम तक पहुंची है कि आज वर्ल्ड में उनसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी अभी तक नहीं है और वह विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

मिताली राज का क्रिकेट कैरियर।

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1999 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू करके किया मिताली राज ने अपने पहले ही डेब्यू मैच में 114 रन बना दिए और वह अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाली विश्व की एकमात्र खिलाड़ी बन गई अपनी डेब्यू मैच में ही कई भारतीय फैंस के दिलों में राज करने लगी। वही मिताली राज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2001-2002 में लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेल कर किया लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण अपने डेब्यू टेस्ट मैच में मिताली राज कोई रन नहीं बनाए और जीरो पर आउट हो

गई लेकिन मिताली राज ने हार नहीं मानी और अपने कैरियर में अपने मेहनत के दम पर आगे बढ़कर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाएं और मिताली राज ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सर्वाधिक स्कोर 214 रन बनाकर अपने नाम किया मिताली राज ने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 2002 में बनाया था और यह 214 रन का रिकॉर्ड महिला क्रिकेट में किसी भी महिला खिलाड़ी के द्वारा एक टेस्ट क्रिकेट पारी में बनाया गया सर्वाधिक रन है

मिताली राज के इंटरनेशनल क्रिकेट में रन

मिताली राज ने 5 August 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी T20 मैच का डेब्यू मैच खेला2006 में ही मिताली राज ने अपने नेतृत्व में इंग्लैंड का दौरा किया और अपनी अगुवाई में भारतीय टीम ने टांटन में इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली और इंग्लैंड में जाकर इंग्लैंड को उसकी अपनी धरती पर करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे मिताली राज को पूरे भारत में और विश्व में भरपूर प्रशंसा मिली और भारतीयों के चहेते खिलाड़ी में से एक हो गए।

मिताली राज ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2005 में भारतीय टीम की कप्तानी भी की और उन्होंने अपनी कप्तानी में 2010, 2011 एवं 2012 में आईसीसी वूमंस वर्ल्ड रैंकिंग प्रथम स्थान प्राप्त किया और इन 3 सालों में प्रथम स्थान पर बने रहे। मिताली राज ने 12 टेस्ट मैच में 2 शतक के साथ 699 रन बनाए हैं। वही 230 वनडे मैच खेलते हुए 7 शतक के साथ 7737 रन बनाए हैं इसके अलावा मिताली राज ने 89, T20 मैच में 19 फिफ्टी लगाते हुए 2364 रन बनायें हैं।

Mithali Raj Test Career

कुल टेस्ट मैच (Matches) 12
रन (Runs) 699
बल्लेबाजी औसत (Batting average) 43.68
शतक (100s) 1
अर्धशतक (50s) 4
टॉप स्कोर (Top score) 214
गेंदबाजी (Balls bowled) 72
कैच (Catches) 12
Mithali Raj Test Career

 

 

Mithali Raj ODI Career

कुल ODI मैच (Matches) 232
रन (Runs) 7805
बल्लेबाजी औसत (Batting average) 50.68
शतक (100s) 7
अर्धशतक (50s) 64
टॉप स्कोर (Top score) 125*
गेंदबाजी (Balls bowled) 171
विकेट (Wickets) 8
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (Best Bowling) 3/4
कैच (Catches) 58
Mithali Raj ODI Career

 

Mithali Raj T20 Career

कुल T20 मैच (Matches) 89
रन (Runs) 2364
बल्लेबाजी औसत (Batting average) 37.52
शतक (100s) 0
अर्धशतक (50s) 17
टॉप स्कोर (Top score) 97*
गेंदबाजी (Balls bowled) 6
विकेट (Wickets) 0
कैच (Catches) 19
Mithali Raj T20 Career

 

मिताली राज वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान

मिताली राज ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेले हैं वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली विश्व की पहली खिलाड़ी है इसके अलावा मिताली राज ने महिला वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड लगातार 7 अर्धशतक शतक लगाने वाली विश्व की एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे में लगातार सात बार 50 प्लस का स्कोर किया है। मिताली राज ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड अब तक सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी भी है मिताली राज ने अब तक 12 बार 50 प्लस की पारी खेल चुकी है और वह न्यूजीलैंड के पूर्व महिला क्रिकेटर बेबी हो हॉकली की बराबरी पर है बेबी हॉकली भी 12 अर्धशतक लगाकर उनके साथ खड़ी है।

मिताली राज ने क्रिकेट से सन्यास कब लिया?

मिताली राज जी ने 8 जून 2022 को 40 साल की उम्र में अपने 23 साल के इंटरनेशनल करियर में भारत की सबसे भरोसेमंद दिग्गज महिला खिलाड़ी और वनडे कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए बीसीसीआई को और अपने सभी चाहने वाले भारतीयों को इसकी जानकारी दी 8 जून 2022 को कई भारतीय खिलाड़ियों का अपना चहेता खिलाड़ी ने सन्यास ले लिया मिताली राज का क्रिकेट करिअर काफी अच्छा रहा ।

मिताली राज को सम्मान एवं पुरस्कार कौन और कब मिला?

मिताली राज ने भारत के लिए खेलते हुए कई सारे सम्मान एवं पुरस्कार भी हासिल की 2003 में क्रिकेट की उपलब्धियों के लिए 22 वर्षीय मिताली राज को 21 सितंबर 2004 को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मिताली राज को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्मश्री से 2015 में सम्मानित किया गया।

मिताली राज को 2017 में यूथ स्पोर्ट्स आइटम ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड, वोग स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर, बीसीसी 100 महिला, विजडन लीडिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड, से सम्मानित किया गया

मिताली राज को 2021 में खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया जो की भारत कि सर्वोच्च खेल सम्मान है ।

Read More :-  सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट

टॉप 10 Test क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

क्र.सं. खिलाड़ी अवधि मैच इनिंग रन उच्तम औसत शतक अर्धशतक
1 JA Brittin (ENG-W) 1979-1998 27 44 1935 167 49.61 5 11
 2 CM Edwards (ENG-W) 1996-2015 23 43 1676 117 44.10 4 9
 3 R Heyhoe-Flint (ENG-W) 1960-1979 22 38 1594 179 45.54 3 10
 4 DA Hockley (NZ-W) 1979-1996 19 29 1301 126* 52.04 4 7
 5 CA Hodges (ENG-W) 1984-1992 18 31 1164 158* 40.13 2 6
6   S Agarwal (IND-W) 1984-1995 13 23 1110 190 50.45 4 4
7 E Bakewell (ENG-W) 1968-1979 12 22 1078 124 59.88 4 7
8   SC Taylor (ENG-W) 1999-2009 15 27 1030 177 41.20 4 2
 9 ME Maclagan (ENG-W) 1934-1951 14 25 1007 119 41.95 2 6
 10 KL Rolton (AUS-W) 1995-2009 14 22 1002 209* 55.66 2 5
WOMEN’S MOST TEST RUNS TOP 10 IN CAREER

 

टॉप 10 ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

क्र.सं. खिलाड़ी अवधि मैच इनिंग रन उच्तम औसत शतक अर्धशतक
1 M Raj (IND-W) 1999-2022 232 211 7805 125* 50.68 7 64
 2 CM Edwards (ENG-W) 1997-2016 191 180 5992 173* 38.16 9 46
 3 SR Taylor (WI-W) 2008-2022 148 143 5367 171 43.99 7 38
 4 SW Bates (NZ-W) 2006-2022 145 139 5114 168 40.58 12 29
 5 BJ Clark (AUS-W) 1991-2005 118 114 4844 229* 47.49 5 30
 6 KL Rolton (AUS-W) 1995-2009 141 132 4814 154* 48.14 8 33
 7 AE Satterthwaite (NZ-W) 2007-2022 145 138 4639 137* 38.33 7 27
 8 MM Lanning (AUS-W) 2011-2022 100 100 4463 152* 53.13 15 19
 9 SC Taylor (ENG-W) 1998-2011 126 120 4101 156* 40.20 8 23
 10 DA Hockley (NZ-W) 1982-2000 118 115 4064 117 41.89 4 34
WOMEN’S MOST ODI RUNS TOP 10 IN CAREER

टॉप 10 T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

क्र.सं. खिलाड़ी अवधि मैच इनिंग रन उच्तम औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक 4s 6s
1 SW Bates (NZ-W) 2007-2022 136 133 3613 124* 29.37 109.51 1 23 395 32
  MM Lanning (AUS-W) 2010-2022 124 114 3211 133* 36.48 116.55 2 15 383 45
  SR Taylor (WI-W) 2008-2021 111 109 3121 90 35.87 101.* 0 21 295+ 39+
  SFM Devine (NZ-W) 2006-2022 112 109 2839 105 29.57 121.48 1 17 260 103
  DJs Dottin (BRB-W/WI-W) 2008-2022 127 125 2697 112* 25.68 122.81* 2 12 247+ 105+
  H Kaur (IND-W) 2009-2022 137 123 2694 103 27.48 104.84* 1 8 241+ 68+
  CM Edwards (ENG-W) 2004-2016 95 93 2605 92* 32.97 106.93 0 12 338 10
  Bismah Maroof (PAK-W) 2009-2022 127 121 2530 70* 26.63 90.77 0 11 218 3
  S Mandhana (IND-W) 2013-2022 102 98 2437 86 27.38 123.01 0 18 329 45
  M Raj (IND-W) 2006-2019 89 84 2364 97* 37.52 96.33* 0 17 242+ 11+

WOMEN’S MOST ODI RUNS TOP T20 IN CAREER

FAQ 

1 विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

  • सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी मिताली राज हैं 

2, महिला क्रिकेट में टॉप स्कोरर कौन है?

  • महिला क्रिकेट में टॉप स्कोरर मिताली राज 10868 रन, हैं 

3, भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला कौन है?

  • भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला मिताली राज हैं 

4, T20 में सबसे ज्यादा रन किसका है?

  • T20 में सबसे ज्यादा रन Suzie Bates का है 

5, मिताली राज कहाँ की है?

  • मिताली राज जोधपुर राजस्थान की हैं 

6, मिताली राज ने कब संन्यास लिया?

  • मिताली राज ने 8 जून 2022 को 40 साल की उम्र संन्यास लिया

7, मिताली राज कौन है?

  • मिताली राज एक भरतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी थीं 

8, मिताली राज क्रिकेट करियर

  • मिताली राज ने 333 मैच, में 10868 रन,8 शतक,68 अर्धशतक

9, मिताली राज की शादी कब हुई

  • मिताली राज की शादी नहीं हुई है 

10, मिताली राज Instagram

11, क्या मिताली राज अभी भी खेल रही है?

  • मिताली राज क्रिकेट से सन्यासले चुकी हैं 

12, मिताली राज की उम्र क्या है?

  • मिताली राज की उम्र 40 साल है 

13, प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान कौन थी?

  • प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान शांता रंगास्वामी थीं 

14, क्रिकेटर मिताली राज का निक नाम क्या है?

  •  भारतीय महिला क्रिकेट की लेडी तेंदुलकरके नाम नाम से जाना जाता है

15, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

  • ODI क्रिकेट मेंसबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी मिताली राज है 

16,Test क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

  • Test क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी JAN Brittin जो इंग्लैंड की हैं  27 मैच 44 इनिंग 1935 रन 167 बेस्ट 5 शतक 11 अर्धशतक है 

17, T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

  • T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी  Suzie Bates जो Newzealand की हैं 136 मैच 133 इनिंग 3613 रन 124* बेस्ट 1 शतक 23 अर्धशतक है

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी के बारे में जान गए होंगे और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद All THE BEST जय हिंद जय भारत

Rate this post

Related Articles

Back to top button