Business IdeaEarn Money

12 महीने चलने वाले बिजनेस, सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

12 महीने चलने वाले बिजनेस, सबसे ज्यादा चलने वाला 5 बिजनेस,सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?,12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?,इंडिया में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?,सबसे अच्छा छोटा बिजनेस कौन सा है?,साल के 12 महीने और दिन के 365 दिन चलने वाला बिजनेस,दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना,घर से चलने वाला बिजनेस,गांव देहात में चलने वाला बिजनेस,शहर में चलने वाला बिजनेस,गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस,365 दिन चलने वाला बिजनेस

12 महीने चलने वाले बिजनेस, (Barah Mahine Chalne Wala Business) 

Hello दोस्तों स्वागत है आपका Nayiidea.com में दोस्तों आज हम 12 महीने चलने वाले बिजनेस के बारे में जानेंगे जो आपको साल भर प्रॉफिट कमा कर दे सकते हैं 12 महीने तक इस बिजनेस का डिमांड होने वाला है आपके लिए अच्छी खासी कमाई का जरिया हो सकता है और इन सभी बिजनेस से अच्छी मुनाफा कमा सकते हैं।

1, General Store (किराना दुकान) बिज़नेस

General Store: जो सबसे पहले आता है जनरल स्टोर किराना दुकान भी करते हैं अगर आप ऐसे बिजनेस की तलाश में है जो आपको 12 महीने प्रॉफिट दे सके और 12 महीने इसकी डिमांड रहे और अच्छी खासी कमाई दे सके तो आपको यहां पर जनरल स्टोर खोल सकते हैं जिसे हम आम भाषा में किराना दुकान कहते हैं आज के समय में इंसान कुछ खरीदे या ना खरीदे लेकिन खाने पीने की सामान 12 महीने जरूरत रहता है और लोग इसे खरीदते हैं

तो ऐसे में आपका जनरल स्टोर काफी अच्छा चलने वाला है यदि जनरल स्टोर में इन्वेस्टमेंट की बात करें तो एक अच्छी खासी जनरल स्टोर ओपन करने के लिए तो आपको एक से डेढ़ लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जिसमें आप सभी घरेलू उपयोग की सामान रख सकते हैं इसमें खास बात यह है कि इसमें अलग से आपको इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की कोई जरूरत नहीं है जनरल स्टोर आप अपने घर से ही ओपन कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं जो आपको 12 महीने तक मुनाफा दे सकती है।

Read More :- गाँव में चलने वाले एक से बढ़कर एक बिज़नेस

2, Beauty Parlour (ब्यूटी पार्लर) बिज़नेस

Beauty Parlour : दोस्त दूसरे नंबर पर आ जाता है ब्यूटी पार्लर का बिजनेस तो यहां पर आप ब्यूटी पार्लर का भी बिजनेस कर सकते हैं जो आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस में से है हमेशा कोई ना कोई त्योहार आता रहता है शादी विवाह और भी कई प्रकार के त्योहारों में महिलाओं को सजने एवं सवरने का बहुत ज्यादा शौक रहता है तो जो घर की महिलाएं होती है वह ब्यूटी पार्लर में जाती हैं

शादी विवाह या कोई भी अन्य प्रकार के फंक्शन में महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाती है और 12 महीने सजती सवर्ती रहती है जिससे ब्यूटी पार्लर 12 महीने चलते रहते हैं लेकिन यहां और आपको ब्यूटी पार्लर खोलना है तो आपको कम से कम 6 महीने का ब्यूटीशियन कोर्स करना होगा। इसके बाद ही आप ब्यूटी पार्लर ओपन कर सकती ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा। अगर आप ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं तो इसमें इन्वेस्टमेंट की जरूरत आपको लगभग 70 से ₹80000 लग सकते हैं

वहीं अगर इसमें प्रॉफिट की बात की जाए तो ब्यूटी पार्लर में प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा होता है वह आपके पार्लर पर डिपेंड करता है कि आप अपने कस्टमर को कितने ज्यादा संतुष्ट करते हो इसके अलावा आपका ब्यूटी पार्लर का लोकेशन भी निर्भर करता है कि आप कितना कमाई कर सकते हो अगर आपके ब्यूटी पार्लर का लोकेशन सही जगह पर है तो इसमें आपको काफी ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है और आप ब्यूटी पार्लर से 12 महीने काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Read More :- Top10 Small Manufacturing Business

3, Gym / Yoga (योगा क्लासेस) बिज़नेस

Gym / Yoga : अब हम तीसरे नंबर के बिजनेस के बारे में जानते हैं वह है जिम या योगा क्लासेस आज देश में बहुत सारे लोग अपने हेल्थ को लेकर परेशान रहते हैं और सोचते हैं कि क्या करें कि हमारे हेल्थ अच्छे रहेंगे और हेल्थ को लेकर काफी लोग सीरियस रहते हैं ऐसे में लोग योगा क्लासेस जॉइन करते हैं और ज्यादा लोग जिम भी ज्वाइन करते हैं

अगर आप जिम का बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो ऐसे में आपके पास बहुत अच्छा खासा मौका है 12 महीनों तक कमाई करने का यहां पर ठंडी गर्मी या बरसात कोई भी सीजन हो अगर आप जिनका बिजनेस करते हो तो जिम में हमेशा भीड़ लगी रहती है तो इससे आपको समझ में आ जाएगा कि जो जिम का डिमांड है 12 महीने तक रहता है

जिम योगा क्लासेस ओपन करने के लिए की लागत की बात की जाए तो यहां पर आपको मशीन और ट्रेनर और बेसिक जरूरत को लेकर पूरा 8 से 1000000 रुपए इन्वेस्टमेंट करने पड़ सकते हैं जिससे आपका जिम या योगा क्लासेस ओपन हो सके अगर जिम या योगा क्लासेस में प्रॉफिट की बात की जाए तो यहां पर जिम को स्टार्ट करने के 1 महीने में आप लगभग 40 से 50000 प्रति महीने कमाई कर सकते हैं अगर आप भी 12 महीने चलने वाले बिजनेस की तलाश में हैं तो Gym या Yoga बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है जिसमें आप की अच्छी खासी कमाई हो सके।

Read More :- (D.El.Ed.) डीएलएड कोर्स क्या है?

4, Mobail Repairing (मोबाइल रिपेयरिंग) बिज़नेस

Mobail Repairing : इसके बाद हम बात करने वाले मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस के बारे में जो 12 महीने चलने वाले बिजनेस में से एक है अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस स्टार्ट करते हो तो यहां पर आज के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है ऐसे में जितने ज्यादा मोबाइल बिकते हैं उतनी ही ज्यादा मोबाइल खराब भी होते हैं

ऐसे में अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस स्टार्ट करते हो तो यहां पर मार्केट में आपको बहुत मोबाइल रिपेयरिंग काम मिलेंगे जिसमें आप मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस से एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हो तो मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस स्टार्ट करने का यह सुनहरा अवसर है

जिसमें अगर आपकी मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस स्टार्ट करने के लिए इन्वेस्टमेंट की बात करें तो यहां पर आपको 100000 के इन्वेस्टमेंट में इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो अगर मोबाइल रिपेयरिंग मे प्रॉफिट की बात करें तो प्रति महीने लगभग 15 से 20000 प्रॉफिट होने वाला है जिससे आप कम इन्वेस्टमेंट में 12 महीने चलने वाला बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छी खासी 12 महीने कमाई कर सकते हैं।

5, Tea and Coffee (चाय व काफी शॉप) बिज़नेस

दोस्तों आज के समय में भारत का हर व्यक्ति चाय और काफी को पीना काफी ज्यादा पसंद करता है । आज के समय में ज्यादा टेंशन में होते हैं तो लोग रिलेक्स होने के लिए चाय और काफी का सहारा लेते है और अपने टेंशन थकान को चाय और काफी पि कर दूर करने का कोशिश करते हैं। चाय और काफी का डिमांड हर जगह पर रहती है और भारत में चाय और काफी पिने वालो की संख्या भी बहुत ज्यादा है। आप अगर बारह महीने चलने वाले बिज़नेस के बारे में सोच रहे है तो चाय और काफी का बिज़नेस एक कम बजट का बिज़नेस है।

इस बिज़नेस को आप कही पर भी चालू कर सकते है चाहे वह गाँव हो या शहर हो कही भी चाय और काफी का डिमांड है। चाय के बिज़नेस के लिए आपको दूध, चीनी, गैस और तीन चार बर्तन जैसी चीज़ों की जरुरत पड़ेगी। चाय और काफी का बिज़नेस में खाश बात यह है की आप 1000 रूपये निवेश कर के दिन के 1000 से 1500 रूपये तक कमा सकते है।

यह बिज़नेस छोटी जगह से भी शुरू किया जा सकता है। इसके अलावे आप शादी या अन्य पार्टी में भी बुकिंग ले सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं धीरे-धीरे आप चाय और कॉफ़ी के साथ, समोसे और पकौड़े भी रख सकते है। चाय और काफी का बिज़नेस से आप कम इन्वेस्टमेंट में साल महीने चलने वाला बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छी खासी 12 महीने कमाई कर सकते हैं।

12 महीने चलने वाले बिजनेस

तो दोस्तों यह थी 12 महीने चलने वाला 5 बिजनेस जो आपको बारह महीने चलने वाला है और सबसे अच्छी बात यह है की इन सभी बिजनेस को आप कम इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं चाहे आप गांव में हों या शहर में यह बिजनेस आप कहीं भी स्टार्ट कर सकते हैं और यह सभी बिजनेस से आप साल भर कमाई कर सकते हैं

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको बारह महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर यह पोस्टअच्छा लगा होगा और यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप भी 12 महीने चलने वाला टॉप बिजनेस के बारे में  जान गए होंगे और भी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद All THE BEST जय हिंद जय भारत

यह भी पढ़े – 

5g launch in india | what is 5g technology

How to Link Mobile Number To Aadhar Card Online

Elon musk biography in hindi

Top 10 Superhit South Indian Movies

Gandhi Jayanti 2022 | Mahatma Gandhi biography

:- JSSC या JPSC के तैयारी के लिए यहाँ जाएँ -:

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button