Biography

Elon musk biography in hindi-एलन मस्क की बायोग्राफी हिन्दी

Elon musk biography in hindi

एलन मस्क की जीवनी, एलन मस्क की कहानी (बूक का नाम, कमाई, जन्म तारिक, जन्म स्थान, उम्र, करियर, शिक्षा, जाती, धर्म, पिता का नाम, माता का नाम बच्चे, पत्नी, लाइफ, संपाति, एलन मस्क की कंपनी, एलन मस्क सीईओ, सफलता, एलन मस्क और टेलसा, सफलता ),एलन मस्क की की कमाई कितनी है,एलन मस्क के विचार,एलन मस्क किस देश के हैं,एलन मस्क के पिता क्या करते थे,एलन मस्क जीवन की कहानी,एलन मस्क के कितने बच्चे हैं?,एलन मस्क उम्र,एलन मस्क नेट वर्थ,Elon Musk Biography In Hindi, (Book Name, Net Worth, date of birth, birth place, age, career, cast, religion, nationality, education, profession, father, mother, brother, sister, wife, children, life, property, company, CEO, owner of twitter Elon Musk, twitter buy price, achievements, latest news )

Elon musk biography in hindi

Elon musk biography in hindi| एलन मस्क की सक्सेस स्टोरी और बायोग्राफी

दोस्तों आज हम जानने वाले हैं (elon musk) एलन मस्क की सक्सेस स्टोरी के बारे में और उनके बायोग्राफी के बारे में दोस्तों सपनों को अगर हकीकत में बदला है तो वह है (elon musk) एलोन मस्क अफ्रीकी देश के इन्वेस्टर इंजीनियर और बिज़नेसमैन है और आज के समय में वे पूरी दुनिया में अपनी अलग सोच के वजह से जाने जाते हैं

एलन मस्क का जन्म एंव परिचय Elon Musk Biography In Hindi

नाम – एलोन रीव मस्क
जन्म –28 जून 1971 (51year) प्रिंटोरिया त्रासवाल दक्षिण अफ्रीका
माता-पिता एरोन मस्क (पिता) मेई मस्क (माता)
नागरिकता दक्षिण अफ्रीका 1971 वर्तमान कनाडा 1989 वर्तमान संयुक्त राज 2002 वर्तमान
व्यवसाय –उधमी इंजीनियर आविष्कारक और निवेशक
पदवी –स्पेस एक्स के सीईओ, टेस्ला इंक के सीईओ, न्यूरालिंक के CEO, सोलर सिटी के चेयरमैन, OpenAI के को चेयरमैन,
कुल मूल्य – 27320 USD
बच्चे – 7
जीवनसाथी 1(जस्टिन मस्क 2002- 2008) 2(तलूला रिले 2013 – 2016)
संबंधी – किंबल मस्क (भाई)- टोस्का मस्क (बहन)
elon musk bio data

(elon musk) एलन मस्क कैसे बने दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति

(elon musk) एलन मस्क की सोच हमेशा से इंसानों की परेशानियों को दूर करने पर केंद्रित है और इन्हीं सोच के वजह से यह पूरी दुनिया भर में genius Entrepreneur के नाम से भी जाने जाते हैं (elon musk) एलोन मस्क आज के समय में Forbes के अनुसार दुनिया के पहले स्थान के साथ सबसे अमीर व्यक्ति हैं लेकिन दोस्तों कोई भी व्यक्ति जन्म से अमीर नहीं होता इस पायदान पर पहुंचने के लिए ना जाने कितने मेहनत करने पड़ते हैं ठीक उसी तरह ही (elon musk) एलन मस्क ने बचपन से ही काफी मेहनत की और बहुत सारे संघर्षों के बाद आज लाखों युवाओं के Inspration बन चुके हैं तो चलिए दोस्तों एलन मस्क के मोटिवेशनल लाइफ जर्नी और बायोग्राफी को हम शुरू से जानते हैं,

एलन मस्क का परिवारिक जीवन Elon Musk Family Tree

तो दोस्तों एलोन मस्क की कहानी की शुरुआत होती है करीब 46 साल पहले जब साउथ अफ्रीका के विक्टोरियस शहर में 28 जून 1971 को (elon musk) एलोन मस्क का जन्म हुआ था उनके पिता का नाम एरोन मस्क था और वे एक इंजीनियर होने के साथ साथ एक पायलट भी थे और उनकी मां का नाम Maye Musk था जो कि एक मॉडल और dietician थी एलोन मस्क बचपन से ही पढ़ने में काफी दिलचस्पी रखते थे और हमेशा ही किताबों के आसपास देखे जाते थे और सिर्फ 10 साल की उम्र में उनको कंप्यूटर में भी काफी इंटरेस्ट हो गया था और सिर्फ 12 साल की छोटी उम्र में उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखकर एक Blastar नाम का गेम बना डाला जिससे कि उन्हें $500 की कीमत पर पीसी एंड ऑफिस टेक्नोलॉजी नामक एक कंपनी को बेच दिया और यहीं से एलोन मस्क की प्रतिभा साफ-साफ झलकने लगे थे |

एलन मस्क का बचपन एवं शिक्षण Elon Musk Education

(elon musk) एलोन मस्क बचपन में Isaac Asimov की किताबें पढ़ते थे और शायद उन्ही से उनको टेक्नोलॉजी से लगाव हो गया बचपन में एलोन मस्क को स्कूल की दिनों में बहुत परेशान किया जाता था एक बार तो कुछ लड़कों के ग्रुप ने उन्हें सीढ़ियों से धक्का दे दिया और उनको तब तक मारा जब तक वह बेहोश ना हो गए इसके लिए उन्हें कई दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट भी रहना पड़ा लेकिन दोस्तों बचपन में एलोन मस्क को भले ही इन परेशानियों का सामना करना पड़ा पर आगे चलकर उन्होंने मानवता के हित में काफी सराहनीय कार्य किए |

17 साल की उम्र में (elon musk) एलोन मस्क क्वीन यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और वहां पर 2 साल पढ़ने के बाद वे Universitye of Pennsylvania ट्रांसफर हो गया जहां उन्होंने 1992 में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली 1995 में (elon musk) एलोन मस्क पीएचडी करने के लिए कैलिफोर्निया चले गए लेकिन वहां पर रिसर्च करने के मात्र 2 दिन बाद ही पढ़ाई छोड़ दी एवं सफल व्यवसाई बनने के लिए अपने कदम बढ़ा लिए

Zip2 का इतिहास और सफलता

1995 में अपने भाई के साथ (elon musk) एलोन मस्क ने ZIP2 नाम की एक software कंपनी शुरू की जिसे कि आगे चलकर Compaq ने 307 मिलियन डॉलर देकर कंपनी ने खरीद ली और इसे बिकने के बाद zip2 में अपने 7% के शेयर से (elon musk) एलोन मस्क को कुल 22 मिलियन डॉलर मिली

X.com की शुरुआत और Paypal का निर्माण एलन मस्क (Elon Musk) ने कैसे किया

और फिर 1999 में इन पैसों मैं से 10 मिलियन डॉलर का इन्वेस्ट करते हुए (elon musk) एलोन मस्क ने X.Com की स्थापना की जोकि एक फाइनेंसियल सर्विस देने वाला कंपनी की और फिर 1 साल के बाद यह कंपनी कॉन्फिनिटी नामक कंपनी के साथ जुड़ गई और दोस्तों बता दूं कि कॉन्फिनिटी कंपनी की एक मनी ट्रांसफर सर्विस हुआ करती थी जिससे कि अब हम payPal के नाम से जानते हैं और तब से लेकर अब तक paypal मनी ट्रांसफर का काफी लोकप्रिय माध्यम रहा है

SpaceX का शुरुआत एलन मस्क (Elon Musk) ने कैसे किया

2002 में ebay ने paypal को 1.5 billion dollar अविश्वसनीय रकम देकर खरीद लिया और इस डील के बाद (elon musk) एलोन मस्क को 165 मिलियन डॉलर मिले और दोस्तों बता दें (elon musk) एलोन मस्क Paypal के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं और फिर 2002 में जमा किए हुए पैसों में से 100 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम के साथ एलोन मस्क SPACEX नाम की एक कंपनी की स्थापना की और यह आज के समय में स्पेस लॉन्चिंग और व्हीकल बनाने में कार्यरत है,

एलन मस्क (Elon Musk) का टेस्ला और सोलर सिटी का विलय

(elon musk) एलोन मस्क ने एक इंटरव्यू में बताया कि 2030 तक इंसानों को मंगल ग्रह पर बसाने की पूरी तैयारी में हैं 2003 में एलोन मस्क ने 2 लोगों के साथ मिलकर टेस्ला Tesla Inc नाम की एक और कंपनी की शुरुआत की और 2008 के बाद से ही वे टेस्ला के सी ई ओ के तौर पर काम कर रहे हैं दोस्तों शायद आपको तो पता ही होगा कि टेस्ला की खासियत इसकी लाजवाब इलेक्ट्रिक कार से और फिर 2000 में एलोन मस्क ने अपने कजन की कंपनी सोलर सिटी को अपने फाइनेंसियल कैपिटल मुहैया कराकर शुरू करने में अहम रोल अदा किया है और फिर 2013 में Solar City यूनाइटेड स्टेट में सोलर पावर सिस्टम मुहैया कराने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई और फिर आगे चलकर 2016 में टेस्ला इंक ने सोलर सिटी को अपने अंतर्गत ले लिया और आज के समय में सोलर सिटी पूरी तरह से टेस्ला इंक की अंतर्गत काम करती है

एलन मस्क (Elon Musk) का Open AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत

दोस्तों 2015 में (elon musk) एलोन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम ओपन एआई रखा गया जिसके तहत वे मानवता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को फायदेमंद और सुरक्षित बनाना चाहते हैं 2016 में (elon musk) एलोन मस्क ने Neuralink नाम की एक कंपनी के को फाउंडर बने और यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हुमन ब्रेन को जोड़ने की काम में लगी हुई है

दोस्तों कुल मिलाकर देखा की एलोन मस्क किस तरह से अलग अलग के बहुत सारे कामों में लगे हुए हैं और इस बात से वह साबित कर दिए हैं उनके जैसा सोच रखने वाले व्यक्ति कुछ बड़ा कर पाते हैं वैसे तो आज एलोन मस्क जानी-मानी हस्ती और दुनिया भर में नाम कमा चुके हैं लेकिन उनका मानना है कि दुनिया में अभी भी बहुत सारे ऐसी चीजें हैं जिसे बेहतर करके मानव के हितों में काम किया जा सकता है,
elon musk tweeter account

तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको (elon musk) एलोन मस्क कि सक्सेस स्टोरी और बायोग्राफी और उनकी लाइफ स्टोरी जरूर पसंद आई होगी आपको इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और भी कुछ जानने के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं All the best जय हिंद जय भारत

Read More – Top10 Small Manufacturing Business idea

Best Bank For Regular Savings Account opening – 2022

शेयर मार्केट क्या है समझे आसान भाषा में

आभा कार्ड क्या है?

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button