Banking

Best Bank For Regular Savings Account opening – 2022

Regular Savings Account

Best Bank For Regular Savings Account opening – 2022

दोस्तों आज हम जानने वाले हैं की रेगुलर सेविंग अकाउंट Regular Savings Account में कौन सा बेस्ट है और कौन सा बैंक क्या क्या ऑप्शन अवेलेबल करवाती है दोस्तों बैंक में तो सेविंग अकाउंट सबको ओपनिंग करवाना पड़ता है अब इस केस में कुछ बैंक आपको जीरो बैलेंस से अकाउंट ओपनिंग का ऑप्शन देते हैं कुछ बैंक आपको बोलते हैं कि आपको कुछ ना कुछ एवरेज मंथली बैलेंस आप को मेंटेन करना पड़ेगा इस पोस्ट में मेन फोकस हमारा रहेगा रेगुलर सेविंग अकाउंट पर यानी कौन सा बैंक बेस्ट है रेगुलर सेविंग अकाउंट ओपनिंग के लिए अब इस पोस्ट के अंत में हम डिस्कस करेंगे कि कौन कौन से बैंक हमें जीरो सेविंग अकाउंट ओपनिंग का ऑप्शन देते हैं और इनमें से कौन सा बैंक बेस्ट है आपको जीरो बैंक बैलेंस अकाउंट ओपनिंग करना है दूसरी तरफ हम डिस्कस करते हैं Regular Savings Account कौन-कौन से बेस्ट बैंक है जहां पर आप को कुछ ना कुछ मंथली बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है लेकिन उनकी क्या क्या फीचर है और कौन से बैंक में आपको अकाउंट ओपन करना चाहिए अगर आपको कुछ बैलेंस मेंटेन करना हो

1, HDFC BANK Regular Savings Account एच डी एफ सी बैंक

इसमें सबसे पहले हम डिस्कस करते हैं एच डी एफ सी बैंक को इंडिया का लीडिंग प्राइवेट बैंक है सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक भी है HDFC बैंक में आपको 10000 रुपए मेंटेन करना पड़ता है अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं या फिर अगर आप किसी भी अर्बन डिस्टिक में रहते हो तो आपको मंथली बैलेंस ₹10000 मेंटेन करना पड़ेगा इन केस अगर आप मान लीजिए सेमी अर्बन एरिया में रहते हो तो आपको 5000 रुपए मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस मेंटेन करना पड़ेगा इन केस अगर आप रूलर एरिया में रहते हो तो आपको ₹2500 एवरेज मंथली बैलेंस मेंटेन करना पड़ेगा

HDFC BANK

MAB (MONTLY AVERAGE BALANCE)

अब इस केस में एचडीएफसी बैंक बोलती है कि आपको 10000 MAB मेंटेन करना है MAB यानी Monthly average balance मेंटेन करना है तो इसका मतलब क्या है जिनको पता है बहुत अच्छी बात है हो सकता है बहुत कम लोगों को पता हो एक बार हम इसे जरूर डिस्कस करेंगे क्योंकि मैंने अपने लाइफ में देखा है की MAB का मतलब बहुत लोगों को नहीं पता होता है देखो मंथली एवरेज बैलेंस का मतलब यह है अगर एचडीएफसी बैंक HDFC BANK में ₹10000 आप को मेंटेन करना है यानी एवरेज बैलेंस मेंटेन होना चाहिए इस केस में एचडीएफसी HDFC यह बोल रहा है की मंथली एवरेज 10000 रुपए की आनी चाहिए जैसे कि 1 तारीख को आपने अपने अकाउंट में ₹300000 रखें चाहे उसके बाद पूरे महीने 30 तारीख तक आपने अपने बैंक अकाउंट में ₹0 रखो यानी आपके बैंक में Average 10,000 आ गई यानी Month में आपने एवरेज ₹10000 रखें सारे लोग क्या सोचते हैं कि ₹10000 रखने है ना तो लोग क्या करते हैं 1 तारीख से 10 तारीख तक 10000 रुपए रख देते हैं फिर 10 से 15 तारीख तक फिर 10000 रुपए रख देते हैं फिर 15 से 30 तारीख तक 10000 रुपए रख देते हैं तो लोगो को लगता है कि वह 10000 रुपए एवरेज मेंटेनेंस कर दिए हैं फिर भी बैंक कुछ ना कुछ चार्ज काट लेती है तो लोगों को लगता है कि एवरेज मेंटेनेंस करने के बावजूद उनका चार्ज कट गया तो देखो Average आने चाहिए 10000 रुपए का एवरेज मंथ में 300000 होने ही चाहिए वह 1 दिन के लिए हो या 1 महीने के लिए

HDFC BANK ATM CARD CHARGE

आगे बढ़ते हैं एचडीएफसी बैंक अकाउंट ओपन कर लोगे तो इस केस में आपको एक डेबिट कार्ड देगा
अब इस Regular debit card डेबिट कार्ड के लिए भी फीस देनी होगी ₹150 एनुअल यानी जब आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा तब आपका डेढ़ ₹150 कटेंगे और उसके एनुअली भी ₹150 कटेंगे
Virtual debit card का ऑप्शन भी आपको एचडीएफसी बैंक देता है यानी आपको अपना फिजिकल डेबिट कार्ड नहीं मंगाना है तो वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मंगा सकते हैं इस केस में कोई भी एनुअल फीस नहीं लगेगी यानी वर्चुअल डेबिट कार्ड फ्री ऑफ कॉस्ट एचडीएफसी बैंक HDFC Bank ऑफर करता है

HDFC BANK TRANSACTION CHARGES

इसके बाद अगर आप मान लीजिए एचडीएफसी बैंक में अकाउंट ओपन करते हो तो आपके पास एटीएम कार्ड आपके घर आ जाता है तो यहां पर यह सवाल आता है कि कितने ट्रांजैक्शन मैं कर सकता हूं एचडीएफसी बैंक बोलता है अगर आप HDFC ATM मैं जाकर ट्रांजैक्शन करते हो तो महीने के 5 ट्रांजैक्शन फ्री कर सकते हो अगर आप किसी दूसरे एटीएम में ट्रांजैक्शन करते हो तो 5 ट्रांजैक्शन फ्री कर सकते हो लेकिन आप किसी दूसरे एटीएम के टॉप 6 सिटी में ट्रांजैक्शन करते हो तो 3 ट्रांजैक्शन ही फ्री कर सकते हो 3 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हो तो हर ट्रांजैक्शन पर आपको ₹21 चार्ज देना होगा

HDFC BANK INTEREST RATE

अब यहां पर अकाउंट ओपनिंग के बाद सबसे ज्यादा जरूरी सवाल यह आता है कि मुझे सेविंग अकाउंट में कितना इंटरेस्ट मिलेगा सीएफसी बैंक यह बोलता है कि सेविंग अकाउंट मैं आप पैसा रखते हो तो आपको 3/% इंटरेस्ट मिलेगा यदि आप फिक्स डिपाजिट करते हो तो 5% का रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलेगा

HDFC MOBILE BANKING

फैसिलिटी के मामले में ढेरों फैसिलिटी मिलेंगे मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग में ढेर सारे फैसिलिटी मिल जाएंगे लगभग सारे ऑप्शन कबर है चाहे इनकी मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग हो

( 2) AXIS BANK Regular Savings Account एक्सिस बैंक

Axis Bank दूसरा बैंक आता है जो कि सबसे पॉपुलर है axis Bank का सेविंग अकाउंट है अब इस केस में एक्सिस बैंक कया बोलता है कि जब आप अकाउंट ओपन करते हो तो जिसमे आपको इनिशियल फंडिंग करनी पड़ती है जैसे अगर आप किसी मेट्रो सिटी में रहते हो तो आपको इनिशियल फंडिंग करना पड़ता है 16000 रुपए की इनिशियल फंडिंग है लेकिन आपको एवरेज मंथली बैलेंस मेंटेन करना होगा ₹10000 यानी अकाउंट ओपनिंग करने के समय 16000 इनिशियल फंडिंग करनी पड़ेगी इसके बाद आप ₹6000 तुरंत ही withdrawal क्यों ना कर ले लेकिन अकाउंट ओपनिंग के समय 16000 इनिशियल फंडिंग करनी ही पड़ेगी, अगर आप किसी अर्बन एरिया में रहते हो तो इनिशियल फंडिंग 15,000 करनी है उसके बाद एवरेज बैलेंस 10000 ही मेंटेन करना है, अगर आप किसी सेमी अर्बन एरिया में रहते हैं तो इनिशियल फंडिंग 6000 करनी है उसके बाद मंथली एवरेज बैलेंस 5000 मेंटेन करना है, अगर आप किसी रूलर एरिया में रहते हो तो तो आपको इनिशियल फंडिंग 3000 करनी है और आपको यहां मंथली एवरेज बैलेंस 2500 मेंटेन करना है,

AXIS BANK ATM CARD CHARGE

अब आगे बढ़ते हैं एक्सिस बैंक सिंपली यह बोलता है कि आप डेबिट कार्ड का ऑप्शन चूज करो वर्चुअल डेबिट कार्ड का ऑप्शन ऑफ शूज करते हो तो ऑफ कॉस्ट फ्री मिलेगा फिजिकल डेबिट कार्ड का ऑप्शन यूज करते हो तो आपको ₹590 देना पड़ेगा मैं यहां पर मानता हूं कि एक्सिस बैंक ज्यादा चार्ज करता है दूसरे बैंकों के कंपेयर में यहां पर आपको ₹590 की फीस physical debit card के लिए पे करनी पड़ेगी,

AXIS BANK ATM TRANSACTION

अब जब फिजिकल डेबिट कार्ड आपके घर पर आ जाएगा तो तो आप चाहे एक्सिस बैंक के एटीएम में या किसी दूसरे बैंक के एटीएम में पैसा विड्रॉल करो आपको टोटल 30 ट्रांजैक्शन फ्री महीने के मिलेंगे 30 ट्रांजैक्शन के बाद अगर आप कोई ट्रांजैक्शन करते हो तो आपको हर एक ट्रांजैक्शन की ₹20 के हिसाब से एक्सिस बैंक को चार्ज देना पड़ेगा एक्सिस बैंक की अच्छी बात यह है कि एटीएम से जब हम कैश विड्रोल करते हैं चाहे एक्सिस बैंक का एटीएम हो या किसी दूसरे बैंक का एटीएम हो यहां पर जो ट्रांजैक्शन की संख्या है ज्यादा दे रही है किसी दूसरे बैंक के कंपेयर में कोई दूसरा बैंक 5 ट्रांजैक्शन ही फ्री देता है लेकिन इस केस में एक्सिस बैंक AXIS BANK काफी आगे हैं

AXIS BANK INTEREST RATE

अगर हम एक्सिस बैंक में अकाउंट ओपन कर लेते हैं तो यहां पर हमें सेविंग अकाउंट में 3.50% सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट मिलता है अगर हम फिक्स्ड डिपॉजिट कराते हैं तो इस केस में हमें 5.15% इंटरेस्ट मिलता है यानी कि एचडीएफसी बैंक के तुलना में हमें एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट और फिक्स डिपॉजिट पर भी ज्यादा इंटरेस्ट देता है लेकिन एचडीएफसी बैंक की डेबिट कार्ड की फीस कम देनी पढ़ती है

(3)UNION BANK OF INDIA Regular Savings Account यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

इसके बाद बात करते हैं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बारे में यह एक सरकारी बैंक है यह सिंपली यह बोलता है कि आप अकाउंट ओपन कैसे करना चाहते हैं With Checkbook या Without Checkbook करना चाहते हैं

UNION BANK INITIAL FUNDING

With Checkbook या Without Checkbook अगर आप विदाउट चेक बुक अकाउंट ओपन करना चाहते हो और किसी मेट्रो एरिया या अर्बन एरिया में रहते हो तो मिनिमम बैलेंस ₹500 मेंटेनेंस करना है अगर आप विद चेक बुक के साथ करना चाहते हो यानी चेक बुक ही लेना चाहते हो तो इस केस में आप में आप मेट्रो या अर्बन एरिया में रहते हो तो फिर इस केस में आपका हजार रुपए मेंटेनेंस करना है उसके बाद अगर आप किसी से नहीं अर्बन एरिया में रहते हो अगर आप चेक बुक नहीं लेना चाहते हो तो ₹250 मेंटेनेंस करना है और सेमी अर्बन एरिया में ही रहते हो और आपको चेक बुक लेना चाहते हो फिर आपको ₹50 मेंटेनेंस करना है

(4)ICICI BANK Regular Savings Account आईसीआईसीआई बैंक

इसके बाद हम आईसीआईसीआई बैंक के बारे में डिस्कस कर लेते हैं देखो ICICI BANK जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग भी करता है और रेगुलर अकाउंट भी ओपनिंग करता है पहले हम आईसीआईसीआई बैंक का रेगुलर अकाउंट के बारे में डिस्कस करेंगे इसके बाद आईसीआईसीआई माइनर अकाउंट को डिस्कस करेंगे

ICICI BANK INITIAL FUNDING

ICICI आईसीआईसीआई का जो Regular Savings Account opening रेगुलर सेविंग अकाउंट है वह सिंपली बोलता है अगर आप किसी अर्बन एरिया में रहते हो तो आपको 10000 एवरेज मेंटेनेंस करना है यदि आप किसी सेमी अर्बन एरिया में रहते हो तो ₹5000 एवरेज मेंटेनेंस करना है अगर आप किसी रूलर एरिया में रहते हो तो ₹2000 एवरेज मेंटेनेंस और अगर आप बिल्कुल ग्रामीण एरिया में रहते हो तो आपको ₹1000 एवरेज मेंटेनेंस करना पड़ेगा

ICICI ATM CARD

इन सबके अलावा अगर आप डेबिट कार्ड का ऑप्शन चेंज करते हो तो पहला वर्चुअल डेबिट कार्ड जो कि ऑफ कॉस्ट फ्री दिया जाएगा लेकिन अगर आप फिजिकल डेबिट कार्ड मंगवाना चाहते हो तो आपको इसकी फीस ₹150 पर annual के हिसाब से ICICI BANK को पे करनी पड़ेगी इसके अलावा अगर आप ग्रामीण एरिया में रहते हो तो इसी डेबिट कार्ड का फिश सिर्फ ₹99 पे करने पड़ेंगे

ICICI BANK INTEREST RATE

इसके बाद अगर Regular Savings Account opening सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट की बात करूं तो सेविंग अकाउंट पर 3% का इंटरेस्ट रेट मिलता है फिक्स डिपाजिट की बात करें तो 5% रेट ऑफ इंटरेस्ट ICICI आईसीआईसीआई बैंक देता है

ICICI MOBILE BANKING

दूसरी बात अगर आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन की बात करें तो आप किसी भी दूसरे बैंक से कंपेयर कर लो एसबीआई का योनो बैंक एप्लीकेशन से भी बेहतर है अगर मोबाइल बैंकिंग यूज़ करनी है तो आईसीआईसीआई बैंक से बेहतर कोई भी दूसरा बैंक नहीं है अगर आप 10000 मेंटेनेंस कर सकते हो तो आंख बंद करके आईसीआईसीआई बैंक का अकाउंट ओपन कर सकते हो किसी भी दूसरे बैंक का मोबाइल बैंकिंग इससे बेहतर नहीं मिलेगी

IDFC FIRST BANK

IDFC FIRST BANK एक बार हम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बारे में डिस्कस कर लेते हैं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का जो Regular Savings Account opening रेगुलर सेविंग्स अकाउंट अब इस केस में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दो प्रकार के Regular Savings Account opening रेगुलर सेविंग्स अकाउंट ओपन करती है पहला है जिसमें आपको ₹10000 मेंटेनेंस करना पड़ेगा और दूसरा है जिसमें आपको ₹25000 मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस करना पड़ेगा अच्छी बात यह है कि जो ₹25000 मिनिमम बैलेंस आपको मेंटेनेंस करना है इसके जो फीचर्स लगभग लगभग सारे फीचर्स आपको क्रेडिट कार्ड के जैसे मिलेंगे अगर आप 25000 मेंटेनेंस कर सकते हो तो इस केस में 25000 वाला अकाउंट बेस्ट अकाउंट है इस केस में आपको डेबिट कार्ड में है सारे क्रेडिट कार्ड्स के फीचर्स मिलते हैं एक बार इसको हम डिस्कस कर लेते हैं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सेविंग अकाउंट जिसमें आपको 25000 मेंटेनेंस करने हैं जिसमें आपको सिगनेचर डेबिट कार्ड मिलेंगे जिसमें फ्री अनलिमिटेड एटीएम कैश विड्रोल कर सकते हैं यानी कि आप जितनी बार चाय कैश विड्रोल कर सकते हैं
इसमें आपको पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी मिल जाता है जिसमें आपको डेथ केस हो या परमानेंट डिसेबिलिटी हो आपको 35 lakh रुपए मिलेंगे

IDFC FIRST BANK


उसके बाद आपको परचेज प्रोटेक्शन भी मिलते हैं यानी मान लीजिए कोई भी प्रोडक्ट आप खरीदते हैं वह प्रोडक्ट चोरी हो जाता है या कुछ डैमेज हो जाता है तो आपको 90 दिनों के अंदर उसका भी आपको इंश्योरेंस 1 लाख का होता है
इसके अलावा अगर आपका कार्ड कहीं गुम हो जाता है या खो जाता है तो उसकी भी लायबिलिटी आपको ₹600000 तक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा दिया जाता है Regular Savings Account opening
इन सबके अलावा एयर एक्सीडेंट कवर यानी कि किसी की अगर मान लीजिए हवाई दुर्घटना हो जाती है तो 1 करोड़ रुपए का इंसुरेंस प्रोवाइड करती है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

दूसरी तरफ जिसमें आपको ₹10000 मेंटेनेंस करना है उसमें क्लासिक डेबिट कार्ड दिए जाते हैं जिसमें 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन एचडीएफसी बैंक या किसी अन्य बैंक हो फ्री आफ कॉस्ट दिए जाते हैं
इसके अलावा इसमें पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी दिए जाते हैं जिसमें डेथ के सोया परमानेंट डिसेबिलिटी हो 2 लाख रुपए का insurance मिलते हैं अगर कार्ड कहीं खो जाता है या गुम हो जाता है तो उस केस में आपको 1.5 लाख रुपए तक का इंसुरेंस है

IDFC FIRST BANK INTEREST RATE

IDFC आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अगर आप ₹0 से लेकर 1 लाख अपने Regular Savings Account सेविंग अकाउंट में रखते हो तो 4% रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलेगा अगर आप 1 लाख से 10 लाख रुपए के बीच में आप अपना बैलेंस रखते हो तो 4.5% का ब्याज मिलेगा अगर 10 लाख से 25 लाख के बीच में अपना बैलेंस रखते हो तो 5% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा अगर आप 25 लाख से एक करोड़ के बीच में अपने सेविंग अकाउंट में बैलेंस रखते हो तो सिक्स परसेंट का इंटरेस्ट रेट मिलेगा
तो यहां पर यह मान के ही चलो की 4% का ही रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलेगा क्योंकि ज्यादातर लोग ₹0 से लेकर 100000 तक अपने सेविंग अकाउंट में पैसे रखते हैं तो 4% रेट ऑफ इंटरेस्ट दूसरे बैंकों के तुलना में रेट ऑफ इंटरेस्ट अच्छा है Regular Savings Account opening

Best 0 Savings Account Balance Account

इसके बाद बात आती है कि 0 बैलेंस कौन कौन सा बैंक ऑफर करता है 0 बैंक बैलेंस के अंदर कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैंक बैलेंस के लिए बेस्ट बैंक अकाउंट है इन सबके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, Bank of Baroda, INDUSIND BANK, ICICI का माइन Account, यह सारे बैंक जीरो अकाउंट बैंक बैलेंस का ऑप्शन देते हैं

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट में आपको सब कुछ क्लियर हो गया होगा की Regular Savings Account opening रेगुलर सेविंग अकाउंट कौन कौन सा बैंक क्या क्या ऑप्शन अवेलेबल करवाती है इस पोस्ट में बस इतना ही अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं,

Read More – nayiidea.com

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button