HealthYojana

What is Aabha card | आभा कार्ड क्या है?

Abha card

What is Aabha card | आभा कार्ड क्या है?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका nayiidea.com में आज हम इस पोस्ट में जानेंगे आभा कार्ड के बारे में Abha card आभा कार्ड क्या है और इसके क्या क्या फायदे हैं इन सभी सवालों के जवाब आप को सरल भाषा में समझाने वाला हूं और साथ ही साथ Abha card आभा कार्ड से रिलेटेड और भी बहुत सारे महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में जानेंगे तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें जिससे Abha card आभा कार्ड की जानकारी को लेकर आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो सके तो आइए जानते हैं सबसे पहले की Abha card आभा कार्ड क्या है,

आभा कार्ड क्या है?

What is Abha card आभा कार्ड क्या है?

सबसे पहले जानते हैं कि Abha card आभा कार्ड क्या है Abha card आभा कार्ड एक हेल्थ आईडी कार्ड है जो हर नागरिक को ABDM यानी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत उपलब्ध कराए जाने वाला कार्य है Abha आभा का फुल फॉर्म ABHA (Ayushman Bharat Health Account) है इस कार्ड में आपको 14 अंकों की एक यूनिक नंबर मिलता है जिसे ABHA ID या Ayushman Bharat Health Account आयुष्मान भारत का अकाउंट नंबर भी कहा जाता है, इस कार्ड में व्यक्ति के स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियों डिजिटल तरह से उपलब्ध रहते हैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन 2022 के तहत सभी पात्रता रखने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी डिजिटल माध्यम से रिकॉर्ड किए जाएंगे जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डिजिटल माध्यम से सेव रहेगी हालांकि के सभी जानकारी नागरिकों के सहमति से ही रिकॉर्ड की जाएगी लाभार्थियों को 14 अंकों की हेल्थ आईडी प्रदान की जाएगी यह एक तरह से उनके Helth Account की तरह ही काम करेगी जिसे मोबाइल ऐप के जरिए भी देखा जा सकेगा और इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब सभी पुराने मेडिकल हिस्ट्री और रिपोर्ट डिजिटल माध्यम में संग्रहित रहेगी और उन्हें कभी भी एक्सेस किया जा सकेगा लोगों को अब सालों पुराने रिपोर्ट आदि सहेजने की आवश्यकता नहीं है रिपोर्ट साथ ही यदि यह रिपोर्ट रशीद पेपर वर्क कहीं खो भी जाते हैं तो उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा दूसरे शब्दों में यदि कहे तो इसका उद्देश्य आधुनिक डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली को स्थापित करना है इस मिशन के अंतर्गत भारत में जितने भी अस्पताल क्लीनिक प्रयोगशाला इमेजिंग केंद्र फार्मेसी इत्यादि स्थित है उन सभी को पंजीकृत करने का काम किया जाएगा इससे सभी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को देश के डिजिटल स्वास्थ्य प्राकृतिक तंत्र से जोड़ा जाएगा तो दोस्तों यहां तक आप जान गए होंगे कि Abha card आभा कार्ड क्या है, और इसे बनाने का क्या उद्देश्य है,

Abha card आभा कार्ड के लाभ एवं विशेषताएं

आगे जानते हैं Abha card आभा कार्ड के लाभ और विशेषताएं दोस्तों इस मिशन के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे और साथ ही मरीज के स्वास्थ्य संबंधी सेवा प्रदाताओं के संबंध में भी सटीक जानकारी उपलब्ध रहेगी जैसे कि बहुत बार देखने में आता है कि मरीज अपने पुराने रिपोर्ट और जांच आदि संबंधित जानकारियों का ब्यौरा खो देते हैं या भूल जाते हैं ऐसे में उनके समस्याओं के बारे में समझने के लिए कई बार चेक होता है कि उनकी पूरी रिपोर्ट मेडिकल हिस्ट्री भी होनी चाहिए और यह उपलब्ध ना होने से दिक्कत आ सकती है इस स्थिति में डिजिटल माध्यम में रखे गए रिपोर्ट बहुत काम आएंगे व्यक्ति कभी भी कहीं भी इन रिपोर्ट्स को देख सकता है और एक्सेस कर सकता है जिससे उनका इलाज करने वाले डॉक्टर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बेहतर इलाज के लिए सुविधाजनक रहेगा साथ ही इसका एक और फायदा यह भी है कि बिना मरीज के सहमति से रिपोर्ट देखना संभव नहीं हो सकता जिससे मरीज को निजीता का भी अधिकार मिलेगा जानकारी प्राप्त करने के लिए किलनिक या हॉस्पिटल को आधार कार्ड या फिर ओटीपी OTP की आवश्यकता होगी जिसे व्यक्ति की सहमति पर ही देखा जा सकेगा Abha card आभा कार्ड में व्यक्ति का ब्लड ग्रुप समस्या दवाई रिपोर्ट तथा डॉक्टर से संबंधी अन्य जानकारियां दर्ज की जाएगी और आवश्यकता होने पर उपलब्ध होगी, दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गई होगी Abha card आभा कार्ड क्या है और इसके क्या क्या फायदे हैं और अगर आप अपने खुद के आभा कार्ड बनाना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से आप अपने मोबाईल से खुद या किसी कैफे में जाकर बनवा सकते हैं

Abha card आभा कार्ड पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Abha card आभा कार्ड पंजीकरण के लिए मुख्य रूप से आप दो तरीको से आवेदन कर सकते है 1 आधार कार्ड या 2 ड्राइविंग लाइसेंस इन दो माध्यम से अब Abha card आभा कार्ड के लिए online आवेदन कर सकते हैं तो आइये जानते हैं दोनों माध्यमों को संक्षेप में

आभा कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

1, आधार कार्ड के माध्यम से

आप अपने आधार कार्ड के नंबर का उपयोग कर के Abha card आभा कार्ड पंजीकरण करने के लिए https://healthid.ndhm.gov.in/register उपयोग कर सकते हैं लेकिन शर्त यह है की आपका आधार आपके मोबाईल नंबर से जुड़े होने चाहिए क्योकि मोबाईल पर एक OTP जेनरेट होगी जो की प्रमाणित के लिए आवश्यक है यदि आपका मोबाईल नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है तो आप Abha card आभा कार्ड के लिए इस माध्यम से पंजीकरण के लिए अधिकार नहीं है मोबाईल लिंक नहीं है तो आप ABDM से सहभागी सुविधा सहायता प्राप्त कर सकते हैं|

2, ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से

यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है और आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग करते हैं तो आपको केवल ABDM पोर्टल से पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी उसके बाद आपको अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए अपने ड्राइविंग लाइसेंस को पास के ABDM भाग लेने वाली सुविधा में ले जाना पड़ेगा एक बार यह सब पूरा हो जाने पर आपका Abha card आभा कार्ड आईडी जनरेट हो जायेगा|

Abha card आभा पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Abha card आभा कार्ड पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन करने के लिए आमतौर पर किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आपको अपनी Abha card आभा कार्ड आईडी बनाने के लिए निम्नलिखित जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता हो सकती है

✦ आधार कार्ड

✦ ड्राइविंग लाइसेंस

✦ मोबाईल नंबर

✦ पैन नंबर

दोस्तों आज के इस पोस्ट में बस इतना ही पोस्ट अगर अच्छी लगी हो या Abha card आभा कार्ड से रिलेटेड और भी अगर सवाल आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके बताएं आपकी कमेंट का जवाब देना हमारी प्राथमिकता होगी साथ ही इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि लोगों को Abha card आभा कार्ड के बारे में पूरी जानकारी मिल सके, all the best जय हिंद जय भारत
Read more –Nayiidea.Com

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button