Travel

Bageshwar Dham Kahan Hai | बागेश्वर धाम कहां है, बागेश्वर धाम कैसे जाएं

दोस्तों बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के अंतर्गत ग्राम गड़ागंज में स्थित है गड़ागंज गांव में बागेश्वर धाम है, बागेश्वर धाम जाने के लिए आपके पास तीन प्रकार के साधन है जिसमे - (1) बस के माध्यम से या अपने पर्सनल व्हीकल से बागेश्वर धाम जा सकते हैं, (2), आप बागेश्वर धाम ट्रेन के भी माध्यम से जा सकते हैं। (3), अगर आपका बजट ज्यादा है या जल्दबाजी में जाना है तो आप फ्लाइट से भी बागेश्वर धाम जा सकते हैं?

जय श्री राम जय बागेश्वर धाम तो दोस्तों स्वागत है आपका Nayiidea.com में आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे बागेश्वर धाम कहां है? (Bageshwar Dham Kahan Hai) बागेश्वर धाम महाराज की संपूर्ण यात्रा की जानकारी देने वाला हूं जैसे – बागेश्वर धाम कहां है?,बागेश्वर धाम कैसे जाएं?, बागेश्वर धाम कहां रुके?, बागेश्वर धाम कब जाएं?, बागेश्वर धाम महाराज जी से कैसे मिले?, बागेश्वर धाम जाने में कुल खर्चा कितना होगा?. तो आप से रिक्वेस्ट है कि इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि बागेश्वर धाम से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको मिल जाए और आप जान जाएं। बागेश्वर धाम कहां हैं और कैसे जाएं।

Table of Contents

Bageshwar Dham Kahan Hai – बागेश्वर धाम कहां है?

दोस्तों बागेश्वर धाम जाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि बागेश्वर धाम कहां है तो दोस्तों बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के अंतर्गत ग्राम गड़ागंज में स्थित है गड़ागंज गांव में बागेश्वर धाम है आप लोग यहां आ सकते हैं और बागेश्वर धाम महाराज जी से मिल सकते हैं।

Bageshwar Dham

क्र. सं.प्रश्नजवाब
1धाम का नाम Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur
2भगवान का नाम बालाजी हनुमान जी महाराज
3राज्य एवं जिला का नाममध्य प्रदेश , छतरपुर जिला
4बागेश्वर धाम का पता Garha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India 471105
5बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी
(Dhirendra Krishna Shastri Ji)
6बागेश्वर धाम मंदिर का समिति बागेश्वर धाम जन सेवा समिति
7 बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम कर्यालय का फ़ोन नंबर +919630313211 या +918120593271
8बागेश्वर धाम का मंत्र ओम बागेश्वर नमः
9बागेश्वर धाम से नज़दीकी एयरपोर्टखजुराहो
10बागेश्वर धाम से नज़दीकी रेलवे स्टेशन छतरपुर
11दिल्ली से कुल बागेश्वर धाम की दूरी 592 KM
12बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की गूगल मैप लोकेशन यहां क्लिक करें
 बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का आधिकारिक यूट्यूब चैनल यहां क्लिक करें
Bageshwar Dham Sarkar

Bageshwar Dham kaise jayen – बागेश्वर धाम कैसे जाएं?

आपको पता चल गया है कि बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के ग्राम गड़ागंज में स्थित है बागेश्वर धाम जाने के लिए आपके पास तीन प्रकार के साधन है जिसमे –

(1) बस के माध्यम से या अपने पर्सनल व्हीकल से बागेश्वर धाम जा सकते हैं,

(2), आप बागेश्वर धाम ट्रेन के भी माध्यम से जा सकते हैं।

(3), अगर आपका बजट ज्यादा है या जल्दबाजी में जाना है तो आप फ्लाइट से भी बागेश्वर धाम जा सकते हैं?

सबसे पहले हम लोग बात करते हैं ट्रेन रूट का बागेश्वर धाम यदि आपको ट्रेन से जाना है तो आप बागेश्वर धाम के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं तो वह है  (1), खजुराहो रेलवे स्टेशन  (2), छतरपुर रेलवे स्टेशन (3) सतना रेलवे स्टेशन जो की आपको दूर पड़ेगा जो कि आपको पूरा डिटेल में बताऊंगा।

बागेश्वर धाम जाने का रास्ता

खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी

खजुराहो से बागेश्वर धाम जाने के लिए खजुराहो एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर लगभग बहुत से राज्यों से ट्रेन मिल जाएगी आपको कुछ सीधे रास्ते बता रहा हूं जैसे- दिल्ली, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, मथुरा, ग्वालियर, यह सभी सिटी से आपको खजुराहो तक आने के लिए ट्रेन मिल जाएगी यदि आप लोग इन सभी जगहों से आते हैं तो आप खजुराहो ट्रेन के माध्यम से पहुंच सकते हैं और यही सेम छतरपुर वाला भी पड़ने वाला है छतरपुर से भी आप इन सभी ट्रेन के माध्यम से आ सकते हैं

मान लीजिए यदि आप कहीं पर खजुराहो पहुंच गए तो खजुराहो पहुंचने के बाद खजुराहो से बागेश्वर धाम जाने के लिए दूरी है वह है 25 किलोमीटर जो कि बागेश्वर धाम से खजुराहो पहुंचाने के लिए आपको बहुत सारा ऑटो और भी कई प्रकार के व्हीकल मिल जाएगा जहां पर आप ऑटो से बैठकर डायरेक्ट बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं बात करें किराया की तो एक व्यक्ति का ₹50 चार्ज करते हैं आप लोग ऑटो को यदि बुक करके ले जाना चाहते हैं तो 300 से ₹400 आप से चार्ज करेंगे अगर आप बस सिर्फ जाना चाहते हैं तो आपको बस भी मिल जाएगा आप बस से भी खजुराहो से बागेश्वर धाम जा सकते हैं।

छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम कितनी दूरी पर है?

यदि आप छतरपुर से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो छतरपुर से बागेश्वर धाम की जो दूरी है लगभग 33 किलोमीटर है छतरपुर से भी बागेश्वर धाम जाने के लिए आपको आपको और भी विकल मिल जाएंगे जो कि प्रति व्यक्ति 50 से ₹100 किराया चार्ज करते हैं यदि आप उसे बुक करके ले जाना चाहते हैं तो 400 से ₹500 किराया चार्ज देना पड़ेगा यदि अगर आप बस से भी जाना चाहते हैं तो बस से भी छतरपुर से बागेश्वर धाम जा सकते हैं जहां आपको गंज टावर के पास उतर जाना है बाकी गंज टावर से आपको ऑटो बागेश्वर धाम तक जाने के लिए मिल जाएगा।

सतना से बागेश्वर धाम के लिए ट्रेन धाम

 

अगर आप सतना से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं सतना एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो लगभग भारत के सभी राज्यों से कनेक्टेड ट्रेन आपको मिल जाएगा जैसे – कि छत्तीसगढ़, झारखंड, पटना, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, और भी कई राज्यों से सतना के लिए ट्रैन मिल जाएगी|

खजुराहो से बागेश्वर धाम

आप अगर फ्लाइट के द्वारा बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आपको खजुराहो तक फ्लाइट से जाना पड़ेगा क्योंकि बागेश्वर धाम जाने के लिए खजुराहो ही सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है खजुराहो में उतरकर आप ऑटो के माध्यम से बागेश्वर धाम तक जा सकते हैं इसके अलावा आप सतना में भी उतर के बागेश्वर धाम जा सकते हैं।

बागेश्वर धाम में कहां रुके?

बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद सबसे बड़ी सवाल यह है कि बागेश्वर धाम में कहां रुके बागेश्वर धाम में रुकने के लिए बहुत सारे वहां पर ढाबा वगैरह बनाया गया है आप लोग रुक सकते हैं यदि आप अपनी फैमिली के साथ आते हैं तो वहां पर आपको रूम मिल जाएगा यदि आप का सिंगल आए हैं तो आप लोगों को हॉल वगैरह भी मिल जाएगा अगर चार्ज की बात की जाए तो यदि आप कहीं रूम किराया पर लेकर रहते हैं तो 1 दिन का रूम का चार्ज 400 से ₹500 आपको देना पड़ेगा आप सिंगल बागेश्वर धाम गया हो तो आप हॉल में रुक सकते हैं हॉल में बेड के हिसाब से चार्ज लगेगा एक बेड का ₹100 चार्ज देने पड़ेंगे जहां पर आपको सभी सुविधा मिलेगा। बागेश्वर धाम जाए तो वहीं पर रुके जहां पर नहाने का और भी सभी व्यवस्था हो।

Read More :- सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट,ऑनलाइन पौधे कैसे मंगाए?

बागेश्वर धाम में खाने पीने की व्यवस्था

सवाल यह है कि बागेश्वर धाम में खाने-पीने की क्या व्यवस्था है बागेश्वर धाम में खाने-पीने की बहुत सारा व्यवस्था है वहां पर बहुत सारा होटल वगैरा मिल जाएगा जहां पर आपको सिर्फ थाली के हिसाब से खाना का चार्ज लगेगा खाने में चार रोटी सब्जी दाल और चावल मिलेगी जो कि ₹80 में आता है और इसके अलावा वहां पर प्रतिदिन सुबह और शाम निशुल्क भंडारा का भी आयोजन बागेश्वर धाम महाराज जी के द्वारा किया जाता है।

बागेश्वर धाम दरबार कब लगता है?

अब बात करते हैं कि बागेश्वर धाम जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है तो वहां पर कोई एक बढ़िया समय नहीं है आप लोग किसी भी समय बागेश्वर धाम जा सकते हैं आप जब कभी भी जाएंगे बागेश्वर धाम पर आपको भीड़ देखने को ही मिलेगा इसलिए आप अपने अनुसार कभी भी बागेश्वर धाम जा सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा दिन है वह है मंगलवार और शनिवार को होती है क्योंकि उस दिन पेशी होती है इसलिए आप उसी दिन बागेश्वर धाम जाए ताकि आपकी एक पेशी भी काउंट हो जाए और उस दिन बहुत ही ज्यादा भीड़ लाखों की संख्या में होती है अगर आपको बागेश्वर धाम का दर्शन करना है तो जब गुरुजी रहेंगे तभी जाइए ताकि आपको बागेश्वर धाम का दर्शन हो पाए।

बागेश्वर धाम महाराज जी से कैसे मिले?

मगर आप बागेश्वर धाम महाराज जी से मिलना चाहते हैं तो आपको मुलाकात कैसे करना है आप लोगों को बता दूं कि महाराज जी से मिलने के लिए सबसे पहले आपको टोकन लेना पड़ेगा बिना टोकन के महाराज जी किसी भी भक्तों से मुलाकात नहीं करते हैं चाहे बड़े यार रहीस व्यक्ति क्यों न हों बागेश्वर धाम गुरुजी बिना टोकन के मुलाकात नहीं करते हैं उनसे मिलने के लिए पहले टोकन कर लेना ही पड़ता है अन्यथा गुरु जी आपके साथ मुलाकात नहीं करेंगे हां आप लोग दूर से महाराज जी का दर्शन कर सकते हैं

बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2023?

लेकिन बिना टोकन के आप उनसे मिलकर पर्चा वगैरह नहीं बनवा सकते हैंअगर बात करूं टोकन की तो वहां पर टोकन हर 2 महीने में टोकन मिलते हैं हाल ही में 23 सितंबर को टोकन मिला था आप दिसंबर मैं भी टोकन ले सकते हैं। खास बात यह है कि 2 महीने के अंदर टोकन आपको एक बार ही मिलेगा और हर टोकन की रेट होती है अगर गुरु जी से मुलाकात करने के लिए एक और तरीका है वह दिव्य दरबार गुरुजी जब भी दिव्य दरबार लगाते हैं तो वहां पर बिना टोकन के भक्तों से मिलकर उनका पर्चा बनाते हैं जहां-जहां गुरु जी के कथा आयोजित होती है वहां पर गुरुजी एक-दो दिनों के लिए दिव्य दरबार लगता हैं जहां पर आप लोग जाकर बिना टोकन नंबर के गुरु जी महाराज से मुलाकात कर सकते हैं और पर्चा बनवा सकते हैं

 

आप बागेश्वर धाम महाराज से मिलने के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें

यदि आप भी बागेश्वर धाम जाकर महाराज जी से मिलना चाहते हैं तो उसके लिए टोकन लेना पड़ेगा जिसके के लिए आपको मंदिर में अर्जी लगाना पड़ेगा अर्जी लगाने के बाद टोकन मंदिर के सेवा समिति के द्वारा दिया जाता। टोकन लेने के लिए आपको अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देनी पड़ती है जैसे आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर और आपका एड्रेस ध्यान देने योग्य बात यह है कि जब आपको टोकन दिया जाता है वह टोकन विशेष समय अवधि के लिए ही होते हैं।

टोकन की विशेष समय अवधि को जानने के लिए आप बागेश्वर धाम की आधिकारिक वेबसाइट या दिए गए मोबाइल नंबर (8120593271) से संपर्क कर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। जानकारी हासिल करने के बाद आप बागेश्वर धाम जाकर टोकन प्राप्त कर सकते हैं और आप अपनी अर्जी बागेश्वर धाम में लगा सकते हैं जिसके बाद आपको टोकन के द्वारा महाराज जी से मिलने का अवसर प्राप्त हो जाएगा। और आप बागेश्वर धाम महाराज जी से मिल सकते हैं।

घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं?

अब आप बागेश्वर धाम अपने घर बैठे अर्जी लगाना चाहते हैं तो अब घर बैठे भी अर्जी लगा सकते हैं इसके लिए बागेश्वर धाम के गुरु जी श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने बताया है कि अगर आप घर बैठे अर्जी लगाना चाहते हैं तो बताए गए इन सभी प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं।

⦿ (Bageshwar Dham) में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको एक लाल कपड़ा लेना है और उसमें एक नारियल को लपेट लेना है

⦿ इसके बाद बागेश्वर धाम सरकार का एक माला लेकर (श्री ओम नमः बागेश्वर) जाप करना है और इसके बाद आपने जो कपड़ा में नारियल को लपेटा था उस नारियल को अपने पूजा स्थल के पास रख देना है।

⦿ बस इतना ही प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका अर्जी श्री बागेश्वर धाम सरकार के पास लग जाएगा ।

Bageshwar Dham Facts बागेश्वर धाम के बारे में पूछे जाने वाली प्रश्न

1,बागेश्वर धाम कहां स्थित है।

  • बागेश्वर धाम छतरपुर जिला से 30 किलोमीटर दूर ग्राम गड़ागंज में स्थित है 

2, बागेश्वर धाम किस राज्य में है।

  • बागेश्वर धाम भारत के मध्य प्रदेश राज्य में है

3, बागेश्वर धाम क्यों जाना जाता है।

  • बागेश्वर धाम सिद्ध धर्मो में से एक है यहाँ हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है जहा भक्त अपनी समस्या का निराकरण करने के लिए आते हैं यहा श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा भक्तों की समस्या का निराकरण किया जाता है

4, बागेश्वर धाम क्यों प्रसिद्ध है?

  • बागेश्वर धाम में हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर और श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए प्रसिद्ध है

5, बागेश्वर धाम के मोबाइल नंबर?

  • बागेश्वर धाम का टोल फ्री नंबर – +919630313211 या +918120593271

6, बागेश्वर धाम में कौन निवास करते हैं

  • बागेश्वर धाम में हनुमान जी

7, बागेश्वर धाम के पुजारी का क्या नाम है?

  • बागेश्वर धाम के पुजारी का नाम श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी है

8, बागेश्वर धाम छतरपुर कहां है।

  • Garha Ganj, Chhatarpur,Madhya Pradesh, India, 471105

9, बागेश्वर धाम में अर्जी किस दिन लगती है?

  • बागेश्वर धाम सरकार के यहां मंगलवार को अर्जी लगती है।

10, बागेश्वर धाम का पता क्या है?

  • बागेश्वर धाम का पता ग्राम गड़ागंज छतरपुर (मध्य प्रदेश) India, Pin code – 471105 है।

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको बागेश्वर धाम कहां है? के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप भी बागेश्वर धाम कैसे जाएं? के बारे में जान गए होंगे और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद All THE BEST जय हिंद जय भारत

5/5 - (2 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button