Sana Ai Anchor | Ai Anchor Sana कौन है | AI का मतलब क्या होता है


आप लोगों ने हाल ही में न्यूज़पेपर या फिर टीवी चैनल पर Ai Anchor Sana का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि Ai Anchor Sana आखिर है क्या और क्यों इस वक्त एआई एंकर साना इतना चर्चा में है तो बता दूं कि Ai Sana एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Artificial intelligence न्यूज़ एंकर है जो आज तक न्यूज़ चैनल पर लांच हुआ है. और यह साना न्यूज़ एंकर कोई मनुष्य नहीं बल्कि एक रोबोट (Robot) है जो हूबहू मनुष्य के जैसा है
आज तक न्यूज़ चैनल पर न्यूज़ पढ़कर सुनाएगी। अगर आप अभी Ai Anchor Sana के बारे में नहीं जानते हैं तो इस लेख में हम आपको Ai Anchor Sana, Ai Meaning in hindi, What is Ai Anchor Meaning in Hindi, Ai Anchor Sana कौन है, Ai Anchor Sana क्या है, Ai Anchor Sana कब से डेब्यू करने वाली है, एआई एंकर साना किस शो से अपना डेब्यू किया , कुल मिलाकर इस लेख में हम एआई साना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां बताने वाले हैं।
CSK team 2023 player list – जाने सभी खिलाड़ी को
Ai Meaning in Hindi
अगर आप Ai Meaning in Hindi मैं जानना चाहते हैं तो बता दूं कि एआई का मतलब Artificial intelligence होता है और Ai Meaning in Hindi मैं कृतिम बुद्धि होता है AI एक ऐसी नई तकनीक है जो Computer या Machin को मानव बुद्धि की तरह काम करने बोलने की क्षमता प्रदान करती है। AI में गूगल ट्रांसलेट जैसे अनुवाद करने वाली सेवाओं का उपयोग किया जाता है. जो Text को अपनी इच्छा अनुसार मानव बुद्धिता की तरह कर सकती है और उसे बोल सकती है। आने वाले समय में AI की मदद से बहुत सारे नए नए तकनीक देखने को मिलेंगे जो किसी भी काम को करने में सक्षम रहेंगे।
- Sana Ai Anchor | Ai Anchor Sana कौन है | AI का मतलब क्या होता है
- Amavasya kab hai | अमावस्या कब है 2023 | अमावस्या क्या है
- हाइट बढ़ाने के तरीके, Hight Badhane Ke Upay,आज से ही करें शुरु
- पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं | Petrol Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
- Simple Mehndi Design New | सिंपल मेहंदी डिजाइन न्यू देखें


What is AI Anchor Sana in Hindi
एआई एंकर सना एक प्रकार का Artificial intelligence Computer Robot है Ai Sana आज तक टीवी Tv न्यूज़ चैनल पर भारत की पहली एआई न्यूज़ एंकर है। 2023 न्यूज़ इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक वर्ष है। AI Anchor Sana एक रोबोट है जो हुबहू महिला न्यूज़ एंकर की तरह दिखती है। और आज तक टीवी न्यूज़ चैनल पर न्यूज़ पड़ती है AI Anchor Sana इस तरह से Devolep किया गया है कि उसे Text का इस्तेमाल करके वीडियो Bot के रूप में दिखाया जाएगा. AI Anchor Sana के अंदर सभी तरह के बातों को अपने से समझ कर उसका सही जवाब देने का Intelligence Devolep किया गया है। आपने robot 2 मूवी देखी होगी तो आपको सना रोबोट तो याद होगा उसके जैसे ही सना न्यूज़ पढ़ने का काम करेगी जो आपको आज तक टीवी Tv न्यूज़ चैनल पर देखने को मिलेगा।
AI Anchor Sana कब डेब्यू करने वाली है।
एआई साना आज तक टीवी न्यूज़ चैनल पर रवीश कुमार किशोर ब्लैक एंड वाइट शो में डेब्यू कर कर चुकी है और बहुत जल्द ही आपको सुधीर चौधरी के साथ अपने शो को होस्ट करेगी कुछ दिन पहले ही न्यूज़ चैनल इंडिया टुडे की वाइंस चेयरमैन कली पुरी ने इंडिया टुडे कांक्लेव 2023 के दौरान AI Anchor Sana को एक न्यूज़ एंकर के तौर पर लॉन्च किया गया है। एआई सना भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न्यूज़ एंकर बनी है। इसको से पहले भी चीन ने एआई बेस्ड न्यूज़ एंकर 2018 में लांच किया था लेकिन कोई खास सफल नहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें – Transgender Meaning In Hindi – ट्रांसजेंडर क्या होते हैं?
Read More :- सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट,ऑनलाइन पौधे कैसे मंगाए?
विश्व की पहली AI न्यूज़ एंकर कौन है (First AI Anchor In the World)
लोगों को लगता होगा कि साना विश्व की पहली एआई न्यूज़ एंकर है लेकिन ऐसा नहीं है इससे पहले चाइना ने साल 2018 में AI बेस्ड पर AI न्यूज़ एंकर पेश किया था चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी jinwa ने China world internet Confrance में AI न्यूज़ एंकर जेंग जाऊंग Bot Anchor को दुनिया को दिखलाया था लेकिन उस समय इसको कुछ खास तवज्जो नहीं दिया गया लेकिन जब से चैट जीबीटी ने रोला जमाया है तब से AI का महत्व काफी बढ़ने लगा है और Artificial intelligence बेस्ड रोबोट को साल 2023 में कंपनियों ने काफ़ी महत्व देने लगें हैं।
- Sana Ai Anchor | Ai Anchor Sana कौन है | AI का मतलब क्या होता है
- Amavasya kab hai | अमावस्या कब है 2023 | अमावस्या क्या है
- हाइट बढ़ाने के तरीके, Hight Badhane Ke Upay,आज से ही करें शुरु
- पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं | Petrol Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
- Simple Mehndi Design New | सिंपल मेहंदी डिजाइन न्यू देखें
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूं आपको Ai न्यूज़ एंकर सना कौन है के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप भी AI का मतलब क्या होता है जान गए होंगे और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद All THE BEST जय हिंद जय भारत
यह भी पढ़े –
- बागेश्वर धाम कहां है, बागेश्वर धाम कैसे जाएं
- चाँद धरती से कितना दूर है
- Who is the home minister of India
- प्रमुख पुस्तके और लेखक
- एलन मस्क की बायोग्राफी हिन्दी
- सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
- (D.El.Ed.) डीएलएड कोर्स क्या है?, D.El.Ed. कैसे करें?
- MPL full form | एमपीएल क्या है? | MPL संपूर्ण जानकारी
- Amavasya kab hai | अमावस्या कब है 2023 | अमावस्या क्या है
- ED full form in Hindi – ED का फुल फॉर्म क्या है? – ED के सभी जानकारी
One Comment