Shayari

republic day quotes | गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

republic day quotes :- हम सभी भारतीयों का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस आने वाला है। गणतंत्र दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी के दिन काफी हर्ष और उल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। 26 जनवरी 1950 को भारत सरकार अधिनियम हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था जिसके रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे। 26 January 1950 से ही पूरे भारतवर्ष में रिपब्लिक डे के रूप में मनाया जाता है। जिसमें 26 January को भारत के तीन अवकाश में शामिल किया गया है।

26 जनवरी को पूरे भारत में विद्यालयों में झंडोत्तोलन और मिठाइयां बाटी जाती है साथ में परेड भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारतीय राष्ट्र ध्वज को फहराया जाता हैं और इसके बाद सामूहिक रूप में खड़े होकर राष्ट्रगान गाया जाता है। फिर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी जाती है। खास करके दिल्ली में लाल किला पर 26 जनवरी को काफी हर्ष और उल्लास के साथ रिपब्लिक डे सेलिब्रेट किया जाता है।

गणतंत्र दिवस 2023, (26 January 2023) को भारत का 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है26 January के दिन सभी भारतीय लोग अपने सगे संबंधी के पास गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी रिपब्लिक डे शायरी, republic day quotes, republic day wishes, republic day quotes in hindi, desh bhakti republic day shayar, republic day wishes, भेजते हैं अगर आप भी अपने सगे संबंधी को भेजना या अपने मोबाइल में स्टेटस लगाना चाहते हैं तो इस लेख में हैप्पी रिपब्लिक डे शायरी, republic day quotes, republic day wishes, republic day quotes in hindi, desh bhakti republic day shayar, republic day wishes, बताए गए हैं जोकि हम सभी भारतीयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Read More :- गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day quotes

बलिदानों का सपना जब सच हुआ तभी देश आजाद हुआ
आओ सलाम करे उन वीरों को
जिनकी शहादत से यह भारत गणतंत्र हुआ।

Happy Republic Day 2023

तिरंगा लहरायेंगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

26 january shayari

कुछ नशा तिरंगे की आन का
कुछ नशा मातृभूमि की शान का
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
है ये नशा हिंदुस्तान की शान का!!
Happy Republic Day 2023

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी क,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

26 january quotes in hindi

तैरना है तो समुंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है?
Happy Republic Day 2023

2023 Republic day quotes

इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फेशन ने अँधा कर दिया हमे
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम मौल इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दाग गुलामी का धोया है, जान लुटा कर लाए हैं
कितने दीप बुझा कर मिली है यह आजादी
फिर इस आजादी को रखना होगा आज हर एक दुश्मन से बचाकर!
Happy Republic Day 2023

happy republic day quotes

माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का झंडा फिर घूमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का,
ऐसे शहीदों के लिए हम सर झुकाते हैं!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश हैं कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना
Happy Republic Day 2023

republic day quotes

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता !!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गांधीजी का सपना तब सच हुआ
जब यह देश प्रजासत्ताक बना,
आओ याद कर ले उन वीरों को
जिनकी कुर्बानी से ही
यह देश प्रजासत्ताक बना।
Happy Republic Day 2023

republic day wishes

आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

उठो जागो.. ए वतन के नौजवानों
वतन पर दुश्मनों की नजर है,
बता दो दुश्मनों को आज
कि तुमको भी वतन की कदर है।
Happy Republic Day 2023

Republic day quotes

ना मरो सनम बेवफा के लिए
2 गज जमीन नहीं मिलेगी दफन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरे वतन की मिट्टी बस्ती है मेरे दिल में,
इस मिट्टी पर मेरा सब कुछ कुर्बान।
कह रही है मेरे खून की हर एक बूंद,
मेरा भारत देश महान।
मेरा भारत देश महान।
Happy Republic Day 2023

74rd republic day

मैं इसका हनुमान हूं
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ऐ मेरे आजाद भारत के नौजवानों
आज अगर वैलेंटाइन डे होता
तो तुम्हारा इनबॉक्स ओवरफ्लो हो जाता
चलो उठो और सबको
प्रजासत्ताक दिन की शुभकामनाएं भेजो।
Happy Republic Day 2023

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची है जो एक बूंद लहू की तब तक
भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day quotes

सीमा पर लोग मरते हैं
वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं
मेरी बदकिस्मती हैं ये
हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं
Happy Republic Day 2023

फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
यह वतन की मोहब्बत जनाब पूछकर नहीं जाती!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

republic day quotes in hindi

दिल के तार जुड़ गए हैं उससे
बेवफाई ना होगी मुझसे
उसकी भक्ति में ही सुकून हैं
ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं
Happy Republic Day 2023

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही धर्म वतन का
बस जिओ वतन के नाम के नाम पर!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की
शान हैं दिल में तिरंगे की
Happy Republic Day 2023

Republic day quotes

कांटो में भी फूल खिलाए
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ सबको गले लगाएं
हम गणतंत्र का पर्व मनाए!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं
Happy Republic Day 2023

happy republic day wishes

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजू ए कातिल में है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह बात फैला दो हवाओं में
चिरागों को रोशनी से जलाए रखना
खून देकर जिस भारत मां की रक्षा की है नौजवानों ने
उस तिरंगे को हमेशा दिल में बसाए रखना।
Happy Republic Day 2023

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देखकर की जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को सदा अपनी आंखों में बसाये
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day quotes

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
Happy Republic Day 2023

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
इश्क तो करता है हर कोई महबूब पर मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना कर कर देखो तुझ पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

india republic day

बलिदानों का सपना जब सच हुआ,
देश तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करे उन वीरों को,
जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र ,
Happy Republic Day 2023

कोई हस्ती कोई मस्ती
कोई चाह पे मरता है..
कोई नफरत कोई मोहब्बत
कोई लगाव पे मरता है..
ये देंश है उन दिवानों का
यहां हर बन्दा अपने हिंदुस्तान पे मरता है..
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अलग है भाषा,
धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है,
गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ, …
Happy Republic Day 2023

Republic day quotes

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है|
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें।,
Happy Republic Day 2023

republic day 2023

अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका न उसका,
ये सबका वतन है संभालो इसे।,
Happy Republic Day 2023

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जुनून है हमें!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day quotes

चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश के लिए,
हम उनको सलाम करते हैं।
Happy Republic Day 2023

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देशभक्तों ने जो बलिदान दिया
इस वजह से आजाद हुए है हम
अगर कोई पूछे हम से कि कौन हो तुम
तो गर्व से कहेंगे कि भारतीय है हम
हैप्पी रिपब्लिक डे 2023

happy republic day

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आज चैन की नींद दी
हमें देश भक्तों की कुर्बानी ने,
लेकिन देश के नौजवान अंधे हो गए
अपनी जोश भरी जवानी में,
वो क्या जाने इस आजादी की कीमत
जिसने कभी दर्द नहीं सहा गुलामी में।
Happy Republic Day 2023

Republic day quotes

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बचपन का वो भी एक समय था
कि जब गणतंत्र दिवस भी हमारे लिए त्यौहार से कम न था।
जाने क्यों वक्त इतना बदल गया है
आज की इस एक स्वतंत्रादिन को भी
हम छुट्टी की तरह इंजॉय करना चाहते हैं?
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

26 january 2023 republic day

नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में ख़लिश है निकालों इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका न उसका,
ये सबका वतन है संभालो इसे।
Happy Republic Day 2023

क्या हिन्दू क्या मुस्लिम
क्या सिक्ख क्या ईसाई
मेरी माँ ने कहा था
हम सब हैं भाई-भाई
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जान तो करदी हमने वतन के नाम पर
शान तो करदी हमने वतन के नाम पर
कुर्बानियों से पायी है हमने आजादी
हमारा वतन तो लाखों में एक है
आन भी करदी हमने वतन के नाम पर
Happy Republic Day 2023

Republic day quotes

पैसे की चाह में देश छूट गया
ऐ वतन मैं तुझसे दूर हो गया
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के…
Happy Republic Day 2023

न जानता था मैं
इस मिट्टी की खुशबू
न समझता था मैं
अपनों की आरजू
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

republic day shayari

देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम
Happy Republic Day 2023

ना जियों धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही हैं धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day quotes

चढ़ गए जो हँसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते है,
जो मिट गए देश के लिए,
हम उनको सलाम करते है।
Happy Republic Day 2023

बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा,
Indian Republic day 2023

heart touching republic day shayari in hindi

नहीं जीता हूं मैं किसी सनम के लिए,
या नहीं मरता हूं मैं किसी बेवफा के लिए,
मैं तो जीता हूं बस अपने वतन के लिए।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2023

वतन की सर बुलंदी में
हमारा नाम शामिल
गुज़रते रहना है हमको सदा
ऐसे मुकामो से जय हिन्द,
Happy Republic Day 2023

Republic day quotes

देश के हर कोने में बच्चे दिखाते झांकियां
मनाते हैं सारे आजादी की खुशियां
भारत मां के चरणों में हो जाते नतमस्तक
गणतंत्र दिन की देते सबको बधाइयां।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

republic day shayari in hindi

काँटों में फूल खिलाएं,इस धरती
को स्वर्ग बनायें,आओ सबको गले
लगायें,हम गणतंत्र का पर्व मनाएं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तिरंगा लहराएँगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनाएँगे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
Happy Republic Day 2023

Republic day quotes

चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना..
लहू देखकर की जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपनी आंखों में बसाये रखना.
Happy Republic Day 2023

republic day shayari in hindi 2023

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन में .
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
फिर तुझ पर मरेगा हर कोई।
Happy Republic Day 2023

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day quotes

आन देश की शान देश की देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहेचान है
Happy Republic Day 2023

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चाँदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें।
Happy Republic Day 2023

happy republic day shayari

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास |
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सभी भारत वासियों को रिपब्लिक डे की
हार्दिक शुभकामनाएं मेरी दुआ है मेरे
देश पैर किसी की नज़र न लगे ऐसे ही
फूलों की तरह महेकता रहे।
Happy Republic Day 2023

Republic day quotes

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन ..हैप्पी रिपब्लिक
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।
Happy Republic Day 2023

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

desh bhakti republic day shayari

भारत माता पर अर्पण करते जीवन सारा
वंदे मातरम का होता रहे जय कारा
गणतंत्र दिवस पर यही मनोकामना
भारत मां के सुंदरता का देखें जहां नजारा।
Happy Republic Day 2023

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी ये पहचान है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day quotes

हिंदू मुस्लिम सिख इसाई
हम सब लगते भाई-भाई
भारत माता हैं महकाई
गणतंत्र दिवस की देते बधाई।

चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद करले |
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ना सरकार मेरी है , ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूँ और हिंदुस्तान मेरा है।
Happy Republic Day 2023

चाँद में आग हो तो अम्बर क्या करे
समान ही दुष्ठ हो तो चमन क्या करे
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रोकर कहा
कुर्सियां ही भर्स्ट हो तो मेरा वतन क्या करे,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

26 january quotes in hindi

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
Happy Republic Day 2023

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
Happy Republic Day 2023

republic day wishes

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आइये मिलकर लोकतंत्र का जश्न
मनाएं घर-घर तिरंगा लहराए
देश के प्रति सम्मान जताएं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वतन हमारा ऐसे न छोर पाए कोई,
वतन हमारा ऐसे न छोर पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई,
दिल है हमारे एक है, एक है हमारी जान,
दिल है हमारे एक है, एक है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day quotes

देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है.
Happy Republic Day 2023

जान तो करदी हमने वतन के नाम पर
शान तो करदी हमने वतन के नाम पर
कुर्बानियों से पाई है हमने आज़ादी
हमारा वतन तो लाखों में एक है
आन भी करदी हमने वतन के नाम पर,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है
Happy Republic Day 2023

republic day quotes in hindi

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बलिदानो का सपना जब सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करे उन वीरो को
जिनकी सहादत से ये भारत गणतंत्र बना।
Happy Republic Day 2023

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
और ना बड़ा-सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं हिंदुस्तान का हूँ और हिंदुस्तान मेरा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

happy republic day wishes

आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
ख़ुसनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है,
Happy Republic Day 2023

मेरे हर कतरे-कतरे में, हिंदुस्तान लिख देना,
और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना,
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिंदुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

republic day shayari

चलो फिर से खुद को जगाते हैं…
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं…
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से…
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं।
Happy Republic Day 2023

सोचता हूँ क्या दे पाऊंगा
जो मैंने पाया है इस देश से
क्या मैं कभी चूका पाऊंगा
जो मैंने पाया है इस देश से
फैलाना है मुझे देश सम्मान की भावना
शायद इस तरह नज़र मिला पाऊंगा देश से
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day quotes

वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान.
Happy Republic Day 2023

इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सभी भारत वासियों को रिपब्लिक डे
की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी दुआ है
मेरे देश पैर किसी की नज़र न लगे ऐसे
ही फूलों की तरह महेकता रहे ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

heart touching republic day shayari in hindi

मैं तो सोया था गहरी नींद में,
सरहद पर था जवान जागा रात सारी,
ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी,
जवान कर रहा रक्षा हमारी,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो 1 बूँद भी लहू की तो, भारत
मा का आँचल नीलम ना होने देगे.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
Happy Republic Day 2023

republic day shayari in hindi

तुझको नमन ऐ मेरे वतन,महिमा तेरी
मैं क्या कहूं तेरे गुणों का गुणगान,
मैं हरदम यूं ही करती रहूं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

चलो करे देश का काम मिलकर
आओ बनाए देश का नाम मिलकर
देश रहे आबाद हम बने आज़ाद
बोलो वंदे मातरम साथ मिलकर
Happy Republic Day 2023

republic day shayari in hindi 2023

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
Happy Republic Day 2023

चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day quotes

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
Happy Republic Day 2023

बता दो आज इन हवायों को,
जला कर रखो इन चिरागों को,
लहू देकर जो ली आजादी,
टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ये नफरत बुरी न पालो इसे
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा न मेरा न इसका न उसका,
ये वतन है हम सब का बचा लो इसे
Happy Republic Day 2023

happy republic day shayari

आज मैं आपसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ
हाँ वही अलफाज जो आप सुनना चाहते है
हाँ वही तिन अलफाज जो आपके दिल को छु ले
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.
ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही
Happy Republic Day 2023

desh bhakti republic day shayari

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है!
मैं प्यार की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ
इस दिल की नन्ही-सी चिड़ियाँ को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे अपनी छाती से तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ को तरसता छोड़ आया हूँ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

खूब बहती हे अमन की गंगा, बहने दो !
मत फैलाओ देश में दंगा, रहने दो !
लाल हरे रंग में न बाटो हमको !
मेरे छत पर एक ..तिरंगा रहने दो !!
Happy Republic Day 2023

republic day quotes in hindi

गुजारिश है इन हवाओ से आज जरा तेज बहे!
बात मेरे देश की शान तिरंगे को लहराने की !!
Happy Republic Day 2023

गांधी स्वपन जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करे वह मेहनत,
जो थी कि वीरों ने और भारत गणतंत्र बना!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा
ग़ुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में
समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा
परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic day quotes

गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियाँ
गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा
ऐ आब-ए-रूद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको
उतरा तेरे किनारे, जब कारवाँ हमारा
मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
Happy Republic Day 2023

यूनान-ओ-मिस्र-ओ- रोमा, सब मिट गए जहाँ से
अब तक मगर है बाकी, नाम-ओ-निशाँ हमारा
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा
‘इक़बाल’ कोई महरम, अपना नहीं जहाँ में
मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहाँ हमारा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको republic day quotes अच्छे से लगी होगी अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप भी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं अपने सगे सम्बन्धी के पास भेज सकता हैं और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद All THE BEST जय हिंद जय भारत

यह भी पढ़ें :- नदियों के उद्गम स्थल एवं मुहाना

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button