How Toमहत्वपूर्ण जानकारी

Gas Subsidy Kaise Check Kare 2023 गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

Gas Subsidy Check :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जब से प्रधानमंत्री उज्जवल योजना भारत में लागू की गई है तब से लगभग हर घर की रसोई में एलपीजी गैस सिलेंडर हो गया है। प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत जितने भी एलपीजी गैस सिलेंडर के उपयोग कर्ता हैं। उनको एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने पर भारत सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाती है। हर एक एलपीजी गैस कनेक्शन वाले को 1 साल में 12 सिलेंडरों की खरीद पर 12 सब्सिडी दी जाती है। भारत सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाती है यह सभी लोग जानते हैं लेकिन यह सब्सिडी कहां और कैसे दी जाती है और आधार कार्ड से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें (Gas Subsidy Kaise Check Kare) नहीं मालूम होता है।

Read More – Bina ATM Phonepe Kaise Chalaye बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाये

अगर आपके घर में भी एलपीजी गैस सिलेंडर है और आप Online Gas Subsidy Kaise Check Kare जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी को गैस कनेक्शन के ग्राहकों के डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी जाती है। लेकिन सबसे मुख्य बात यह होता है कि उपभोक्ता के बैंक अकाउंट और उनका आधार कार्ड से लिंक होना अति आवश्यक है तब जाकर आप सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

यदि आपके आपके बैंक खाता में सब्सिडी का पैसा जा रहा है या नहीं जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें (Gas Subsidy Kaise Check Kare) तो इस लेख में आपको गैस सब्सिडी क्या है, एलपीजी गैस सब्सिडी किसे मिल सकेगी?,गैस सब्सिडी कैसे चेक करें, (How to Check Gas Subsidy), आधार कार्ड से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें (Gas Subsidy Kaise Check Kare), गैस सब्सिडी के लिए क्या करें, संपूर्ण जानकारी बताएंगे।

गैस सब्सिडी क्या है?

गैस सब्सिडी रसोई घर में उपयोग की जाने वाली एलपीजी गैस सिलेंडर पर भारत सरकार के द्वारा हर एक गैस कनेक्शन पर उपयोगकर्ता के बैंक अकाउंट में दी जाने वाली (छूट) अनुदान को गैस सब्सिडी कहा जाता है। यह गैस सब्सिडी भारत के आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के गैस उपभोक्ताओं को सीधे उनके आधार कार्ड को एलपीजी कनेक्शन से लिंक और आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट में 200 या 300 रूपये क्रेडिट किया जाता है। अगर आप गैस सब्सिडी कैसे चेक करें (Gas Subsidy Kaise Check Kare) जानना चाहते हैं तो लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

एलपीजी गैस सब्सिडी किसे मिल सकेगी ?

यदि आपके घर में एलपीजी गैस कनेक्शन है और आपको अभी तक एलपीजी गैस की सब्सिडी नहीं मिली है तथा आप जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों एलपीजी गैस सब्सिडी नहीं मिली है। तो बता दे कि यदि आपकी सालाना आय 10 लख रुपए या इससे ज्यादा है तो आपको एलपीजी गैस पर सब्सिडी नहीं दी जा सकेगी।

अगर आपका इनकम सालाना 10 लाख से कम है फिर भी आपको गैस की सब्सिडी नहीं मिल रही है तो सबसे पहले आप अपने आधार कार्ड को अपने एलपीजी कनेक्शन से लिंक करें और उसके साथ ही अपने बैंक अकाउंट को भी आधार कार्ड से लिंक करें। फिलहाल गैस सब्सिडी केवल उज्जवल्ला योजना के कनेक्शन के माध्यम से एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त करने वालों के लिए ही गैस सब्सिडी लागू है इसके अलावा अन्य लोगों के लिए फिलहाल गैस सब्सिडी को बंद कर दिया गया है। अगर आप गैस सब्सिडी कैसे चेक करें (Online Gas Subsidy Kaise Check Kare) जानना चाहते हैं तो नीचे पढ़े।

Read More – Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye एक फोन में दो व्हाट्सएप

गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

अगर आप अपने एलपीजी गैस सिलेंडर का सब्सिडी चेक करना चाहते हैं वह भी ऑनलाइन तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने घर से ही Gas Subsidy Check कर सकते हैं लेकिन यह गैस सब्सिडी आपको तब मिलेगी जब आपकी आय 10 लख रुपए से कम है।

  1. सबसे पहले आपको गूगल में Mylpg.in सर्च करना है और पहले वेबसाइट को Click कर Open कर लेना है।
  2. अब Mylpg.in के वेबसाइट पर आ जाने के बाद ऊपर दाएं और जिस कंपनी का सिलेंडर है उस कंपनी के सिलेंडर के फोटो पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जो गैस सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट होगी।
  4. इसके बाद ऊपर में दाएं तरफ Sign In और New User का ऑप्शन दिखेगा।
  5. अगर आप पहले से आईडी बना चुके हैं तो आपको साइन Sign In पर क्लिक करना है यदि आपने आईडी नहीं बनाई है तो New User पर क्लिक करना है।
  6. Sign In करने के बाद एक विंडो खुलेगी जिसमें दाई तरफ View Cylinder Booking History दिखेगा उसे क्लिक करें।
  7. इतना करने के बाद अब आपको पता चल जाएगा की आपका अकाउंट में सब्सिडी मिल रही है या नहीं और कितना मिल रही है।

इंडियन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें (Indane Gas Subsidy Check)

  • सबसे पहले आपको गूगल में Mylpg.in सर्च करना है और पहले वेबसाइट को Click कर Open कर लेना है।
  • अब Mylpg.in के वेबसाइट पर आ जाने के बाद ऊपर दाएं Indian Gas Cylinder के फोटो पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप Indane Oil के Website पर चले जायेंगे वहां पर आपको Give Your Feedback Online पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको LPG Gas Cylinder पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Category खुलेगा उसको स्क्रोल कर नीचे आ जाना है और Subsidy Related (PAHAL) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अब Sub Category खुलेगा जिसमें आपको Subsidy Not Received पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Mobail namber और LPG ID डालने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आप Mobail namber और LPG ID दोनो में से किसी एक को डाल कर SUBMIT पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने गैस कनेक्शन का नाम और Gas Subsidy History दिख जाएगा।

भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करें (Bharat Gas Subsidy Check)

  • सबसे पहले आपको गूगल में Bhartgas लिखकर सर्च करना है।
  • उसके बाद ऊपर में दाएं तरफ Sign In और New User दिखेगा।
  • अगर आप पहले से User हैं तो Sign In पर नहीं तो New User क्लिक करें।
  • इसके बाद Consumer Number और Mobail namber डालने का Option दिखेगा उसे डालकर Continue पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें
  • इसके बाद Sign In पर क्लिक करें और Log in Id और Password तथा कैप्चा डालकर Log in करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी कनेक्शन की डिटेल आ जाएगी उसे देखें और Ok पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Option दिखाई देंगे वहां पर View Cylinder Booking History पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Gas Subsidy और date दिखाई देंगे

एचपी गैस सब्सिडी कैसे चेक करें (Hp Gas Subsidy Check)

  • सबसे पहले आपको गूगल में My HP Gas लिखकर सर्च करना है।
  • उसके बाद ऊपर में दाएं तरफ Sign In और New User दिखेगा।
  • अगर आप पहले से User हैं तो Sign In पर नहीं तो New User क्लिक करें।
  • इसके बाद LPG ID और Mobail namber डालने का Option दिखेगा उसे डालकर Proceed पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उसे डालकर Submit करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां Email ID और दो बार Password डालकर Submit पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके ईमेल पर Active करने के लिए Link जायेगा वहां जा कर Active कर लें।
  • इसके बाद Sign In पर क्लिक करें और Password डालकर Log in करें।
  • उसके बाद आपकी पूरी डिटेल्स दिखाई देगी जिसमें आपका LPG ID नाम इत्यादि होंगे वहां आप Ok पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमें आपको View Cylinder Booking History /Subsidy Transaction पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने गैस कनेक्शन का नाम और Gas Subsidy History दिख जाएगा।

FAQ – Gas Subsidy Check

Q. आधार कार्ड से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?

ANS – सबसे पहले जिस कंपनी का गैस है उसकी वेबसइट पर जा कर ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करें।

Q. एलपीजी गैस सब्सिडी किसे मिल सकेगी?

ANS – एलपीजी गैस सब्सिडी उसको मिलेगी जिसका सलाना आय 10 लाख रुपए से कम है।

Q. वर्तमान में गैस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी जा रही है?

ANS – वर्तमान में उज्जवला योजना के लाभुक को 200 सब्सिडी दी जा रही है यह जल्द ही 300 होने वाली है।

Q. किसे एलपीजी गैस सब्सिडी का लाभ नहीं मिल सकेगा?

ANS – एलपीजी गैस सब्सिडी उसको नहीं मिल सकेगा जिसका सलाना आय 10 लाख या उससे अधिक है।

Q. एलपीजी गैस की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

ANS – एलपीजी गैस की ऑफिसियल वेबसाइट mylpg.in है।

Q. एलपीजी का पूरा नाम क्या है?

ANS – एलपीजी का पूरा नाम Liquefied Petroleum Gas होता है।

Q. full form of lpg

ANS – Liquefied Petroleum Gas

Q. एलपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है?

ANS – एलपीजी का फुल फॉर्म Liquefied Petroleum Gas होता है।

Conclusion – Gas Subsidy Kaise Check Kare

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको गैस सब्सिडी कैसे चेक करें (Gas Subsidy Kaise Check Kare) के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं।

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button