Tech

5g launch in india | what is 5g technology

5g launch in india,5g launch cities name,what is 5g technology,5g launch date in india city name,5g network will launch in india, 5g network launch date in india, 5g launch cities name, 5g launch date in india 2022, jio 5g launch date, jio 5g plans,5G तकनीक क्या है?,किन-किन शहरों में शुरू होगी 5G सेवा,5G का डाटा पैक भारत में कितने का पड़ेगा?,5G से क्या लाभ होगा,

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Nayiidea.Com में तो दोस्तों आज हम जानने वाले हैं 5G के बारे में जो आज से भारत में लांच होने वाले हैं जिसमें 5G तकनीक क्या है?,किन-किन शहरों में शुरू होगी 5G सेवा, किन किन कंपनियों के मिली है मंजूरी,5G का डाटा पैक भारत में कितने का पड़ेगा?,5G से क्या लाभ होगा,कहीं 5G शरीर के लिए नुकसानदायक तो नहीं? इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में आपको मिलेगा

5g launch in india

तो इंटरनेट की दुनिया में भारत के लिए आज बहुत ही अहम दिन है आज भारत में 5G (5g launch in india)की शुरुआत होने जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5th जेनरेशन 5G सेवा की शुरुआत आज से कर दी है फिलहाल यह सेवा देश के 13 शहरों में शुरू होगी लेकिन आने वाले 1 सालों में पूरे भारत में विस्तार हो जाएगा पूरे दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस मीटिंग का 6th एडिशन में मोदी ने 5G सेवा की शुरुआत आज से कर दी है,

5G तकनीक क्या है?

आखिर 5G क्या है और 5G से हमारी जिंदगी पर क्या फर्क पड़ने वाला है इंटरनेट की दुनिया इससे कैसे बदलने वाली है क्या ऐ सेहत के लिए नुकसानदायक है सबसे पहले जानते हैं कि 5G लांच क्यों हो रहे हैं 5G यानी 5th जेनरेशन टेक्नोलॉजी फास्ट मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर काम करेगी 5G नेटवर्क 20 जीबीपीएस से ज्यादा की स्पीड देगा अभी 4G नेटवर्क 1gbps की स्पीड देता है

5G के आने से स्पीड में ऐसा क्या फर्क पड़ जाएगा एक शब्द में कहें तो 5G तेज इंटरनेट स्पीड 4G के मुकाबले 100 गुना तेज होगा और जब वायरलेस इंटरनेट तेज हो जाएगा तो चीजें सिर्फ यूट्यूब और नेटफ्लिक्स या वीडियो कॉलिंग देखने तक सीमित नहीं रहेंगे ऑटोनॉमस व्हीकल्स, वर्चुअल रियलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी चीजें भी आम होने लगेगी मतलब अपने आप चलने वाली कारें स्मार्ट होम्स आदि चीजें भी आसान हो जाएगी यह सभी तकनीकी तैयार पड़ी है या फिर अपने अंतिम चरण पर है

हमें भले ही 4जी तकनीक तेज लगती हो लेकिन तकनीकी तौर पर इतनी फास्ट नहीं है कभी कभी आपने भी महसूस किया होगा कि वीडियो कॉल करते वक्त आवाज और वीडियो एक साथ नहीं आती ए इंटरनेट की देर से रिएक्ट करने की वजह से होता है सोच कर देखिए कि अगर ऐसे इंटरनेट के जरिए किसी कार को कमांड दिया जाता है तो क्या हो कमांड की कुछ सेकेंड की देरी भी जान खतरे में डाल सकती है। ऐसे ही कई काम है जिसके लिए तेज इंटरनेट चाहिए तो यह सपना 5G साकार कर सकता है।

5g launch cities name
5g launch cities name

किन-किन शहरों में शुरू होगी 5G सेवा

फिलहाल यह सेवा देश के 13 शहरों में शुरू हो रही है जो की भारत के 13 शहर जिसमें – कोलकाता, जामनगर, लखनऊ, पुणे, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, हैदराबाद, गुरुग्राम, इन सभी 13 शहरों में फिलहाल शुरू होगी 5G सेवा एक साल में पूरे भारत के राज्य में सेवा का विस्तार देखने को मिलेगा।

Jio की बात करें तो पांच शहरों में 5G की सेवा दी जाएगी जिसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, में दिवाली तक 5G सेवा शुरू होगी इसके बाद दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5G सर्विस पहुंच जाएगी

किन किन कंपनियों को मिली है मंजूरी

बात करें कि किन कंपनियों को यह जिम्मेदारियां मिली है तो इसमें मुख्य रूप से तीन कंपनियों को ही मंजूरी मिली जिसमें JIO, AIRTEL, VODAFONEIDEA, शामिल है जिसमें रिलायंस जियो ने देश के हर सर्कल के लिए स्पेक्ट्रम खरीदा है

वही एयरटेल ने भी स्पेक्ट्रम लिए हैं जबकि वोडाफोन ने देश के कुछ हिस्सों में सेवा देने के लिए कुछ स्पेक्ट्रम लिया है खास बात यह है कि रिलायंस जिओ इन तीनों में से अकेली कंपनी है जिसने 700, 800, 1800, 3300, मेगाहट्र्ज और 26GHZ गीगाहर्टज का स्पेक्ट्रम लिया है इस स्पेक्ट्रम के जरिए तेज सेवा दी जा सकती है हालांकि इसके लिए ज्यादा टावर लगाने पड़ेंगे रिलायंस को इस में दिक्कत नहीं होगी क्योंकि उनके हर शहरों में दर्जनों की तादाद में टावर लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े – 

How to Link Mobile Number To Aadhar Card Online

Elon musk biography in hindi

Top 10 Superhit South Indian Movies

5G का डाटा पैक भारत में कितने का पड़ेगा?

5G का DATA पैक भारत में कितने का पड़ेगा इसका अंदाजा अभी लगाना मुश्किल और जल्दबाजी भरा होगा लेकिन इंडस्ट्रीज के जुड़े लोगों ने बताया कि भारत में डाटा को लेकर पहले ही कंपनियों में काफी कंपटीशन है ऐसे में 5G का डाटा 4G के मुकाबले में ज्यादा महंगा नहीं होगा अगर हम अपने आसपास नजर दौड़ाये तो चीन एक ऐसा देश है जो कमर्शियल 5जी सर्विस शुरू कर चुका है ग्लोबल्स टाइम के एक खबर मुताबिक 5G के 30 जीबी डाटा की कीमत तकरीबन 1500 रुपए रखी थी लेकिन अब उसकी कीमत में काफी कटौती हो चुकी है।

what is 5g technology
5g launch in india

5G से क्या लाभ होगा

लोगों के मन में यह भी सवाल है कि 4G का नेट बढ़िया तो है ही इसमें भी सब काम हो रहा है तो 5G से क्या विशेष लाभ होगा और क्या विशेष है और इससे क्या बदलाव आएगा तू जाहिर है 5G से नेटवर्क कनेक्शन बढ़िया तो होगा ही लेकिन इसके अलावा रियल टाइम में कई सभी जानकारी साझा की जाएगी, इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा मिलेगी, वैज्ञानिक ज्यादा से ज्यादा डेटा को मशीन में प्रोग्राम कर पाएंगे, वहीं भारत में नई संभावनाओं को लेकर आएगा, उपयोगकर्ता ज्यादा लाभान्वित होंगे, हाई स्पीड सर्फिंग और बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी, इसके साथ ही देश में बेरोजगारी या बेरोजगार लोगों के लिए नए दरवाजे खुलेंगे 5जी लोगों और व्यवसाय को तेजी से विकसित होने में सहायता करेगा।

कहीं 5G शरीर के लिए नुकसानदायक तो नहीं?

जबसे वायरलेस तकनीक आई है इसे लेकर लोगों के मन में एक भ्रम बना हुआ है अभी हाल ही में कई टीमें ने पड़ताल की इसमें बताया गया है कि लोगों को 5जी की वजह से किसी भी चीज को छूने करंट लग रहा है इस दावे की जांच करने पर यह गलत निकला। रेडिएशन के भय को दिमाग से निकालने के लिए आपको इसके पीछे का साइंस समझना होगा रेडिएशन का मतलब एनर्जी का किसी सोर्स से बाहर आना ऐसा हर ऊर्जा के सोर्स से होता है जैसे आग जलती है तो उससे गर्मी निकलती है इसे भी शरीर के हिसाब से रेडिएशन ही माना जाता है लेकिन कुछ तरह के रेडिएशन बीमार कर सकते हैं जान लेते हैं और कौन से रेडिएशन होते हैं

खतरनाक और सुरक्षित इस हिसाब से हम रेडिएशन को दो हिस्सों में बांट सकते हैं एक आयोनाइसीन और दूसरा नॉन आयोनाइसीन आयोनाइसीन रेडिएशन वह होता है जिसमें तरंगों को त्रिव्रता बहुत ज्यादा होती है मिसाल के तौर पर अल्ट्रावायलेट तरंगे जैसे एक्स तरंगे और गामा रे तरंगे यह शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं शरीर के कोशिकाओं और डीएनए तक को ये नुकसान पहुंचा सकते हैं। नॉन आयोनाइसीन मैं तरंगों की तीव्रता बहुत कम होती है तीन तरंगों में इतनी ताकत नहीं होती कि शरीर में कोई हरकत कर सकें मिसाल के तौर पर रेडियो वाली मीडियम वेब और एफएम वाली तरंगें इसी तरह 5G के नेटवर्क में मैं भी नॉन आयोनाइसीन वाले तरंगों का उपयोग 4जी और 5G तकनीकों में होता है। अमेरिकन कैंसर सोसायटी ने रेडियो वेब पर कई वर्षों से अपने स्टडी में पाया है कि इनका इंसानों पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ रहा है ।

Conclusion

5g launch in india तो दोस्तों आशा करता हूं की 5G तकनीक क्या है?,किन-किन शहरों में शुरू होगी 5G सेवा, किन किन कंपनियों के मिली है मंजूरी,5G का डाटा पैक भारत में कितने का पड़ेगा?,5G से क्या लाभ होगा,कहीं 5G शरीर के लिए नुकसानदायक तो नहीं? और आपको 5G से संबंधित सभी जानकारियां सटीक मिली होगी और भी 5जी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं All THE BEST जय हिंद जय भारत

5/5 - (1 vote)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button