Travel

Kedarnath Kahan Hai | केदारनाथ कहां है | कैसे जाएं?

Kedarnath Kahan Hai, केदारनाथ कहां है,केदारनाथ,केदारनाथ यात्रा का खर्च,केदारनाथ मंदिर,केदारनाथ कितने किलोमीटर है,केदारनाथ मंदिर कब खुलेगा,केदारनाथ यात्रा,केदारनाथ धाम,केदारनाथ कैसे पहुंचे,kedarnath,kedarnath temple,kedarnath helicopter booking,uttarakhand kedarnath,haridwar to kedarnath distance,kedarnath uttarakhand,kedarnath opening date 2022

Hello दोस्तों स्वागत है आपका nayiidea.com में आज हम केदारनाथ कहां है, केदारनाथ (उत्तराखंड) यात्रा का संपूर्ण वर्णन करेंगे जिसमें आपको बताएंगे केदारनाथ जाने में कुल खर्चा कितना होता है, केदारनाथ कैसे जाएं, केदारनाथ कब जाए, केदारनाथ कहां रुके, और केदारनाथ में कहां-कहां घूमे, तो इस पोस्ट में जानेंगे केदारनाथ यात्रा का संपूर्ण जानकारी।

Kedarnath Kahan Hai (केदारनाथ कहां है)

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ जी का मंदिर काफी प्रसिद्ध है जो कि आपने तो सुना ही होगा केदारनाथ जाने का अगर आप योजना बना रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है इस पोस्ट में मैं बताऊंगा केदारनाथ जाने का क्या क्या साधन है, केदारनाथ जाने का कुल खर्चा कितना आएगा, खाने पीने और रुकने की क्या व्यवस्था है वहां, और हम केदारनाथ में कहां-कहां घूमे और साथ ही में अगर आप पैदल यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो वहां हेलीकॉप्टर भी चलती है और वह हेलीकॉप्टर का क्या खर्चा होगा और इसके टाइमिंग कब होगी और वह कहां कहां घूमाएगा, तो आज की इस पोस्ट में मैं केदारनाथ जी का यात्रा का संपूर्ण वर्णन करूंगा।

Read More :- बागेश्वर धाम कहां है, बागेश्वर धाम कैसे जाएं

केदारनाथ कैसे जाएँ (How To Reach Kedarnath)

सबसे पहले हम बात करते हैं कि केदारनाथ कैसे पहुंचे केदारनाथ पहुंचने के लिए अगर मैं पहले बात करूं तो ट्रेन की तो ट्रेन में आपके पास तीन विकल्प है
1, हरिद्वार रेलवे स्टेशन,
2, देहरादून रेलवे स्टेशन,
3, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन,

haridwar to kedarnath distance

अगर आप ऋषिकेश रेलवे स्टेशन आते हैं तो बस का सफर 30 किलोमीटर से थोड़ा सा कम पड़ेगा लेकिन आप देहरादून और हरिद्वार आते हैं तो लगभग लगभग आपको बराबर दूरी पड़ेगा अगर आप बस का सफर थोड़ा कम करना चाहते हैं तो मैं यह सुझाव दूंगा कि आप ऋषिकेश रेलवे स्टेशन आ जाइएगा अगर आपको कोई आपत्ति नहीं है तो आप हरिद्वार और देहरादून रेलवे स्टेशन आ सकते हैं लेकिन ऋषिकेश तक सभी प्रमुख ट्रेनें नहीं जाती लेकिन देहरादून और हरिद्वार सभी प्रमुख ट्रेनें जाती हैं ट्रेन से सफर करने के लिए इतना तक संभव है इसके बाद आपको बस से जानी पड़ेगी।

केदारनाथ जाने के लिए सबसे पहले आपको सोनप्रयाग पहुंचना पड़ेगा सोनप्रयाग जाने के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, और देहरादून, रेलवे स्टेशन से आपको बस मिल जाएगा यानी कि तीनों जगह से आपको बस सोनप्रयाग जाने के लिए आराम से मिल जाएगा।

फ्लाइट से जाने के लिए

केदारनाथ पहुंचने के लिए अगर आपका माध्यम फ्लाइट से है तो अगर मैं बात करूं तो देहरादून आप फ्लाइट से आ सकते हैं आप जिस भी राज्य या जिस भी शहर से हो आपको देहरादून के लिए फ्लाइट अवेलेबल होगी अन्यथा आप दिल्ली आकर दिल्ली से देहरादून के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं लेकिन फ्लाइट का सफर देहरादून तक ही हो पाएगा इसके आगे का सफर आपको बस से करनी होगी।

अगर मैं बात करूं दूरी की तो हरिद्वार से सोनप्रयाग आपको 230 किलोमीटर पड़ेगा अगर मैं देहरादून से सोनप्रयाग का बात करूं तो वह आपको 250 किलोमीटर पड़ेगा और अगर ऋषिकेश से सोनप्रयाग के लिए बात करूं तो आपको 210 किलोमीटर पड़ेगा सबसे कम दूरी आपको ऋषिकेश से सोनप्रयाग के लिए पड़ेगा अगर आपको बस का सफर कम करना है तो आप ऋषिकेश से सोनप्रयाग जाने का प्रयास करें।

सोनप्रयाग के लिए बस टाइमिंग क्या होगी?

अगर आप हरिद्वार देहरादून या ऋषिकेश जाए तीनों जगह पर आपको बस आसानी से मिल जाएगी और वहां का समय सुबह 5:00 बजे से लेकर शाम के 8:00 बजे तक सोनप्रयाग के लिए बस मिल जाएगी।

बस की टिकट कैसे लें?

अब बात करते हैं बस की जो टिकट है वह कैसे लें ऑनलाइन लें या ऑफलाइन लें अगर आपको टिकट लेनी है तो वह कहां से लेंगे हो सके तो आप टिकट की बुकिंग पहले करवा ले अगर हरिद्वार की बात की जाए तो रेलवे स्टेशन के बाहर बहुत सारी एजेंट होते हैं बहुत सारे वहां पर ट्रैवल एजेंसी भी है तो वहां जाकर आप अपने बस की टिकट ले सकते हैं हरिद्वार आप जब भी पहुंचे अपनी टाइमिंग के हिसाब से टिकट बुक करा लें। इसी तरीके से आपको ऋषिकेश और देहरादून में आराम से टिकट मिल जाएगी लेकिन आप कोशिश करें कि आगे की बस की सीट मिल जाए ताकि आपको जाने में कोई परेशानी ना हो

अगर मैं बात करूं कि सोनप्रयाग के लिए किराया कितना लगेगा तो अगर आप स्टेशन के बाहर टिकट लेते हैं तो ₹350 प्रति व्यक्ति देने पड़ेंगे लेकिन अगर आप टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं तो आपको यही टिकट ₹500 प्रति व्यक्ति लग सकते हैं। लेकिन केदारनाथ का जो ट्रस्ट है उसकी एक वेबसाइट है जिसको गढ़वाल मंडल कहा जाता है जिसको हम शार्ट में GMVN कहते हैं आप GMVN की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी बस की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं या फिर आप थर्ड पार्टी ऐप से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं सोनप्रयाग के लिए आपको 8 से 9 घंटा लग जाता है।

अपने प्राइवेट विकल से

अगर आप अपने प्राइवेट विकल से आना चाहते हैं तो आप सोनप्रयाग तक ही आ सकते हैं सोनप्रयाग के आगे किसी भी प्राइवेट कार या कोई बस आगे नहीं जाती है एक रुपए मिलता है आपका सफर सोनप्रयाग तक ही रहेगा इसके बाद आप अपने प्राइवेट व्हीकल को सोनप्रयाग में पार्क कर सकते हैं सोनप्रयाग पार्किंग एरिया काफी बड़ा है अगर पार्किंग किराया की बात की जाए तो ₹50 प्रतिदिन पार्किंग चार्ज देना पड़ता है।

सोनप्रयाग में रुकने का जगह

अगर आप सोनप्रयाग पहुंचते हैं और आपको सोनप्रयाग पहुंचने में रात हो जाती है या फिर सोनप्रयाग में आप रुकना चाहते हैं तो अगर सोनप्रयाग मैं रुकने की बात करूं तो सोनप्रयाग में होटल का किराया आपको 800 से 1000 लगेगा आप थोड़ी बहुत मार्जिन करा सकते हैं अगर आप ऑफ सीजन में जाते हैं तो अगर आप अप्रैल-मई में जाते हैं तो रूम का किराया आपको 3000 से 4000 देने पड़ेंगे। अगर आपको हजार रुपए भी ज्यादा लग रहे हैं तो आप डोर मेट्री में रुक सकते हैं सोनप्रयाग में बहुत सारे डॉरमेट्री हैं आपको वह ₹300 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से मिल जाएगा लेकिन अगर यह बजट ही आपको ज्यादा लग रहा है तो आप हॉल में रुक सकते हैं सोनप्रयाग में आपको हॉल भी मिल जाएंगे जिसमें आपको ₹100 प्रति व्यक्ति 24 घंटे के हिसाब से मिल जाएगा।

सोनप्रयाग से गौरीकुंड

अब हम बढ़ते हैं आगे की ओर सोनप्रयाग से आपको आगे गौरीकुंड जाना पड़ेगा सोनप्रयाग से गौरीकुंड का दूरी 5 किलोमीटर है और सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाने के लिए दो विकल्प है सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए आप खच्चर सो जाना चाहते हैं केदारनाथ मंदिर तक तो आप प्रयाग से ही खच्चर ले सकते हैं घोड़े और खच्चर का किराया ₹2500 पढ़ेंगे और दूसरा विकल्प है प्राइवेट टैक्सी से जाना पड़ेगा जो कि प्रति व्यक्ति ₹30 किराया लगेगा।

गौरीकुंड से केदारनाथ

मैं यही सलाह दूंगा कि आप अर्ली मॉर्निंग निकले लगभग 3:00 से 4:00 बजे आप वहां से गौरीकुंड के लिए प्रस्थान करें क्योंकि गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी आपको लगभग 16 किलोमीटर है जिसमें आपको पैदल चलकर जाना है तो वह और आप गौरीकुंड सुबह पहुंचेंगे तो ही आप शाम तक केदारनाथ पहुंच सकते हैं इसलिए मैं यही सलाह दूंगा कि आप अर्ली मॉर्निंग सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए निकले क्योंकि गौरीकुंड से केदारनाथ जाने के लिए पीठू या फिर पैदल यात्रा 16 किलोमीटर गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल यात्रा शुरू करते हैं अगर आप पैदल यात्रा शुरू करना चाहते हैं तो आपको वहा पे लाठी का सहारा लेना पड़ेगा जोकि गौरीकुंड में बहुत सारे सॉफ्ट में आपको लाठी 30 रूपए में मिल जाएंगे क्योंकि आपको लाठी की यात्रा से ही चढ़ाई चढ़ने है

हेलीकॉप्टर के द्वारा (kedarnath helicopter booking)

अगर आप पैदल यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो अगर आपको स्वास प्रॉब्लम है या फिर आपको चलने में परेशानी है तो अगर आप हेलीकॉप्टर करना चाहते हैं तो आपको सोनप्रयाग जाने की कोई आवश्यकता नहीं है सोनप्रयाग से 15 किलोमीटर पहले एक जगह पड़ेगी जिस को कहा जाता है फाटा आप फाटा में ही उत्तरीय और वहां से काउंटर बना हुआ है जहां से आप किराया देकर हेलीकॉप्टर की यात्रा कर सकते हैं अगर टिकट की बात की जाए तो ₹6000 रुपए राउंड ट्रिप का होता है यानी कि अगर आप फाटा से केदारनाथ जाना चाहते हैं तो आपको ₹6000 रुपए राउंड ट्रिप का देना पड़ेगा |

पैदल यात्रा से

अब यहां पर बात करते हैं हम पैदल यात्रा की अगर आप पैदल यात्रा करते हैं तो आपको काफी प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलेगा और साथ ही साथ वहां पर बर्फ की ग्लेशियर और वहां के काफी सौंदर्य भरा नजारा काफी सुंदर होता है मंदाकिनी नदी के ऊपर पुल बने हुए हैं तो आपको पुल का भी काफी अच्छा आनंद मिलेगा वहां से जो सौंदर्य दिखती है उसका कोई जवाब नहीं अगर आप फोटो शूट में माहिर है तो आपके लिए काफी अच्छा व्यू देखने को मिलेगा इसके अलावा आपको पैदल यात्रा में पुराने मार्ग देखने को मिलेंगे जो कि 2013 में जो केदारनाथ में बाढ़ आपदा आई थी उसके कारण वह मार्ग लगभग बंद हो चुके हैं और नए रास्ते से आपको जाना पड़ेगा इसके अलावा आपको रास्ते में चाय नाश्ते के लिए तंबू लगे मिल जाएंगे जहां आप चाय और नाश्ता कर सकते हैं। अगर आप नॉर्मल स्पीड से चलते हैं तो 7 से 8 घंटे में आराम से पहुंच जाएंगे। बीच-बीच में आपको बेस कैंप लगे मिल जाएंगे जहां पर आप आराम भी कर सकते हैं।

केदारनाथ कब जाए?

जैसा कि आपको पता है कि केदारनाथ अगर जाना है तो केदारनाथ मंदिर 6 से 7 महीने ही खुले रहते हैं जो कि अप्रैल महीना में अक्षय तृतीया को केदारनाथ जी का कपाट खुलता है और अक्टूबर-नवंबर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन केदारनाथ जी का कपाट बंद हो जाता है तो अप्रैल से लेकर अक्टूबर-नवंबर के बीच का जो समय है इस समय में जो आपका बेस्ट सीजन है वह है सितंबर से अक्टूबर थोड़ी सी ठंड होगी लेकिन यह सीजन विक सीजन नहीं होता कहने का मतलब है कि इस सीजन में आपके खर्चे कम होगी और फिर भीड़ भी कम होगी

मई और जून की बात की जाए तो काफी केदारनाथ में भीड़ होती है क्योंकि यह गर्मी छुट्टी का सीजन होता है तो काफी लोग केदारनाथ यात्रा करने जाते हैं अगर आप जुलाई-अगस्त में जाते हैं तो केदारनाथ में कभी भी वर्षा हो जाती है जिससे आपकी यात्रा में इतना आनंद नहीं आ पाएगा इसलिए आप जुलाई-अगस्त का सीजन मत करिए अगर आपको केदारनाथ यात्रा करना है तो आप आराम से अक्टूबर-नवंबर वाला सीजन कर सकते हैं क्योंकि आपका बजट भी कम होगा क्योंकि वहां होटल के चार्ज काफी कम हो जाते हैं लेकिन वही अगर आप अप्रैल-मई में जाते हैं तो होटल वाले काफी भीड़ होने के कारण खाने का चार्ज डबल से ट्रिपल कर देते हैं।

केदारनाथ मंदिर
केदारनाथ मंदिर

kedarnath opening date 2022

और आप बेस कैंप में रुके हैं तो सुबह 5:00 बजे फ्रेश होकर अपने सामान रख दीजिए और केदारनाथ स्वामी का दर्शन करने के लिए निकल जाइए क्योंकि मंदिर का जो समय है वह 9:00 बजे क्लोजिंग टाइम है यानी कि 9:00 बजे मंदिर बंद हो जाते हैं मंदिर जाइए और लाइन लगी होगी उस लाइन में आप लग जाइए और आप केदारनाथ स्वामी जी का दर्शन कर लीजिए और जो भी आपकी मन्नते हो वह मांगे आपकी मन्नत केदारनाथ स्वामी जरूर पूरा करेंगे। दोस्तों आपको मैं बता दूं अगर आप भोलेनाथ का दर्शन करना चाहते हैं तो शाम 5:00 बजे के बाद अगर जाते हैं तो आपको पुजारी दूर से ही दर्शन करवाएंगे कहने का मतलब यह है कि अगर आप ज्योतिर्लिंग का दर्शन नजदीक से करना चाहते हैं तो वह आपको शाम 5:00 बजे से पहले जाना होगा नहीं तो शाम 5:00 बजे के बाद आपको दूर से ही दर्शन कराया जाएगा।

केदारनाथ में प्रसाद का रेट

अगर मैं आपसे बात करूं प्रसाद की तो यहां पर प्रसाद का पैकेट भी मिलता है वहां पर प्रसाद का 3 पैकेट का अलग-अलग रेट होते हैं जिसका ₹100200 और ₹300 यह अलग-अलग रेट के और अलग साइज के प्रसाद का पैकेट होते हैं आप जो भी पैकेट लेना चाहते हैं आपको जो भी पसंद हो 100, 200, या 300, का पैकेट आप वहां से ले सकते हैं और केदारनाथ स्वामी जी पर चढ़ा सकते हैं।

केदारनाथ में और कहां-कहां घूमे?

अब मैं बात करता हूं कि और कहां-कहां वहां पर घूमना चाहिए सबसे पहले 1 मैं बात करता हूं भैरव मंदिर के बारे में वहां पर केदारनाथ से 0.5 किलोमीटर आगे पड़ेगा जो कि आप भैरव मंदिर जाकर वहां दर्शन कर सकते हैं
2 स्थान की बात की जाए तो वासुकिताल केदारनाथ से 6 से 7 किलोमीटर दूर वासुकीताल आप जा सकते हैं जहां पर आपको काफी सौंदर्य देखने को मिलेगा तो आप वहां भी जाकर घूम सकते हैं
3 स्थान की बात करूं तो वह स्थान है गांधी सरोवर यह केदारनाथ से 3 किलोमीटर दूर स्थित है तो आप वहां से गांधी सरोवर भी जाकर घूम सकते हैं और वहां का काफी सुंदर नजारा देख सकते हैं।

केदारनाथ यात्रा में कितने दिन लगेंगे?

अब मैं बात करता हूं कि केदारनाथ यात्रा में कितने दिन लगेंगे आप मान के चलिए कि 4 दिन का स्टे जरूर लेना पड़ेगा अगर आप केदारनाथ स्वामी का दर्शन करना चाहते हैं तो कहने का मतलब है 2 दिन जाने के लिए और 2 दिन आने के लिए क्योंकि केदारनाथ मंदिर से आप गौरीकुंड पैदल आएंगे तो वह भी 16 किलोमीटर पुनः पैदल चलना पड़ेगा हालांकि इस में जाने की अपेक्षा आने में कम समय लगेगा क्योंकि आने के समय डाल है और जाने का समय चढ़ाई था तू कम से कम 4 से 5 दिन का आप केदारनाथ यात्रा मान कर चलिए तभी आप यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। यह यात्रा केवल हरिद्वार से केदारनाथ का दूरी का समय बता रहा हूं इसके अलावा आपका हरिद्वार आने तक जो समय लगेगा वह आपको अलग से ऐड करना होगा।

केदारनाथ यात्रा का खर्च?

लास्ट में मैं बात कर लेता हूं केदारनाथ जाने में और आने में कुल खर्चा की कितनी आएगी खर्चे को मैंने तीन भागों में बांटा है अगर आप गौरीकुंड से पैदल यात्रा केदारनाथ तक करते हैं तो आपको एक व्यक्ति का 3000 लगभग खर्चा लग जाएगा यह खर्चा ऑफ सीजन के लिए है अगर ऑन सीजन में आते हैं तो यह खर्चा 5000 से ज्यादा लग सकते हैं । आप घोड़ा खच्चर से यात्रा करते हैं तो आपको लगभग ₹7000 प्रति व्यक्ति लग सकते हैं। इसके अलावा अगर आप हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं तो आपको 10000 प्रति व्यक्ति खर्चा लग सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको केदारनाथ कहां है,केदारनाथ जाने में कुल खर्चा कितना होता है, केदारनाथ कैसे जाएं, केदारनाथ कब जाए, केदारनाथ कहां रुके, और केदारनाथ में कहां-कहां घूमे, केदारनाथ यात्रा के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको भी केदारनाथ जाने में कोई परेशानी नहीं होगी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद All THE BEST जय हिंद जय भारत

यह भी पढ़े – 

5g launch in india | what is 5g technology

How to Link Mobile Number To Aadhar Card Online

Elon musk biography in hindi

Top 10 Superhit South Indian Movies

Gandhi Jayanti 2022 | Mahatma Gandhi biography

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button