BusinessBusiness IdeaEarn Money

गाँव में चलने वाले एक से बढ़कर एक बिज़नेस|Best business ideas in Village 2022

Best business ideas in Village

गाँव में चलने वाले एक से बढ़कर एक बिज़नेस|Best business ideas in Village

Best business ideas in Village दोस्तों आज हम जानने वाले हैं गांव में शुरू होने वाले 4 ऐसे बिजनेस जो एक से बढ़कर एक हैं यह Business idea बिजनेस आइडिया मैंने अपने दोस्त को बताया था जो हमारे दोस्त थे उन्होंने पूछा कि गांव में चलने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में कुछ हमें बताएं आज हम इस पोस्ट में 4 चार ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जो कि गांव में बहुत धूमधाम से चलने वाला है काफी अच्छे से प्रॉफिट में आमदनी देने वाला बिजनेस idea है तो दोस्तों बिना देर किए हुए बारी बारी से मैं चारों बिजनेस के बारे में आपको बताता हूं

1 Cosmetic shop business कॉस्मेटिक शॉप बिजनेस

1 कॉस्मेटिक शॉप – दोस्तों पहला बिजनेस है कॉस्मेटिक शॉप के बारे में जब इस तरह के Business बिजनेस में आप पैसा लगाते हैं तो जिसमें आप औरतों के कॉस्मेटिक से रिलेटेड जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, काजल, पाउडर, आई लाइनर, लिपस्टिक, नेल पॉलिश, फेस क्रीम, पाउडर, परफ्यूम, कंघी, मेहंदी, फेसवास, क्रीम, और भी बहुत आइटम होते हैं जो सौंदर्य प्रसाधन के रूप में प्रयोग होते हैं उन सब की बिक्री यदि आप करते हैं इसके साथ ही साथ आप चाहे तो आर्टिफिशियल ज्वैलरी को भी रख सकते हैं जैसे अंगूठी हो गया मंगलसूत्र हो गया काम में कर नाक में कर बिजुआ पायल और भी बहुत कुछ इन सारी चीजों की अभी आप बिक्री करते हैं तो गांव में जहां पर भी आप दुकान खोला हुआ है वहीं पर आकर आपसे खरीदते हैं दोस्तों इन सब की खरीदारी की बात करें कि कहां से आप इसकी माल का उठाव कर सकते हैं तो आप इंडियामार्ट डॉट कॉम https://www.indiamart.com/ पर आपको सर्च करना है कॉस्मेटिक आइटम डीलर्स और दूसरा सर्च करना है आर्टिफिशियल ज्वैलरी डीलर्स इसके बाद आपको बहुत सारे डीलर्स मिल जाएंगे उनसे आपको डायरेक्ट कॉल पर बात करनी है इसके अलावा अगर आप के आसपास में इस तरह के होलसेलर है तो आप आइटम को होलसेल में खरीद सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि और सस्ती में आर्टिफिशियल ज्वैलरी और कॉस्मेटिक आइटम मिले तो आप आपको जो भी डीलर एड्रेस देंगे आपको उनके एड्रेस पर जाना पड़ेगा और जाकर डायरेक्ट वहां से परचेज करें एक बार वहां जाइए फिर दोबारा डीलर आपको खुद ब खुद आपके एरिया में सप्लाई कर देंगे
दोस्तों अगर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो इस तरह के बिजनेस को आप 10 से 20 हजार के investment से बहुत अच्छे से स्टार्ट कर सकते हैं अगर मुनाफे की बात करूं तो एक प्रोडक्ट पर कोई ऐसा हिसाब नहीं होता है जैसे ₹10 या ₹20 या ₹50 या ₹100 तक की बचत होती है ₹200 ₹300 में बिकने वाले जो भी ज्वैलरी होते हैं उसमें आपको 100 से 150 तक की बचत होती है अगर आपका इस तरह का कारोबार करते हैं तो पर डे 1000 से 2000 तक की बचत होती है,Best business ideas in Village

2 Milk Centre दूध केंद्र

2, Milk Centre दूध केंद्र – दोस्तों अब बात करते हैं दूसरे कारोबार के बारे में जो कि है दूध केंद्र Milk Centre दूध केंद्र का मतलब क्या हुआ एक ऐसा केंद्र गांव में खोल देते हैं जहां आजू बाजू के जो भी दूध वाले किसान हैं वह आकर आपके सेंटर में मवेशी का दूध बेचेंगे और आप उनसे सभी दूध खरीद कर आप डायरेक्ट कंपनियों से संपर्क कर बेचेंगे जो भी आपके एरिया में दूध पैकेट्स बनाती है आप वहां जाकर उनको सप्लाई करेंगे यह भी बहुत ही बेहतरीन कारोबार है आपने जहां सेंटर खोला है वहां सुबह और शाम दो टाइम दूधवाले आएंगे और वहां जमा करेंगे आप वहां दूध की प्योरिटी भी चेक कर सकते हैं चेक करने वाली मशीन आती है जिससे चेक कर सकते हैं मिलावटी है या बिना मिलावटी के है इसको चेक करने के बाद आपको दूध का उठाव करना है और आपकी दूध का उठाव करने कंपनियां की गाड़ी भी आती है जो आपके केंद्र से दूध का उठाव कर चली जाएगी अगर प्रति किलो दोस्तों अगर ₹5 ही बचत के हिसाब से लिया जाए तो 100 से 150 किलो सुबह और शाम को भी 100 से 150 किलो दूध लिया जाए और सेल हो जाए तो आप 1 दिन के 300 किलो रोज सेल कर रहे हैं तो 1 दिन के 1500 रूपए कमा रहे हैं तो महीने के 45000 हजार रूपए कमा सकते हैं Best business ideas in Village

3 Common Services Centers ( CSC )कॉमन सर्विस सेंटर

3, Common Services Centers कॉमन सर्विस सेंटर – यानी CSC सेंटर गांव में online काम के लिए शहरो में जाना पड़ता है उनको आधार करेक्शन होता है या जो भी certificat उनके पास हो उसमे सुधार करवाना हो या आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र, कोई भी ऐसा certificate बनवाना हो या अगर ऑनलाइन अप्लाई करना हो गांव में रह रहे स्टूडेंट को या फिर उनको पैसे निकालने हो डालने हो या कहीं ट्रांसफर करने हो यानी जितने भी तमाम Online ऑनलाइन संबंधी काम हो उन सारे कामों के लिए अगर आपके गांव में इस तरह का CSC सीएससी सेंटर खोल दिया है फिर समझ लो आपका कारोबार चल पड़ेगा क्योंकि आए दिन लोगों को शहरों में जाकर online का काम करना पड़ता है अब अगर मान लीजिए गांव में ATM एटीएम की सुविधा नहीं होती है और ATM Card कार्ड के माध्यम से आधार के माध्यम से लोग पैसे को निकालना चाहते हैं उसके लिए वह क्या करेंगे आपके सेंटर पर आकर ही उसका इस्तेमाल करेंगे गांव में रह रहे बच्चों का जब रिजल्ट आता है मैट्रिक का इंटर का उसके लिए वह बाहर जाते हैं अब तो मोबाइल में भी सुविधा हो गई है लेकिन बहुत सारे ऐसे काम है जो कि आपको लैपटॉप की कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है आपके जैसे सीएससी सेंटर की आवश्यकता पड़ती है तो यहां पर इस्तेमाल होगा यह भी अभी बिल्कुल नया ही हैं डिजिटल इंडिया के तहत इस तरह के Csc सेंटर को सरकार भी काफी बढ़ावा दे रही है और इसमें आपको अच्छी खासी इनकम भी हो जाएगी जिसमें लगभग 30 से 40 हजार पर मंथ आसानी से कमा सकते हैं, Best business ideas in Village

4 Coaching centre कोचिंग संस्थान

4, Coaching centre कोचिंग संस्थान – दोस्तों चौथा में जो मैं बताने वाला हूं बहुत ही बेहतरीन इतना बेहतरीन कि ए सालों भर चलने वाला कारोबार होता है मैं बात कर रहा हूं कोचिंग संस्थान के बारे में अगर आपने कोचिंग संस्थान खोल दिया है तो आप जानते हैं पढ़ने वाले बच्चों की संख्या कभी कम होने वाली नहीं है अगर जीरो 0 क्लास से लेकर 10th क्लास तक के बच्चे आपको गांव में बहुत आसानी से मिल जाएंगे 11th 12th के भी मिलते हैं लेकिन बहुत सारी गाँव में ज्यादा इंटीरियर है और शहर उनके गांव से ज्यादा दूर है तो वह लोग शहरों में ही जाकर रहते हैं और पढ़ाई करते हैं लेकिन बहुत लोग गांव में ही रह कर पढ़ाई करना चाहते हैं यानी कि जीरो 0 से लेकर 12वीं तक आप कोचिंग क्लास शुरु कर सकते हैं आप खुद एक सब्जेक्ट Subject पढ़ाइए कुछ टीचर्स को रख लीजिए व आप उन टीचर की मदद से 0 से लेकर नर्सरी से लेकर 12वीं तक क्लास लेना शुरू कर दे अगर आपके क्लास में 100 बच्चे भी है और तो और छोटे बच्चे 300 से 400 फि देंगे वैसे ही क्लास धीरे धीरे बढ़ता जाएगा तो Average आपकी भी इनकम बढ़ती जाएगी अगर वही बच्चे 9th 10th के हैं तो 600-700 1000 1000 ट्यूशन फी आजकल लगता है आपके संस्थान पर अगर 100 बच्चे हैं तो उसके आस पास ₹500 भी एवरेज जोड़ा जाए क्योंकि उसमें कोई 300-400 तो कोई हजार भी देने वाले हैं तो मैं 500 पर एवरेज कैलकुलेशन करता हूं ₹50000 महीने का इस कोचिंग संस्थान से कमा सकते हैं,Best business ideas in Village

Coaching Center

दोस्तों 4 Best business ideas in Village ऐसे बिजनेस है जिसमें आप किसी भी गांव में रहते हुए अपने बिजनेस करियर की शुरुआत कर सकते हैं कोई भी बिजनेस ऐसा नहीं है जो आपको 40 से 50,000 से कम देने वाला हो इन बिजनेस के बारे में आपको विचार करनी चाहिए और इन्हीं 4 Best business ideas बिजनेस में से किसी एक से करियर की शुरुआत करनी चाहिए आप अच्छे से इन पर रिसर्च करके जरूर स्टार्ट करें आज के लिए इस पोस्ट में बस इतना ही अगर कुछ और भी सवाल पूछने हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए शुक्रिया, All The Best जय हिंद जय भारत

Read More – Nayiidea.Com https://nayiidea.com/

Rate this post

Related Articles

3 Comments

  1. What’s Taking place i am new to this, I stumbled upon this I’ve discovered It absolutely useful and it has aided me out
    loads. I hope to give a contribution & help different users like its helped me.
    Good job.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button