BankingBusinessBusiness IdeaYojana

India Post Payment Bank CSP Registration Online 2022

IPPB CSP Online Apply 2022,ippb csp registration, india post payment bank bc apply online, india post payment bank csp kaise le, india post payment bank csp login, india post payment bank registration, india post payment bank merchant registration online, india post payment bank bc apply online, ippb csp registration, india post payment bank merchant registration online, india post payment bank bc agent registration, india post payment bank csp registration form pdf, india post payment bank csp login, india post payment bank csp kaise le, india post payment bank bc login,

India Post Payment Bank Csp Registration 2022 :- Hello दोस्तों स्वागत है आपका nayiidea.com में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं इस पोस्ट में पोस्ट ऑफिस का सीएसपी और आधार का काम करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अप्लाई शुरू हो गया है यानि कहने का मतलब है अगर आप पोस्ट ऑफिस के सी एस पी लेना चाहते हैं और साथ में आधार का काम करना चाहते हैं तो उसके लिए ऑनलाइन अप्लाई होना शुरू हो गया है बिल्कुल फ्री में आपको ₹1 भी नहीं लगेगा तो अगर आप पोस्ट ऑफिस का BC point लेना चाहते हैं यानी किसी की CSP खोलना चाहते हैं और आधार का काम करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा तो कैसे अप्लाई करना होगा क्या इसका प्रोसेस है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है? इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP क्या है? इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी कौन खोल सकता हैं? इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए पात्रता इस पोस्ट में कंप्लीट स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है?

पोस्ट ऑफिस के बारे में तो आप अच्छे से जानते ही होंगे जैसे आपको चिट्ठी भेजनी हो या स्पीड पोस्ट करना हो तो पोस्ट ऑफिस जाना होता है और उस चिट्ठियां स्पीड पोस्ट को डाकिया आपके दिए पते पर पहुंचाता है अब यही पोस्ट ऑफिस आपको डाक बचत खाता यानी कि सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा भी देता है अन्य बैंकों की तरह आप पोस्ट ऑफिस में भी सभी अकाउंट खोल सकते हैं IPPB अकाउंट में होने वाले सभी ट्रांजैक्शन आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की देखरेख में होंगे बैंकिंग सिस्टम को आसान बनाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आपके घर तक CSP के माध्यम से आएगा ।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP क्या है?

सबसे पहले हम बात करते हैं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP क्या है आपको बता दें कि पहले पोस्ट ऑफिस में किसी भी तरह का बैंक को नहीं चलाया जाता था लेकिन अभी फिलहाल में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक चलाया जा रहा है तो आप सभी को पता है ही सीएसपी का फुल फॉर्म होता है कस्टमर सर्विस प्वाइंट (customer service point) इसमें क्या होता है कि बैंक का एक छोटा ब्रांच दिया जाता है और उस ब्रांच पर आप कस्टमर को सर्विस प्रोवाइड करते हैं कहने का मतलब है जिस तरह से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक मैं आपको सर्विस मिलते हैं उसी तरह के सर्विस आफ छोटा CSP बैंक ब्रांच लेकर लोगों को सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं जैसे – अकाउंट ओपनिंग, कैश विड्रोल, मनी ट्रांसफर इसके अलावा आधार के भी कुछ काम दिए जा रहे हैं और इसके अलावा और भी बहुत सारे काम दिए जा सकते हैं जिसे आप कस्टमर को सभी सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी कौन खोल सकता हैं?

➤ सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, रिटायर्ड बैंक कर्मचारी, रिटायर्ड शिक्षक, रिटायर्ड सेना।

बीमा कंपनियों की योजनाओं के एजेंट।

किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, बेकरी स्टोर, जैसे व्यक्तिगत दुकान के मालिक।

➤ इंडिविजुअल पब्लिक कॉल ऑफिस ऑपरेटर (PCO)

होटल रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यक्ति।

पेट्रोल पंप के व्यक्तिगत मालिक।

➤ संचालित स्वयं सहायता समूह के अधिकृत पदाधिकारी जो बैंक से जुड़े हुए हैं।

Cyber cafe सेंटर के मालिक।

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए पात्रता

⦿ CSP लेने वाले आवेदक के पास ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में दुकान या किसी भी प्रकार का स्टोर होनी चाहिए

⦿ CSP लेने वाले आवेदक के पास ग्रेजुएशन या इंटर का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

⦿ CSP लेने वाले आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।

⦿ CSP लेने वाले आवेदक के पास कम से कम एक बैंक खाता होना चाहिए।

यह भी पढ़े – 

5g launch in india | what is 5g technology

How to Link Mobile Number To Aadhar Card Online

Elon musk biography in hindi

Top 10 Superhit South Indian Movies

Gandhi Jayanti 2022 | Mahatma Gandhi biography

Documents for India post payment Bank CSP

■ आधार कार्ड

■  पैन कार्ड

■ पासपोर्ट

■ बिजली बिल

■ ड्राइविंग लाइसेंस

■ CSC certificate

■ Bank passbook

■ Shop registration

■ Passport size photo

■ मोबाइल नंबर

■ ईमेल आईडी

इसके अलावा और भी जरूरत पड़ने पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ब्रांच के द्वारा डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते हैं।

( india post payment bank official website )  ⇐ यहाँ क्लिक करें  

India Post Payment Bank Csp Registration Online

STEP 1 – सबसे पहले मोबाइल का या लैपटॉप का ब्राउज़र ओपन कर लेना है और ब्राउज़र में टाइप करना है IPPB उसके बाद सर्च कर लेना है

ippb csp registration

STEP 2 – India Post Payment Bank के ऑफिशियल वेबसाइट को क्लिक कर खोल लेना है।

STEP 3 – इसके बाद 3 लाइन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

STEP 4 – 3 लाइन क्लिक करने के बाद Service Request ऑप्शन पर क्लिक कर देना।

STEP 5 – Service Request पर क्लिक करने के बाद Non IPPB Customers ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

 

STEP 6 – इसके बाद सबसे लास्ट में Service Request Form- Partnership with us ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

STEP 7 – इसके बाद Service Request Form- Partnership with us खुल जाने के बाद Individual Business Correspondents ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।

STEP 8 – इसके बाद आपको एक फॉर्म भरने को मिल जाएगा इस फॉर्म को सही तरीके से Fillup कर लेना है।

STEP 9 – इसके बाद Any Specific Request में आपको कुछ विवरण की किस लिए आप Request कर रहे हैं

STEP 10 – इसके बाद Mandatory Disclaimer का एक बॉक्स देखने को मिल जाएगा तो उसको ✓ I agree to terms conditions टिक कर दे।

STEP 11 – इसके बाद कैप्चा कोड को Text Verification बॉक्स में Fill कर देना है और Submit कर देना।

इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट आईडी नंबर मिल जाता है जिससे आप स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपका एप्लीकेशन कहां तक पहुंचा है। उसके बाद आपके पास इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का जो भी स्टाफ है वह आपसे कांटेक्ट करेगा और आगे का जो भी प्रोसेस होगा सब कुछ आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आपको बीसी पॉइंट लेना होगा किस प्रकार से सीएसपी खोलना होगा

india post payment bank csp registration Ofline

STEP 1 – अगर इतना करने के बाद अगर कोई भी रिस्पांस नहीं आता है और आपसे कोई भी कांटेक्ट नहीं करता है तो आप सर्च बॉक्स में BC लिखकर सर्च कर देना है

STEP 2 – उसके बाद  पहला नंबर पर india post payment bank Invites applications for individual business Correspondents लिंक पर क्लिक कर देना

STEP 3 – उसके बाद नीचे स्क्रॉल करके नीचे चले आना है और Click here to Download Application Form वाले Click here लिंक पर क्लिक कर देना।

STEP 4 – इसके बाद आपके पास एक Application Form डाउनलोड हो जाएगा और इस फॉर्म को सबसे पहले साइबर कैफे या किसी भी ऑनलाइन वाले दुकान में जाकर प्रिंटआउट निकलवा लेना और इस फॉर्म को सही तरीके से Fillup कर लेना है।

STEP 5 – इसके बाद एक बार बैक हो जाना है और नीचे स्क्रॉल करके आ जाना है और Circle and Branches पर क्लिक कर देना है।

STEP 6 – इसके बाद Select State बॉक्स में जाकर अपना स्टेट का नाम चूज कर लेना है।

STEP 7 – इसके बाद आपके State में पोस्ट ऑफिस में जितना भी ब्रांच ओपन हुआ है टोटल देखने को मिल जाएगा तो जो भी आपके नियर नजदीक में पोस्ट ऑफिस का हेड ब्रांच है एड्रेस चेक और चेक करने के साथ-साथ आपको वहीं पर ईमेल आईडी देखने को मिल जाएगा इस ईमेल आईडी पर आपने जो प्रिंटआउट फार्म निकलवाया था उसको Fillup करके उस मेल आईडी पर Send कर देना है।

उसके बाद आपसे कांटेक्ट करेंगे और जो भी आगे का प्रोसेस होगा सब कुछ आपको बताया जाएगा या फिर जो भी आपको नियर में पोस्ट ऑफिस हेड ब्रांच एड्रेस देखने को मिल रहा है आप वहां पर जा सकते हैं और वहां पर ऑफलाइन तरीके से आपको फॉर्म को जमा कर देना है और जो भी आगे का प्रोसेस होगा सब कुछ आपको बता देंगे कि किस प्रकार से बीसी पॉइंट खोला जाएगा किस प्रकार से सीएसपी एवं आधार केंद्र खोला जाता है।

India Post Payment Bank Csp available Services 

जैसे ही आपको India Post Payment Bank का BC point मिल जाता है इस पर आप क्या-क्या काम कर सकते हैं जो भी Service आप को दिया जाता है वह सभी Service अपने कस्टमर को दे सकते हैं वह कौन कौन से सर्विस हैं जो आप अपने कस्टमर को प्रोवाइड कर सकते हैं लिखे हुए हैं|

Open new account

Aadhar ATM AePS for any Aadhar link bank account

Bil payments

Domestic money transfer

Payment to DOP product PPF, SSA, RD, LARD, PLI,/RPLI

Digital life certificate

Aadhar mobile update

Child Aadhar enrollment

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको  India Post Payment Bank Csp Registration Online के बारे में सभी जानकारी अच्छी लगी होगी और यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप भी India Post Payment Bank Csp Registration Online कर सकते हैं India Post Payment Bank Csp के बारे में और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद All THE BEST जय हिंद जय भारत

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button