How ToTechमहत्वपूर्ण जानकारी

Mobile Me Safe Mode Kaise Hataye सेफ मोड कैसे हटाये (5 तरीकों से)

नमस्कार स्वागत है आपका Nayiidea.com में अगर क्या आप भी एक स्मार्टफोन यूजर है और जानना चाहते हैं कि Mobile Me Safe Mode Kaise Hataye या सेफ मोड से बाहर कैसे आए तो आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि आज के इस लेख में हम पूरी तरह से सही जानकारी देंगे कि आप सेफ मोड कैसे हटाए (Safe Mode Kaise Hataye) की आपको अपने Mobile Se Safe Mode Kaise Hataye ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

हम Safe Mode Kaise Hataye यह तो इस लेख में बताएंगे लेकिन क्या आपको पता है कि सेफ मोड क्या होता है (Safe Mode Kya Hai), Safe Mode On kaise kare, सेफ मोड करने से क्या होता है, इन सभी के बारे में आपको Safe Mode Kaise Hataye से पहले जान लेना चाहिए लेकिन सबसे खास बात यह है कि आप Safe Mode Kaise Hataye या मैं अपने फोन को सेफ मोड से कैसे निकालूं यह जानकारी तब प्राप्त करना चाहेंगे जब आपका फोन Safe Mode On हो इसलिए इस लेख में हम आपको safe mode chalu kaise kare यह भी जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें – Call Girl | Call Girl Number| कॉल गर्ल | कॉल गर्ल का नंबर

Mobile Me Safe Mode Kaise Hataye

अगर आप Safe Mode on कैसे करें या Mobile Me Safe Mode Kaise Hataye यह जानना चाहते हैं तो आपको सबसे आसान तरीका है कि आप अपने Mobail का Power Button को दबा कर रखें और अपने Mobail को Restart करें तब आपका Mobile Me Safe Mode हट जायेगा लेकिन अगर Safe Mode Kaise Hataye यह तरीका काम नहीं करता है तो नीचे और भी कई तरीके बताए गए हैं जिससे आप सेफ मोड कैसे हटाये जानकारी हो जायेगा।

इसके अलावा यदि सेफ मोड (Safe Mode) के बारे में और भी अधिक जानकारी चाहते हैं जैसे में – सेफ मोड क्या होता है(What is Safe Mode), सेफ मोड कैसे हटाए (How to Remove Safe Mode), सेफ मॉड कैसे चालू करें (How to On Safe Mode) सेफ मॉड करने से क्या होता है, या आपका सवाल मैं अपने फोन को सेफ मोड से कैसे निकालूं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

सेफ मोड क्या है (Safe Mode Kya Hai ?)

मोबाईल में सेफ मोड एक Smart phone, और Computer ऑपरेटिंग सिस्टम डायग्नोस्टिक मोड है। जिसमें डिवाइस केवल मिनिमम सोफ्टवेयर और जरूरी एप्लिकेशनों को चलाता है, जो किसी भी प्रॉब्लम को डाइग्नोज करने या फिर किसी भी प्रकार का वायरस हटाने में प्रयोग किया जाता है। कुल मिलाकर सेफ मोड के द्वारा अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप को वायरस या (Damaged Applications) क्षतिग्रस्त ऐप्लिकेशन के द्वारा होने वाले नुकसान से बचाता है।

सेफ मोड कैसे चालू करें (Safe Mode Kaise On Kare)

अगर आप अपने स्मार्टफोन या टैब को वायरस या (Damaged Applications) क्षतिग्रस्त ऐप्लिकेशन से बचना चाहते हैं तो आपको सेफ मोड जरूर ऑन करना चाहिए अगर आप सेफ मोड कैसे चालू करें (Safe Mode Kaise On Kare) जानना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निम्नलिखित आसान स्टेप को फॉलो करके अपने Mobail में Safe Mode on कैसे करे जान सकते हैं।

  1. Mobail में Safe Mode on करने के लिए सबसे पहले Phone को Switch करना है।
  2. अब जब तक आपका Mobail का कंपनी का Logo ना दिखे तब तक आप अपने फोन के पावर बटन (Power Button) को दबाकर रखें।
  3. अब आपको पावर बटन (Power Button) को छोड़ देना है और अब Volume Down Button (नीचे आवाज कम करने वाला बटन) को दबा कर रखना है।
  4. Volume Down Button को तब तक दबाएं रखें जब तक आपका Phone On (चालू) न हो।
  5. जब आपका Phone On (चालू) हो जायेगा तो Safe Mode On हो जायेगा।

जब आपका फोन में Safe Mode On हो जायेगा तो आपका फोन के नीचे लेफ्ट साइड में Safe Mode लिखा हुआ दिखाई देगा जिसे आप जान सकते हैं कि आपका Mobail में Safe Mode on हो गया है। अगर आप Sefe Mode Kaise Hataye जानना चाहते हैं तो नीचे बताए गए हैं कि आप Sefe Mode Kaise Hataye विभिन्न तरीकों से।

सेफ मोड कैसे हटाये (Safe Mode Kaise Hataye)

मोबाइल में सेफ मोड लगभग सभी लोग चालू कर लेते हैं लेकिन बहुत सारे लोगों के साथ सबसे बड़ी समस्या होती है कि सेफ मोड कैसे हटाये (Safe Mode Kaise Hataye) अगर आपको भी सेफ मोड कैसे हटाए जानना है तो नीचे सेफ मोड कैसे हटाये (Safe Mode Kaise Hataye) विभिन्न तरीकों से बताया गया है जिसे पढ़कर आप सेफ मोड कैसे हटाये (Safe Mode Kaise Hataye) जान सकते हैं।

1. मोबाईल Restart कर के Safe Mode Kaise Hataye

अगर आपका मोबाइल में सेफ मोड चालू हो गया है और आप मोबाईल Restart कर के Safe Mode Kaise Hataye जानना चाहते हैं तो आप अपने फोन के पावर बटन को दबाए रखें और अपने फोन को रीस्टार्ट करने के लिए रीस्टार्ट बटन पर क्लिक करें आपका मोबाईल से Safe Mode हट जायेगा।

2. नोटिफिकेशन से Safe Mode Kaise Hataye जानें

अगर आप अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करके देख चुके हैं और आपका सेफ मोड नहीं हटा है तो अपने मोबाइल की नोटिफिकेशन पैनल को नीचे की ओर खिसकाए और इसके बाद Safe Mode Is On दिखेगा उसके निचे Tap Here To Turn off Safe Mode पर क्लिक करें इसके बाद आपके मोबाइल से सेफ मोड बंद हो जाएगा।

3. पॉवर Button से Safe Mode Kaise Hataye देखे

ऊपर में बताए हुए दो तरीकों से अगर आपका सेफ मॉड नहीं हटता है तो इस तीसरे तरीका को भी आजमा सकते हैं जो नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

  1. इसके लिए पहले आपको Mobail को Switch Off करना होगा।
  2. इसके बाद Mobail में दिए गए Power Button को दबाएं रखें।
  3. मोबाईल के Power Button को तब तक दवाई रख जब तक उस फोन का कंपनी लोगो ना दिख जाएं।
  4. इसके बाद तुरंत Volume वाले Down Button को कुछ समय के लिए दबाएं रखना है।
  5. इतना करने के बाद आपके मोबाइल से Safe Mode Off (बंद) हो जायेगा।

4. फालतू के Apps और File को Delete कर के Safe Mode Kaise Hataye जानें

अगर आपके फोन में सेफ मोड चालू हो गया है तो आप फालतू के Apps और File को Delete कर के भी Safe Mode हटा सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको उस फालतू के ऐप्स की पहचान करनी पड़ेगी
  2. इसके बाद आप अपने मोबाइल के सेटिंग वाले App को खोलें।
  3. इसके बाद स्क्रोल कर नीचे आए और Apps पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऐप्स दिखेंगे आप जिस Apps को हटाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद Uninstall वाले Button पर क्लिक करना है।
  6. अगर Apps System Apps होगा तो Disable पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद अब आप अपने मोबाइल को रीस्टार्ट कर ले आपका फोन से सेफ मोड बंद हो जाएगा।

5. मोबाईल को Hard Reset कर के सेफ मोड हटाने का तरीका

अगर बताए हुए सभी तरीकों के बाद भी आपके मोबाइल से सिर्फ मोड नहीं बंद हो रहा है तो इसके बाद आपके पास एक ही उपाय है कि आप अपने फोन को Hard Reset कर दें।

लेकिन अगर आप अपने मोबाइल को Hard Reset करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में जितने भी डाटा है वह बैकअप Download करना होगा नहीं तो वह सभी डाटा एक बार में ही पूरी तरह से Delete हो जायेगा आप बैकअप Download डाटा को Mobail रिसेट करने के बाद अपलोड कर के सभी डाटा प्राप्त कर सकते हैं। नीचे बताए हुए तरीका से आप अपने फोन को हार्ड रिसेट कर सकते हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Setting Option में आना है।
  2. इसके बाद ऊपर में सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसमें Reset लिख कर सर्च करना है।
  3. इसके बाद आपको BackUp/Reset ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लीक करना है।
  4. इसके बाद आप चाहे तो अपना डाटा को बैकअप ले सकते हैं।
  5. इसके बाद आपको Erase All Data पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद Clear Now पर क्लिक करना है आपका मोबाइल रिसेट हो जायेगा और आपका मोबाइल से सेफ मोड बंद हो जाएगा।

FAQ : Mobile Me Safe Mode Kaise Hataye

Q. सेफ मोड कैसे हटाये?

ANS – आप अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करके सेफ मोड हटा सकते हैं।

Q. सेफ मोड क्या होता है

ANS – सेफ मोड ऑपरेटिंग सिस्टम डायग्नोस्टिक मोड है। जिसमें डिवाइस मिनिमम सोफ्टवेयर और जरूरी एप्लिकेशनों को चलाता है।

Q. सेफ मोड करने से क्या होता है?

ANS – सेफ मोड स्मार्टफोन या लैपटॉप को वायरस या (Damaged Applications) क्षतिग्रस्त ऐप्लिकेशन के द्वारा होने वाले नुकसान से बचाता है।

Q. मैं अपने फोन को सेफ मोड से कैसे निकालूं?

ANS – आप अपने फोन को सेफ मॉड से बाहर निकालने के लिए फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं।

Q. Safe Mode ON करने के फायदे?

ANS – सेफ मोड ऑन होने से वायरस या (Damaged Applications) क्षतिग्रस्त ऐप्लिकेशन के नुकसान से बचाता है।

Q. Mobile Me Safe Mode Kaise Hataye?

ANS –

Q. मोबाइल में सेफ मोड कैसे बंद करें?

ANS – सेफ मोड बंद करने के लिए Settings पर जाएं। अब Additional Setting और Developer Options चुनें। इसके बाद “Safe Mode को बंद करें।

Q. सेफ मोड बंद क्यों नहीं हो रहा है?

ANS – सभी फोन में Safe Mode On और Off करने के लिए तरीक़ा अलग अलग होता है

Q. why use mobile on safe mode?

ANS -Safe Mode Protects the Smartphone or Laptop From Damage Caused by Viruses or Damaged Applications.

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूं (Mobile Me Safe Mode Kaise Hataye) सेफ मोड कैसे हटाये के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं।

5/5 - (1 vote)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button