BankingTech

UPI Full Form | What Is UPI ID | UPI Customer Care Number

आप भी यूपीआई का फुल फॉर्म (UPI FULL FORM) जानना चाहते हैं तो मैं बता दूं कि यूपीआई का फुल फॉर्म UPI - Unified Payment Interface होता है जिसको की हिंदी में एकीकृत भुगतान अन्तराफलक कहा जाता है

दोस्तों आज की इस डिजिटल दुनिया में UPI ID का नाम बहुत लोग सुने होंगे लेकिन कुछ लोग यह नहीं जानते होंगे कि UPI ID आखिर होता क्या है। अगर आप Google pay, Phonepe, Paytm, चलाते हैं और ओपन करते हैं तो आपके सामने UPI नंबर सेट करने का एक ऑप्शन आता होगा तो आइए समझते हैं की यूपीआई आईडी (UPI ID) क्या होता है, UPI नंबर क्या है, और UPI का फुल फॉर्म क्या होता है (UPI Full Form) , आप भी यूपीआई आईडी (UPI ID) क्या होता है जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े ताकि आपको यूपीआई आईडी (UPI ID) के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके। अगर आप किसी भी तरह के मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं या किसी भी ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं तो यह पोस्ट आपको जरूर से पढ़नी चाहिए

यह भी पढ़ें – Airtel Ka Number Kaise Nikale 2023 एयरटेल का नंबर कैसे निकाले, जानें

What Is UPI ID | UPI ID क्या होता है?

What Is UPI ID :- अगर हम बात करें कि यूपीआई आईडी क्या होता है और इसका क्या मतलब है इस UPI ID मे दो Words देखने को मिलते हैं पहला है यूपीआई UPI और दूसरा है आईडी ID यह जो UPI है उसका पूरा नाम है UPI – Unified Payment Interface यहां पर भारत के अंदर जितने भी Digital Payment या online Payment होते हैं वह सभी UPI Payment System के जरिए होते हैं। भारत के अंदर UPI एक जाना माना एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसका प्रयोग करके आज लाखों-करोड़ों भारतीय लोग पैसे ट्रांजैक्शन करते हैं। यह तो बात हुई UPI की यहां पर यूपीआई आईडी UPI ID में ID का मतलब आईडेंटिटी डॉक्युमेंट होता है यानी कि पहचान नंबर भी कह सकते हैं

Upi Id 

आज भारत में अगर ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो यहां पर आपको जरूरत होगी एक यूपीआई आईडी (UPI ID) की जो कि एक छोटा सा नंबर होता है जैसे – 7488****@patmbank आपका मोबाइल नंबर उसके पीछे @ और लास्ट में आपकी जो बैंक है जैसे मैं पेटीएम बैंक हो गया। इसी तरीके से आपकी UPI ID होती है।यहां पर जो यूपीआई आईडी (UPI ID) होती है यह डिजिटल पेमेंट की दुनिया में आपकी एक पहचान के रूप में कार्य करती है इसको आप एग्जांपल के तरफ समझ सकते हैं जैसे आज हम सभी के पास आधार कार्ड है और उस आधार कार्ड पर छपा हुआ होता है आधार नंबर जो कि उस आधार कार्ड का पहचान होती है

Read More :- India Post Payment Bank CSP Registration Online 2022

उसी तरीके से यह जो यूपीआई आईडी (UPI ID) है यह भी यूपीआई सिस्टम के अंदर एक पहचान के तौर पर काम करती है। जो भी यूपीआई आईडी (UPI ID) होती है सभी ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन के अंदर अलग-अलग होती है। UPI ID का प्रयोग करके आप आसानी से किसी का भी पेमेंट रिसीव कर सकते हैं पेमेंट भेज सकते हैं आज के समय में जितने भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होते हैं उन सभी के अंदर आपको यूपीआई पेमेंट का जो ऑप्शन है वह अक्सर देखने को मिलता है जिसमें आप अपनी यूपीआई आईडी (UPI ID) डाल कर उसको वेरीफाई कर के अपने यूपीआई पिन (UPI PIN) को डालकर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

यूपीआई का फूल फॉर्म UPI Full Form

UPI Full Form :- आज के समय में बहुत से लोग Phonepe, Google pay या फिर Paytm यूज करते हैं जिसमें यूपीआई नंबर दिया हुआ रहता है और उसी के द्वारा लोग ट्रांजैक्शन करते हैं कुछ ही लोग UPI का फुल फॉर्म (UPI FULL FORM) जानते हैं लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आज तक यूपीआई का फुल फॉर्म (UPI FULL FORM) नहीं जानते है कि आखिर यूपीआई का फुल फॉर्म (UPI FULL FORM) होता क्या है। आप भी यूपीआई का फुल फॉर्म (UPI FULL FORM) जानना चाहते हैं तो मैं बता दूं कि यूपीआई का फुल फॉर्म UPI – Unified Payment Interface होता है जिसको की हिंदी में एकीकृत भुगतान अन्तराफलक कहा जाता है। UPI भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एवं भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रारम्भ किया गया ऑनलाइन भुगतान की एक नयी प्रणाली है।

यूपीआई का ट्रांजेक्शन लिमिट कितना होता है UPI Transaction limit

अगर आप Phonepe, Google pay या Paytm यूज कर रहे हैं तो इसमें यूपीआई ट्रांजैक्शन होता है जिसमें आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर UPI Transaction limit यूपीआई ट्रांजैक्शन का लिमिट कितना होता है। और लोगों को यह नहीं मालूम है कि UPI Transaction limit यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट कितनी होती है कितने पैसों को भेज सकते हैं या कितने पैसों को रिसीव कर सकते हैं यानी कि कितने ट्रांजैक्शन हम प्रतिदिन कर सकते हैं। इसके बारे में बताने वाला हूं UPI की कितने ट्रांजैक्शन लिमिट होती है।

यहां बता दें कि यूपीआई बैंक का कोई भी पार्टी नहीं है बस यूपीआई एक ट्रांजैक्शन करने की सिस्टम है ओके किसी भी बैंक में ट्रांजैक्शन करने के लिए जरूरी होती है। आप चाहे Google pay यूज करते हो या Phonepe या फिर Paytm या फिर कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ऐप हो सभी में UPI Transaction limit एक ही होती है। अगर बात करें यूपीआई ट्रांजैक्शन रूपये लिमिट (UPI Transaction limit) की तो 1 दिन की UPI लिमिट ₹100000 होती है और जो ट्रांजैक्शन लिमिट है वह है 10 लिमिट यानी की 10 बार प्रतिदिन आप किसी को भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

Daily UPI Transaction limit

₹100000 एक बार में भेज दे तब भी या 10 बार में भेजे तब भी ₹100000 प्रति दिन ही आप UPI के द्वारा ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और यह ट्रांजैक्शन 24 घंटे तक किस समय मान्य रहता है और यह लिमिट है UPI के तरफ से लेकिन इसके अलावा भी बैंक की लिमिट भी होती है किस तरह के आपके अकाउंट है सभी अकाउंट है या फिर करंट अकाउंट है या आपके किस तरह से एटीएम बैंक के द्वारा दिया गया है उस पर भी ट्रांजैक्शन लिमिट डिपेंड करता है। लेकिन अधिकतर UPI की लिमिट 100000 है और 10 ट्रांजैक्शन होता है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करने वाली Apps यूज कर रहे हैं और आप सोच रहे हैं कि अलग-अलग Apps के माध्यम से एक लाख से अधिक ट्रांजैक्शन कर ले तो यह संभव नहीं है क्योंकि बैंक एक ही UPI प्रोवाइड करती है चाहे आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट Apps में अलग-अलग UPI क्यों ना सेट कर ले आप प्रतिदिन ₹100000 तक ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

UPI Customer Care Number

UPI Customer Care Number :- अगर आप यूपीआई का उपयोग करते हैं तो आपको कभी ना कभी ट्रांजैक्शन से संबंधित या कुछ भी और ज्यादा जानकारी के लिए के लिए या फिर कुछ भी यूपीआई से संबंधित डाउट है या फिर जानकारी लेना चाहते हैं तो यूपीआई के कस्टमर केयर से बात करनी होगी जिसके लिए आपको नंबर की आवश्यकता होगी तो अगर आप ही यूपीआई से संबंधित कुछ भी पूछताछ करना चाहते हैं तो आप इस नंबर पर 1800-1201-740 या फिर 0224- 5414-740 फोन करके अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 100+ ladki ki photo | लड़की की फोटो | लड़कियों की फोटो देखें

यूपीआई आईडी कैसे पता करें

अगर आप यूपीआई का प्रयोग करते हैं और किसी को अपना यूपीआई आईडी देना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की मेरा यूपीआई क्या है तो आपको सबसे पहले बताया ही तारिक को फॉलो करना है।

  • अगर आप गूगल पे का यूपीआई आईडी देखना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल पर ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद सबसे ऊपर दाएं और अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने बैंक खाता पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप जिस बैंक खाता का यूपीआई आईडी देखना चाहते हैं उस बैंक का नाम दिखेगा।
  • इसके बाद अब आप जिस भी बैंक का यूपीआई आईडी जानना चाहते हैं जान सकते हैं।

How To Change UPI Pin 

अगर आप कभी अपना UPI PIN भूल जाते हैं या फिर अपना UPI PIN बदलना चाहते हैं तो आप अपना UPI PIN बदल सकते हैं आप अपने UPI Payments को सुरक्षित रखने लिए कुछ दिनों के अंदर अपना UPI PIN बदलते रहें आप हमारे द्वारा बताये गए इस स्टेप को अपना कर अपना UPI PIN बदल सकते हैं।

Google Pay Reset UPI Pin

1  STEP – सबसे पहले आपको Google Pay को Open कर लेना है

2  STEP – इसके बाद ऊपर मे Right Side मे Photo होगा उसको पर Click करें

3  STEP – इसके बाद Bank Account है उसको Click करें

4  STEP – इसके बाद आपका जो भी Bank Account उसको Select करें

5  STEP – इसके बाद Payment method Details खुल जायेगा उसके निचे Forgot UPI PIN दिखेगा उस पर Click करें

7  STEP – इसके बाद अपने ATM कार्ड का नंबर डालें और निचे Expires Date डाल कर OK करें

8 STEP – इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आ जायेगा उसको डालकर OK कर दें

9 STEP – इसके बाद आपको एक नया UPI PIN सेट करने का Option आ जायेगा उसको दो बार confirm कर लें

आपका गूगल का UPI PIN सफलता पूर्वक Change कर दिया जाएगा इसके बाद आप कहीं भी Payment कर सकते हैं

Google Pay Reset UPI Pin
Google Pay Reset UPI Pin

how to change upi pin in phonepe

1 STEP – स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में = आइकन पर टैप करके मेन्यू खोलें।

2 STEP – इसके बाद Bank account पर जाएं PhonePe से जुड़े आपके सभी बैंक खाता यहां देखने को मिल जाएंगे।

3 STEP – इसके बाद आप जिस बैंक खाते में UPI बदलना चाहते हैं उसे चयन करें यदि आपने बैंक खाते के लिए कभी भी यूपीआई पिन सेट नहीं किया है तो आपको “सेट” विकल्प दिखाई देगा। नहीं तो बैंक खाते के लिए एक नया UPI PIN सेट करने के लिए “Reset” विकल्प दिखाई देगा

4 STEP 4 – इसके बाद अपने DEBIT/ATM कार्ड के “अंतिम छह अंक” और “VALID DATE “ डालें। अगर आपके अपने कार्ड की VALID DATE नहीं है, तो आप “00/49” NUMBER डाल सकते हैं।

5 STEP – इसके बाद आपको अपने बैंक से आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा । अपने बैंक से प्राप्त OTP डालें और नया यूपीआई पिन (UPI PIN) जिसको आप अपने खाते के लिए सेट करना चाहते हैं उसको Submit पर Click करें।

अब आपका अपना UPI PIN बैंक खाते के लिए Change हो जायेगा अब आप अपने UPI PIN का उपयोग करके PhonePe ऐप में सीधे अपने बैंक खाते से पैसे भेज सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं

how to change upi pin in phonepe
how to change upi pin in phonepe

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको UPI Full Form, What Is UPI ID, UPI Customer Care Number के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप भी UPI Full Form, What Is UPI ID, UPI Customer Care Number के बारे में जान गए होंगे और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद All THE BEST जय हिंद जय भारत

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button