BusinessBusiness IdeaEarn MoneyHow To

HOW TO INVEST IN SHARE MARKET|BASIC OF STOCK MARKET | शेयर मार्केट क्या है समझे आसान भाषा में

Share Market

HOW TO INVEST IN SHARE MARKET|BASIC OF STOCK MARKET|शेयर मार्केट क्या है समझे आसान भाषा में

दोस्तों कहते हैं कि Indian Share Market भारतीय शेयर बाजार में इतना पैसा है कि वह पूरे देश को पैसों की प्यास बुझा सकता है ज्यादातर लोग Share Market शेयर मार्केट को ठीक तरह से समझते नहीं है और उसके बारे में बुरा भला कहने लगते हैं जैसे कि Share Market शेयर बाजार जुआ और सट्टा के जैसा है इसमें बहुत रिस्क होता है इसमें पैसा किस्मत वालों का ही बनता है लेकिन ऐसा वही लोग कहते हैं जिन्हें इसके बारे में सही से जानकारी नहीं होती या वह किसी फिल्म को देखकर तर्क देना शुरू कर देते हैं और वही कोविड-19 के बाद युवाओं में इसकी रूचि ज्यादा दिखाई दी है क्योंकि उस वक्त सभी के पास खाली समय था कुछ सीखने का ऑनलाइन पैसा कमाने का तो लोगों में Share Market शेयर मार्केट की तरफ अपनी रुचि दिखाई पर कोविड-19 के पहले तक लोगों को शायद यह भी नहीं पता था Share Market शेयर मार्केट होती क्या है और कोविड-19 के पहले हमारे इंडिया में मुश्किल से 10 % लोग ही Share Market शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते थे और वही यूएस में Share Market शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों की संख्या 50% से भी ज्यादा है क्योंकि भारत में लोगों को जानकारी कम है और लोगों के मन में यह भरा पड़ा है की Share Market शेयर मार्केट एक सट्टा बाजार है या कई लोग रिस्क लेना नहीं चाहते हैं लेकिन रिस्क तो आपके जीवन में हर दिन है शायद आप जानते होंगे कि हमारे देश में महंगाई दर हर साल 10% के रेट से बढ़ रहा है आज जो वस्तु ₹100 की है वह अगले साल ₹110 की हो जाएगी और पेट्रोल डीजल के दाम तो आप सब देख ही रहे हैं और हर आदमी अपना पैसा बैंक में डाल कर सोचता है कि हमने सेविंग की है लेकिन बात को समझ ही है बैंक में पैसा जमा करने से तो वह बढ़ेगा नहीं बल्कि इस महंगाई के जमाने में उल्टा घट जाएगा क्योंकि सेविंग अकाउंट आपको 3% का ब्याज देता है करंट अकाउंट तो कुछ देता ही नही है फिक्स डिपॉजिट में भी आपको 5% ही ब्याज मिलता है वह भी कुछ कुछ ही बैंकों में अगर आप अपने पैसों को बैंक एफडी में रखने का सोच रहे हैं तो इससे आपको सालाना 5 से 6% घाटे में ही रहेंगे और रियल एस्टेट और गोल्ड में भी 8 से 9% की ही रिटर्न मिलती है लेकिन आपको एक घर सोना खरीदने के लिए काफी रुपयों की जरूरत पड़ती है और इतना पैसा एक मिडिल क्लास फैमिली के पास नहीं होती है लेकिन आप शेयर मार्केट में मिनिमम बैलेंस से भी निवेश कर सकते हैं सर warren buffett वारेन बफेट को किंग ऑफ इन्वेस्टिंग कहा जाता है जिनकी पूरी कंपनी इन्वेस्टमेंट से ही बनी है उन्होंने यह कहा था कि मैंने इन्वेस्टमेंट सिर्फ 13 साल की उम्र में ही चालू कर दिया था लेकिन मुझे लगता है कि मैंने इन्वेस्टमेंट काफी देर से चालू की थी लेकिन आपको थोड़ा स्मार्टली काम करना पड़ेगा जिससे आप भी अपनी अच्छी खासी वेल्थ क्रिएट कर सको,

What is Share Market शेयर बाजार क्या है?

अब आते हैं हम मेन पॉइंट पर किस Share Market शेयर मार्केट आखिर होती क्या है और काम कैसे करती है दोस्तों Share Market शेयर मार्केट का मतलब होता है हिस्सेदारी बाजार जहां पर शेयर का मतलब होता है हिस्सेदारी और मार्केट का मतलब होता है बाजार जैसे हम बाजार जा कर सामान खरीदते हैं वैसे ही शेयर मार्केट में कंपनी के हिस्सेदारी खरीदते और बेचते हैं,

How Works Share Market, शेयर मार्केट काम कैसे करती?

दोस्तों अब बात करते हैं कि शेयर मार्केट काम कैसे करती है इससे पहले एक सिंपल Example से समझते हैं ए बिल्कुल आपके अपने बाजार जैसा ही है या आप कह सकते हैं की ए एक auction market की तरह है ऑक्शन मार्केट मतलब नीलामी बाजार जहां कुछ यूनिक सामान की नीलामी की जाती है और खरीदने वाला अपनी बोली लगाकर उस सामान को खरीद लेता है अगर उस सामान की वैल्यू ज्यादा होगी वह सामान उसका हो जाएगा दूसरे एग्जांपल में हम अपने सब्जी बाजार से समझते हैं दोस्तों ठंडी में अंडों की मांग ज्यादा बढ़ जाती है जिसे हम डिमांड करते हैं और वहीं गर्मियों में या कोई फेस्टिवल सीजन जैसे नवरात्रि दिवाली के समय अंडे की कीमत सस्ती हो जाती है क्योंकि इसकी मांग कोई नहीं करता है और दुकानदारों के पास भी इसकी मात्रा बहुत ज्यादा पड़ी रह जाती है मतलब कि जिस वस्तु का मांग ज्यादा है और सप्लाई कम है तो उस वस्तु की कीमत में वृद्धि होगी, वहीं ऑपोजिट जिस वस्तु का सप्लाई ज्यादा है और डिमांड कम है उस वस्तु की कीमत घटेगी तो ऐसा ही बिल्कुल Share Market शेयर मार्केट भी काम करता है, जिन शेयरों की डिमांड ज्यादा होती है तो उसकी कीमत में भी बढ़ोतरी होती है और जिन शेयरों की डिमांड कम होती है कोई लेना नहीं चाहता तो उसकी कीमत गिरती जाती है,

How To Invest In Share Market, शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें?

अब हम बात करते हैं कि Share Market शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें दोस्तों भारत में प्रमुख दो एक्सचेंज है एक्सचेंज मतलब एक दुकान समझ सकते हैं जहां भारत के कुल 5000 से भी ज्यादा कंपनियों के शेयर खरीदारी और बिक्री के लिए Listed होते हैं

BSE – Mombay Stock Exchange तो इनमें से एक है बी एस ई जिसका पूरा नाम है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
और दूसरा है NSE एन एस ई नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और दोस्तों Sensex BSE में Listed कंपनियों के कीमत को दिखाता है और NIFTY 50 निफ्टी फिफ्टी NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों के कीमत को दिखाता है Sensex मे भारत की 30 सबसे बड़ी कंपनियां शामिल होती है और निफ्टी फिफ्टी में भारत की 50 टॉप कंपनियां शामिल होती है तो पहले के जमाने में जब इंटरनेट इतनी नहीं थी तब लोगों को शेयर खरीदने के लिए एनएससी बीएससी जाना पड़ता था लेकिन आज सब प्रोसेस ऑनलाइन हो गया है अब घर बैठे ही किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक अकाउंट की जरूरत पड़ती है जिसे Demat Account डीमेट अकाउंट कहते हैं डिमैट अकाउंट बनाने के लिए कई सारी प्लेटफार्म मौजूद है कई सारे बैंक भी प्रोवाइड करवाते हैं और कुछ प्राइवेट ब्रोकर्स भी मौजूद है ऑनलाइन ब्रोकर मौजूद है जैसे – Zerodha, Upstock,5paisa,Angel Broking, और भी बहुत सारे जिनकी कुछ मिनिमम सी फिश होती है जिनके जरिये आप डिमैट अकाउंट बनाकर किसी भी समय Investing शुरू कर सकते हैं,

WHICH Share Should We Buy,कौन से शेयर हमें खरीदने चाहिए

दोस्तों अब हम बात करेंगे की कौन से Share शेयर हमें खरीदने चाहिए और कैसे पता करें कि कौन सी कंपनी अच्छा परफॉर्मेंस करेगी दोस्तों किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको मार्केट का एनालिसिस करना पड़ेगा शेयर मार्केट में दो प्रकार के एनालिसिस होती है पहला Fundamental Analysis फंडामेंटल एनालिसिस और दूसरा है Technical Analysis टेक्निकल एनालिसिस तो दोस्तों फंडामेंटल एनालिसिस में आप कंपनी के परफॉर्मेंस चेक करते हैं उनके बैलेंस शीट चेक करते हैं मैनेजमेंट चेक करते हैं उसके प्रोडक्ट चेक करते हैं और कंपनी के बिजनेस को एनालिसिस करते हैं और दोस्तों फंडामेंटल एनालिसिस लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए काम आती है और टेक्निकल एनालिसिस में कंपनियों के शेयर प्राइस के चार्ट का एनालिसिस करते हैं इसके अंदर भी कई तरह के एनालिसिस होते हैं जैसे कई सारे टूल्स लगाकर या डिमांड और सप्लाई जोन का अंदाजा लगा कर यदि आप शेयर मार्केट में नए हैं आपको नहीं पता है कौन सी कंपनी में निवेश करना है तो निवेश करने से पहले आपको एनालिसिस करना सीखना पड़ेगा अगर आपको निवेश करने की जल्दी है तो आप उन कंपनी में निवेश कर सकते हैं जो थोड़ी नामी कंपनी हो क्योंकि लॉन्ग टर्म के लिए नॉर्मल रिटर्न आपको दे ही देगी,

Share Market

Hhings You Need To Know,शेयर मार्केट से जुड़ी कुछ इंपॉर्टेंट फैक्ट

दोस्तों अब जानते हैं Share Market शेयर मार्केट से जुड़ी कुछ इंपॉर्टेंट फैक्ट के बारे में दोस्तों दुनिया के सबसे महान इन्वेस्टमेंटर warren buffett वारेन बफेट जब पहली बार कंपनी में इन्वेस्ट किया था तो उन्होंने कुछ सोचा नहीं था बस उन्होंने उसी कंपनी में निवेश किया था जो कंपनी का प्रोडक्ट खुद ही यूज करते थे लेकिन जब उन्होंने शेयर खरीदा तो अगले ही दिन शेयर प्राइस नीचे आ गया कम से कम 6 महीने तक उनको कोई भी मुनाफा नहीं दिख रहा था ऐसे में वे डरने लगे थे और सोचने लगे कि क्या मैंने गलत कर दिया गलत कंपनी खरीद लिया या मेरा फैसला कहीं गलत तो नहीं था तो यह डर उनको खाए जा रहा था पिछले महीने में कंपनी का शेयर प्राइस ऊपर आया तो उन्होंने अपने खरीदे प्राइस पर बेच दिया सोच कर कि चलो मुझे घाटा हो रहा था उन्होंने सोचा मैं बिना फायदे के और बिना घाटे के निकल जाता हूं लेकिन इनके बेचने के एक हफ्ते बाद ही कंपनी का Share Price शेयर प्राइस 70% तक चढ़ गया था और यह देख कर warren buffett वारेन बुफेट बहुत दुखी हुए और उन्हें सीख मिली की मार्केट लालच और डर का परीक्षा लेता है शेयर मार्केट उन लोगों के लिए बिल्कुल नहीं जो यह सोचते हैं कि 1 या 2 महीने में उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो जाएगा मार्केट आपके धैर्य और इमोशन की परीक्षा लेता है अगर आप धैर्य रखते हैं तो बेशक आपको मार्केट से अच्छे रिजल्ट मिलेंगे और आप मार्केट में जल्दबाजी न करें नहीं तो आपको भी यह सट्टा बाजार ही लगेगा

तो आज के इस पोस्ट में बस इतना ही आशा करते हैं यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं all the best जय हिंद जय भारत

Read More – nayiidea.com

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button