Top 10

Top 10 Superhit South Indian Movies

Top 10 South Indian movies dubbed in Hindi list,List Of Best 10 South Indian Movies Dubbed in Hindi

एक्शन ड्रामा सस्पेंस और इमोशंस का तड़का लगाते साउथ की फिल्में जितनी तेजी से सक्सेस का पहाड़ चढ़ रही है उससे यह बात तो जाहिर है कि आने वाले समय में सल्लू नहीं अल्लू भाई का दौर है केवल टॉलीवुड में ही वह जिगरा है हिंदी सिनेमा की डूबती नैया को पार लगा सकता है तभी तो साउथ की हिंदी डब फिल्में पूरे भारत में रिकार्ड कमाई कर रही है 3 घंटे लंबी यह फिल्में कॉन्टेंट का वह जादू बिखेर रही है जो बॉलीवुड फिल्मों से गायब हो चुका है जानते हैं हम कौन सी फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं अगर नहीं तो यह पोस्ट में जान जाएंगे जी हां Top 10 Superhit South Indian Movies ऐसी साउथ की फिल्में जो हिंदी में डब करने के बाद बॉलीवुड पर राज कर रही है तो चलिए जानते हैं टॉप 10 सुपरहिट साउथ इंडियन मूवीस (10 Superhit South Indian Movies)को जो साउथ की सबसे सुपरहिट फिल्म हैं,

  • Kgf & KGF Chapter 2

  • Pushpa The Rise (पुष्पा द राइज)

  • RRR (आरआरआर) 

  • Baahubali: The Beginning & Baahubali 2

  • Jai Bhim (जय भीम)

  • I (आई)

  • Arya & Arya 2 (आर्या और आर्या 2)

  • Sivaji The Boss (शिवाजी द बॉस)

  • Magadheera (मगधीरा)

  • Robot and Robot 2.0 (रोबोट एंड रोबोट 2.0)

Best South Indian movies dubbed in Hindi list

top 10 shauth movies
                                                                       Top 10 Superhit South Indian Movies 

10, Robot and Robot 2.0 रोबोट एंड रोबोट 2.0

नंबर 10 रोबोट एंड रोबोट 2 इस लिस्ट में दसवें नंबर पर नाम आता है रोबोट फिल्म का जिसे साउथ में दर्शक एनकिलर के नाम से जानते हैं तमिल भाषा में बनी है फिल्म साइंस फिक्शन थी जिसका पहला पाठ साल 2010 में रिलीज हुआ था लेकिन इसे साउथ सहित पूरे भारत में दर्शकों ने इतना पसंद किया की 2018 मे इसके दूसरे पार्ट में भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की रजनीकांत अक्षय कुमार और एमी जैकसन जैसे सुपर स्टार थे यह फिल्म इसलिए भी सुपरहिट रही क्योंकि फिल्म के चलते साइंस फिक्शन के एक नए कांसेप्ट को ऑडियंस के सामने परोसा गया इस कांसेप्ट को मांस ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए इनको वर्ल्ड वाइड 15 भाषा मे रिलीज किया गया यही वजह रही कि रोबोट 2.0 एक सुपरहिट ब्लॉकबस्टर साबित हुई जिसने भारत में 519 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और साउथ की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो गई

Watch Now –, Robot Robot 2.0

9, Magadheera (मगधीरा)

नंबर 9 Magadheera मगधीरा अगर आप मूवी लवर है और टीवी पर आने वाली हर फिल्म का लुफ्त उठाते हैं तो सेट मैक्स पर कई बार आने वाली फिल्म मगधीरा आपने जरूर देखी होगी पुनर्जन्म और प्रेम कहानी लिए फेंटेसी एक्शन ड्रामा थी जो आज से 13 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और इसे पहले ही झलक में दर्शक ही नहीं क्रिटिश ने प्यार दिया था इस फिल्म में काजल और रामचरण से लेकर हर स्टार की कास्ट की एक्टिंग दमदार थी वही फिल्म की कोरियोग्राफी और स्पेशल इफेक्ट की जमकर तारीफ हुई थी आज कई साल बाद भी यह फिल्म को पुनर्जन्म कांसेप्ट पर बनाई गई बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है,

Watch Now – , Magadheera

8, Sivaji The Boss (शिवाजी द बॉस)

नंबर 8 शिवाजी द बॉस साउथ की सुपरहिट हिंदी डब फिल्मों की बात को और रजनीकांत का जिक्र ना आए ऐसा कैसे हो सकता है एक्शन ड्रामा थ्रिलर रोमांस जैसी हर आर्ट को मास्टर करने वाले इस एक्टर को कौन भूल सकता है वैसे तो रजनीकांत के हर फिल्म को हिंदी सिनेमा में सराहा गया है लेकिन शिवाजी द बॉस उन फिल्मों में से एक है जिसे आज भी भारत के हर घर में देखा जाता है इस फिल्म मैं सरकार और और एजुकेशन सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ शिवाजी के संघर्ष को दिखाया गया था और इस कांसेप्ट को साल 2007 में काफी पसंद किया गया था आज भी या फिल्म रजनीकांत के करियर की बेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है तभी तो ज़ी सिनेमा पर आज भी कई बार टेलीकास्ट होती है

Watch Now – Sivaji The Boss

7, Arya & Arya 2 (आर्या और आर्या 2)

नंबर 7 Arya अल्लू अर्जुन की puspa, sarrainodu, जैसी टॉप फिल्मों के सक्सेस से तो आप रूबरू होंगे लेकिन आपको बता दें कि उनके करियर ग्राफ में आर्या वह फिल्म थी जिसने हिंदी ऑडियंस के बीच उन्हें एक पॉपुलर फेस बना दिया था और खास तौर पर arya-2 के बाद हिंदी सिनेमा में बेशुमार प्यार मिला साल 2009 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को इंटरटेनमेंट के साथ रोमांस ड्रामा और एक्शन का डेडली कॉन्बिनेशन देखने को मिला नया कॉन्सेप्ट रखते हुए आर्या 2 ने मेसी और ग्लौसी दोनों ही ऑडियंस का दिल जीत लिया अल्लू अर्जुन का स्वैग ने दर्शकों पर ऐसा जादू बिखेरा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर बैठे वजह है कि आज भी सेट मैक्स कई बार इस फिल्म को हिंदी डब को शौक से दिखाया जाता है

Watch Now – आर्या आर्या 2

6, I (आई)

नंबर 6 I आई आई साउथ की वह लीजेंडरी फिल्म है जिसे हिंदी ऑडियंस का ब्लास ही नही बल्कि धांसू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी मिला है फुल ऑन स्वैग एक्शन और पावर पैक के साथ यह फिल्म साल 2015 में बॉक्स ऑफिस पर आई और साउथ में सुपर हिट होने के साथ ही हिंदी डब में नॉर्थ इंडियन को भी इंप्रेस करने में सफल रही सस्पेंस एक्शन और इमोशंस के साथ इस फिल्म में वो सभी इंडिग्रिडियंट थे जो जिसने इसको blockbuster बनाया i की कहानी को क्रिटिक्स को भी जबरदस्त सपोर्ट मिला साथ में इसके हिंदी सोंग्स को भी नार्थ में वाइडली सपोर्ट किया गया i के सक्सेस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की इस फिल्म में वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ से भी ज्यादा बिजनेस किया और साउथ की टॉप फिल्मों में शामिल हो गया

Watch Now –,

यह भी पढ़े –  एलन मस्क की बायोग्राफी हिन्दी

5, Jai Bhim (जय भीम)

नंबर 5 जय भीम कई राजनीतिक विवादों की गरमा गरम में रिलीज हुई जय भीम साल 2021 की वह फिल्म रही जिसे क्रिटिश और जनता का प्यार दोनों ही देखने को मिला लेकिन अपने रियलिस्टिक स्टोरीलाइन के चलते यह फिल्म 2021 की टॉप रेटेड फिल्म बन गई एक पावरफुल कांसेप्ट के साथ जय भीम तमिलनाडु में 1990 के दशक में आदिवासियों पर बनी फिल्म थी जो एक दबे कुचले वर्ग पर हुई जाति त्यों को दर्शाती थी इसमें लीड रोल में साउथ के सुपरस्टार सूर्या को कास्ट किया गया था हालाकि फिल्म को OTT प्लेटफार्म पर ही रिलीज किया गया लेकिन पहले दिन ही फिल्म की कमाई ने अपने बजट को क्रॉस कर दिया इसे ना केवल साउथ इंडियन का प्यार मिला बल्कि हिंदी ऑडियंस भाषा में भी प्यार मिला और साउथ की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो गया,

Watch Now –,

4, Baahubali: The Beginning & Baahubali 2

नंबर 4 बाहुबली बाहुबली सीरीज की साउथ सिनेमा की वह ऑर्डिनरी फिल्म थी जिसके कॉन्टेंट की कुछ केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सुनाई दी थी अपने पहले ही पाठ से इस फिल्म ने भारत में सफलता के झंडे गाड़ दिए बॉलीवुड को यह उम्मीद भी नहीं थी कि टॉलीवुड की फिल्म हिंदी बेल्ट में इस तरह का कमाल दिखा सकती है, लेकिन दमदार एक्टिंग सीनेमेटिक ग्राफिक कांटेक्ट एवं सुपर एक्टिंग एवं डायरेक्टर के साथ राजामौली की इस सीरीज को वर्ल्ड वाइड अप्रिशिएट मिला पहले पाट को तो हर कोई केवल एक ही सवाल जानने में दिलचस्पी लेने लगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ऑडियंस के प्यार से बाहुबली 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक दी और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की कतारें लग गई यह भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म रही जो लैंग्वेज बेस बैरियर को तोड़ते हुए 10 से भी ज्यादा भाषाओं में डब की गई और बाहुबली 2 ने तो वर्ल्ड वाइड 1800 करोड़ की कमाई कर डाली और साउथ की सुपर हिट फिल्मों में शुमार हो गई

Watch Now –,

3, RRR

नंबर 3 RRR हिंदी डब सुपरहिट साउथ फिल्मों की लिस्ट में इस साल रिलीज हुई है RRR भी शामिल हो गई है जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टार इस फिल्म में एक्शन ड्रामा का वह कॉन्बिनेशन था जिसे वर्ल्ड वाइड खूब पसंद किया गया बिग बजट और बिग डायरेक्शन में बनिया फिल्म रिलीज से पहले ही सुपरहिट होने की उम्मीद में थी और यह फिल्म उम्मीद पर खरी भी उतरी फिल्म कुत्ते के साथ हिंदी डब में सिनेमाघरों में उतारा गया और अपने पहले ही कमाई करने का रिकॉर्ड ब्रेक कमाई करने में सफल रहा क्रिटिक्स से लेकर सभी मूवी एक्सपोर्ट भी इस फिल्म के कॉन्टेंट की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे ब्रिटिश राज्य के खिलाफ दो भारतीय फ्रीडम फाइटर की स्टोरी लाइफ को दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इस फिल्म ने भारत में 900 करोड़ कमाई की जबकि वर्ल्ड वाइड फिल्म का कलेक्शन 1100 करोड़ के पार रहा और यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्मों में शुमार हो गया

Watch Now –,

2, Pushpa The Rise 

नंबर 2 Pushpa The Rise पुष्पा द राइज नाम किसी को याद हो या ना हो लेकिन फ्लावर नहीं हायर हूं मैं डायलॉग आज बच्चों बच्चों के जुबान पर है अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने पूरे भारत में ऐसा तहलका मचाया की लोग साउथ की फिल्मों को तवज्जो देने देने लगे हालांकि फिल्म की कहानी दक्षिण भारत में चंदन की स्मगलिंग से जुड़ी हुई है लेकिन उसे उत्तर भारत से ही बेहिसाब प्यार मिला इसका केवल हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल मलयालम कन्नड़ भाषा में भी रिलीज हुई और इसे सभी भाषाओं में ब्लॉकबस्टर ओपनिंग मिली पुष्पा की सक्सेस का अंदाजा इसके रिकॉर्ड तोड़ कमाई से ही लगाया जा सकता है जो बताती है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कई सौ करोड़ बटोरे थे जिसमें एक बड़ा हिस्सा हिंदी बेल्ट से ही आया था बाकी भाषाओं के अपेक्षा हिंदी भाषा में दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया और साउथ की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो गया

Watch Now –

1, Kgf & KGF Chapter 2

नंबर 1 KGF केजीएफ सीरीज की इस सदी की लीजेंडरी फिल्म का टाइटल देना गलत नहीं होगा क्योंकि इस मसाला इंटरटेनमेंट फिल्म को कन्नड़ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में भी रिकॉर्ड तोड़ ब्रेकिंग सक्सेस मिली है इसके KgF चैप्टर वन और KGF Chapter 2 दोनों ही हिंदी में डब होने के बाद दर्शकों में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा है जबरदस्त निर्देशन के साथ बनी इस फिल्म में दर्शकों ने स्टार यश के परफॉर्मेंस को तो पसंद किया ही साथ ही इसके स्टोरीलाइन ने ऑडियंस को बांध के रखा तभी तो चैप्टर 2 फिल्म ने world wide 1200 करोड़ की कमाई करने में सफल रहे खास तौर पर अपनी वर्जन से 420 करोड़ कमा कर इस वक्त की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बन गई और साउथ की सबसे सफल फिल्मों में नंबर वन पर है

Watch Now – kgf

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बस इतना ही आप हमें कमेंट कर के जरूर बताएं की इन Top 10 Superhit South Indian Movies साउथ फिल्मों में आपको कौन सा फिल्म अच्छा लगता है और कौन सी फिल्म सबसे अच्छी फ़िल्म है,

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button