Mehndi Design

Simple Mehndi Design New | सिंपल मेहंदी डिजाइन न्यू देखें

हम आपको सिंपल मेहंदी डिजाइन न्यू (Simple Mehndi Design New) के फोटो दिखाने वाले हैं। जहाँ आपको 100 से भी ज्यादा सिंपल मेहंदी डिजाइन न्यू फोटो मिल जाएगा जिसे आप अपने हाथों पर देखकर लगा सकते हैं।

नमस्कार स्वागत है आपका Nayiidea ब्लॉग में आज के इस लेख में हम आपको सिंपल मेहंदी डिजाइन न्यू (Simple Mehndi Design New) के फोटो दिखाने वाले हैं। अगर आप भी अपने हाथों में मेहंदी लगाते हैं और आपको सिंपल मेहंदी डिजाइन (mehndi design simple) लगाने नहीं आता है तो आज का यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख में हम 100 प्लस सिंपल मेहंदी डिजाइन (simple mehndi designs) के फोटो कहां से लेना है बताएंगे। अगर आप Simple Mehndi Design New के फोटो लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको नया सिंपल मेहंदी डिजाइन (mehndi design new) मिल सके।

अगर आप भी इस चमकती दमकती दुनिया में सुंदर दिखना चाहते हैं तो अपने हाथों में नई नई मेहंदी डिजाइन, न्यू सिंपल मेहंदी डिजाइन लगाएं. अगर आप शादी विवाह बर्थडे पार्टी या किसी भी अन्य प्रकार के पार्टी Simple Mehndi Design New लगा के जाते हैं तो उस पार्टी की रौनक आप ही बन जाएंगे और आपकी सखी सहेली आपको देख कर चौक जाएगी और आपसे पूछने भी लगेंगे कि आप इतनी सुंदर और ब्यूटीफुल कैसे लग रहे हैं।

Simple Mehandi Design New

आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर सिंपल मेहंदी डिजाइन (simple mehndi designs) लगाएं कहां से तो आज के इस लेख में हम आपके लिए 100 प्लस सिंपल मेहंदी डिजाइन न्यू ऐप के बारे में बताने वाले हैं। इससे पहले आप बहुत सारे जगहों पर सिंपल मेहंदी डिजाइन न्यू होंगे मगर आपको अपनी पसंद का न्यू मेहंदी डिजाइन सिंपल नहीं मिला होगा. तो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसा एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आपको 100 से भी ज्यादा सिंपल मेहंदी डिजाइन न्यू, मेहंदी का डिजाइन सिंपल फोटो मिल जाएगा जिसे आप अपने हाथों पर देखकर लगा सकते हैं।

Simple Mehndi Design New एप्लीकेशन को अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही बेस्ट होने वाला है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको 100 प्लस सिंपल मेहंदी डिजाइन न्यू के अलावे न्यू सिंपल मेहंदी डिजाइन के वीडियो भी मिलेंगे अगर एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें.

न्यू सिंपल मेहंदी डिजाइन का वीडियो भी देख सकते हैं

अगर आपको 100+ Simple Mehndi Designs सिंपल मेहंदी डिजाइन फोटो और वीडियो वाला App को डाउनलोड करना है तो वह हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।

न्यू सिंपल मेहंदी डिजाइन

Simple Mehndi Design New App Download करने से पहले आप मेहंदी पर कुछ शायरी पढ़ सकते हैं

मेहँदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव,
याद बहुत आते हैं मुझको तू और अपना गाँव।

वो जो सर झुकाए बैठे हैं,
हमारा दिल चुराए बैठे हैं,
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो,
वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं।

वो मुस्कुरा रही थी हाथो में मेहँदी लगाकर,
मेरे अरमानो को दफन कर वो,नया घर बसा रही थी !

simple mehndi design front hand

वो मेहंदी तेरे नाम की
खुशबू तेरे प्यार की
अपने आंचल से बांध ली
हर तस्वीर तेरे दीदार की..

ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत मुझे नुमाइश सी लगती है,
उसके हाथों पे लगी मेहंदी मुझे पराई सी लगती है।

mehendi design simple

किसी और के रंग में रंगने लगे है वो,
मेरी दुनिया बेरंग कर, किसी गैर की याद में हँसने लगे है वो।

मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए,
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए,
पर्दों में, न छिपाओ आँखों का तुम काजल,
काश कि मेहँदी में तुम्हारी, हमारा नाम दिख जाए।

तो चलिए आपको हम 100+ सिंपल मेहंदी डिजाइन न्यू फोटो का App Download Link देते हैं।

अब आप 100+ Simple Mehandi Design New App Link पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion : Simple Mehndi Design New

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको Simple Mehandi Design New Photos App के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप 100+ मेहंदी डिजाइन वाला फोटो का ऐप डाउनलोड कर लिए होंगे और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद All THE BEST जय हिंद जय भारत

4.6/5 - (8 votes)
Back to top button